उत्तरकाशी विकास भवन लदाड़ी में बॉलीबाल प्रतियोगिता में गंगोत्री पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण बतौर मुख्य अतिथि हुये शामिल
रिपोर्ट.. वीरेंद्र नेगी उत्तरकाशी
उत्तरकाशी विकास भवन लदाड़ी उत्तरकाशी में बॉलीबाल समिति लदाड़ी द्वारा आयोजित "प्रथम ओपन बॉलीबॉल प्रतियोगिता 2019" के समापन अवसर पर पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल_सजवाण बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
प्रतियोगिता में स्थानीय युवाओं के साथ विभिन्न विभागों के कर्मचारियों एवं अनेक जनपदों की टीमों द्वारा बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया। कुल 16 टीमों के बीच खेली गयी इस प्रतियोगिता में लदाड़ी बॉलीबाल क्लब और केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी की टीम फाइनल में पहुंची, दोनों टीमों के बीच खेले गये फाइनल मैच में केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी का दबदबा रहा, केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी की टीम ने लगातार सेटों में लदाड़ी बॉलीबाल क्लब टीम को 25-18, 25-23, और 25-21 से मात देकर फाइनल पर कब्जा किया। फाइनल जीतने पर केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी की टीम को पूर्व विधायक सजवाण के हाथों ट्राफी प्रदान की गयी। इस अवसर पर पूर्व विधायक सजवाण ने खिलाड़ियों और मौजूद दर्शकों को संबोधित कर कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से जनपद के प्रतिभावान खिलाड़ीयों को अपने खेल को निखारने का बेहतर मौका मिलता है, साथ ही विभिन्न उत्कृष्ट खिलाड़ियों के साथ खेलने से कड़ी प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बड़े स्तर के लिये अपने आप को तैयार करने का भी शानदार मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं नौजवान युवाओं को उत्कृष्ट खेलों से जोड़कर नशा एवं अन्य प्रवृतियों से दूर करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी भी बतौर अतिथि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नगरपालिका परिषद बाड़ाहाट से वार्ड 09, लदाडी के सभाषद बुद्धि सिंह राणा, वार्ड 08, जोशियाड़ा के सभाषद
अजीत गुसाईं, समिति के अध्यक्ष उदयवीर रावत, सचिव राजाराम भट्ट, कोषाध्यक्ष मनोज परमार, उपाध्यक्ष सकल रमोला/ अर्जुन गुसाईं, संरक्षक गोविंद पंवार/ कल्याण सिंह, निर्णायक शिवरतन रावत,उमेश बहुगुणा,शूरवीर सिंह पडियार सहित मुरारी राणा, शिवराज, मनोज पैन्यूली, अम्बिका नौटियाल, राकेश नौटियाल, धर्मेंद्र गुसाईं, गोपाल, शुभम, कृष्णपाल, विनोद, दीपक, पंकज, रजनीश, अंकित, विश्वनाथ आदि दोनों टीमों के खिलाड़ियों सहित अनेक उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें