उत्तरकाशी के गोस्वामी गणेशदत्त सरस्वती विद्या मन्दिर में हंगामा , बीजेपी के पदाधिकारी ज्वाइनिंग लेटर के साथ लाये नया प्रिंसिपल
वीरेन्द्र नेगी उत्तरकाशी
उत्तरकाशी --उत्तरकाशी के गोस्वामी गणेशदत्त सरस्वती विद्या मन्दिर में तब हंगामा हो गया जब बीजेपी के पदाधिकारी जॉइनिंग लैटर के साथ एक नए प्रिंसिपल को ले आये। विवाद में बीजेपी पदाधिकारी नेताओ और स्कूल स्टाफ के बीच तू तू में के बीच स्कूली बच्चे भी अपना आक्रोश क्लासरूम से दिखाते दिखे। आप देख सकते किस कदर बीजेपी के नेता स्कूल स्टाफ के बीच तनाव पूर्ण माहौल बना हुआ रहा। इस बीच पुलिस मामले को शांत कराती दिखी।बीजेपी नेता हरीश डंगवाल प्रबंधन समिति के सदस्य भी है । ज्यादा विवाद बढ़ता देख प्रसासन और पुलिस को बीच मे आना पड़ा। इस दौरान दिन भर विद्यालय में तनावपूर्ण माहौल बना रहा। बीजेपी नेताओ की स्कूल में ज्यादा दिलचस्पी के कारण कांग्रेस के नगरपालिका अध्यक्ष भी आ पहुँचे और विद्यालय के साथ खड़े होकर भाजपा सरकार शासन प्रसासन को चेताते नजर आए। दरअसल विद्यालय स्टाफ का आरोप है कि इस बार जो नई विद्यालय प्रबंधन समिति जो आयी वह गुपचुप तरीके से फर्जी रूप से आई है जो गोस्वामी गणेश दत्त विद्यालय को विद्याभारती में समलित कराना चाहती है। साथ विद्यालय के नाम जमा 20करोड़ रुपए को भी ठिकाने लगाना चाहती है। वंही विद्यालय आज जिस तरह से विद्यालय में तनावपूर्ण माहौल रहा उससे विधायर्थियो के परिजनों में भी नाराजगी देखी गयी। भाजपा के पदाधिकारियों का विद्यालय में बढ़ता दबाव से कांग्रेस भी विद्यालय स्कूल स्टाफ की तरफ से आंदोलन की चेतावनी दे रही है। प्रसासन इसमें बैठक के साथ वार्ता कर जांच की बात कर रहा है।
वंही दूसरी और नए प्रिंसिपल बनकर जो विद्यालय में आये थे उनसे पूछा गया तो भी मीडिया में बोलने से बचते फिरे। दरअसल गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्यामंदिर अपने शिक्षा और स्कूल स्टाफ की मेहनत के लिए जाना जाता है। लेकिन पिछले 6माह में जिस तरह से तनावपूर्ण माहौल विद्यालय में बना है उससे छात्र छात्राओं की पढ़ाई में भी गिरावट नजर आ रही है जिससे आक्रोश परिजन से लेकर कांग्रेस में दिख रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें