उत्तराखण्ड जन एकता पार्टी की पहली आम बैठक ऋषिकेश में हुई आयोजित , क्षेत्रीय मुद्दों पर हुई चर्चा
रिपोर्टः ज्योति डोभाल
ऋषिकेश : आज दिनांक 29/12/19 को उत्तरााखण्ड जन एकता पार्टी की पहली आम बैठक chiddarwala ऋषिकेश विधानसभा में आहूत कि गई जिसमें उत्तराखंड जन एकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै और कई क्षेत्रीय लोग मोजूद थे जिसमे केद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै ने क्षेत्रीय मुद्दों को जनता के सामने रखा और कई अहम मुद्दों पर जैसे मूल निवास का मुद्दा उसको लागू करने की बात और नौकरशाी का ब्रेन चाइल्ड बताया. दिनेश धनै द्वारा यह भी बताया गया कि मुद्दे अब 10 जनपथ और नागपुर से नहीं चलेंगे हमारे पहाड़ों से विधान सभा आयेंगे और और क्षेत्रीय मुद्दों पर ही कार्य किया जायेगा। जल जंगल जमीन रोजगार स्वास्थ्य शिक्षा और कई अहम कार्यों पर कार्य करने की जरूरत है जिसको कोई उठाता ही नहीं जिसके कारण पहाड़ों से पलायन हो रहा है जिसके कारण हमारे राज्य के लोग दूसरे राज्यो में जाने को मजबूर है। इस बैठक में मोहन सिंह रावत, कनक धनै, नरेंद्र गुसाईं, जतिन पुंडीर, सचिन गुसाईं, बॉबी रागड, दीपक रागड सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
Ye jaruri h
जवाब देंहटाएंUttrakhand mein ujp ki jarurat hai
जवाब देंहटाएं