संदेश

जनवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्वरोजगार सृजन हेतु सात दिवसीय कुकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ

चित्र
रिपोर्ट : भगवान सिंह स्वरोजगार सृजन कर आत्मनिर्भर बनाने हेतु सात दिवसीय कुकिंग प्रक्षिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ  ।  पौड़ी  :   कम्युनिटी टूरिज्म को बढ़ावा देना है मुख्य उद्देश्य - धीरज गर्ब्याल । सतपुली में मत्स्य विभाग पौडी द्वारा आयोजित सतपुली मत्स्य प्रक्षेत्र में मत्स्य / होम स्टे गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु स्थानीय महिला समूहों में स्वरोजगार सृजन कर आत्मनिर्भर बनाने हेतु सात दिवसीय कुकिंग प्रक्षिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी पौडी धीरज गर्ब्याल ने किया व साथ ही पर्यटन विभाग से बन रहे हट्स का भी अवलोकन किया । इस अवसर पर महिला समूह व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी पौड़ी धीराज गर्ब्याल ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य कम्युनिटी टूरिज्म को बढ़ावा देना है जिस प्रकार खिर्सू में बने बासा स्टे होम से क्षेत्रीय ग्रामीण पर्यटकों से आपनी आय अर्जित कर रहे है उसी प्रकार यहाँ के ग्रामीणों की आय में इजाफा हो सके । माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रयास से सतपुली क्षेत्र को पर्यटन से जोड़ने के लिए इस प्रोजेक्ट को भी तेरह डे

सनातन धर्म की रक्षा हेतु देश के तीनो शंकराचार्य को अपने व शिष्यों के खून से लिखा पत्र

चित्र
सनातन धर्म की रक्षा के लिये एक सन्यासी ने सर्वोच्च हिन्दू धर्मगुरुओ को अपने और अपने शिष्यों के रक्त से देश के तीनों शंकराचार्य को लिखा पत्र स्थान - हरिद्वार भूमा निकेतन रिपोर्टर - बलदेव चन्द्र भट्ट   सनातन धर्म और भारत राष्ट्र की अभूतपूर्व दुर्गति पर सनातन धर्म के धर्मचार्यो की उदासीनता से खिन्न होकर आज भूमा निकेतन में चल रहे माँ बगलामुखी महायज्ञ स्थल से यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी ने सनातन धर्म के सर्वोच्च धर्माचार्यो को अपने और अपने शिष्यों के रक्त से पत्र लिखकर सनातन धर्म और सनातन धर्म के मानने वालों की रक्षा करने का अनुरोध किया। यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज ने ये पत्र सभी पीठो के जगद्गुरु शंकराचार्यो,अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष,सभी अखाड़ो के आचार्य महामंडलेश्वरों और अखाड़ो के पदाधिकारियों को लिखे। धर्माचार्यो को लिखे रक्त पत्र की आवश्यकता के विषय मे बताते हुए यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा की देश में इस्लामिक जिहादियो के हौसले इतने बढ़ चुके हैं की वो खुलेआम देश को बर्बाद करने की धमकी दे रहे हैं।उनको हर तरफ से मदद मिल रही है। उनकी योजनाये बहुत विनाशकारी हैं।वो संगठि

पौड़ी की राखी रावत को दिल्ली में वीरता पुरूस्कार मिलने पर परिजनों में खुशी की लहर

चित्र
रिपोर्ट  : भगवान सिंह पौड़ी गढ़वाल              पौड़ी जनपद की बीरोंखाल क्षेत्र की वीर बालिका राखी रावत को दिल्ली में वीरता पुरुस्कार मिलने पर खुशी का माहौल है ၊ गुलदार से भिड़कर अपने भाई की जान बचाने वाली राखी रावत को वीरता पुरुष्कार मिलने पर कांग्रेस ने भी खुशी जाहिर की है वहीं राखी रावत की वीरता की आवाज को दिल्ली पहुचाने वाले और गुलदार के हमले में जख्मी हुए राखी का इलाज दिल्ली में हो इसकी आवाज जोरो से उठाने वाले समाजसेवी कवींद्र इस्तवाल ने भी राखी को बधाई दी है और उसके हौसलो की हौसला अवजाहि की कवींद्र ने कहा कि पहाड़ की मात्र शक्ति और बालिकाओ हर परिस्थिति का डट कर सामना करती है और राखी रावत ने भाई के हाथ मे राखी की कलाई बांध कर उस फर्ज को भी निभाया है वीरता पुरुष्कार से सम्मानित होने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने राखी और उसके परिवार को बधाई दी है वहीं राखी का परिवार भी राखी को वीरता पुरुष्कार मिलने से काफी खुश है।

जिलाधिकारी ने बेरोजगारों को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ने के आरसेटी को दिये दिशा निर्देश

चित्र
रिपोर्ट : वीरेन्द्र सिंह नेगी उत्तरकाशी  : जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) की समीक्षा बैठक लेते हुए अधिक से अधिक बेरोजगारों को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ने के निर्देश निदेशक आरसेटी को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि आरसेटी के द्वारा जिन महिलाओं को टेलर्स का प्रशिक्षण दिया गया है उन महिलाओं का समूह बनाकर टेलर्स के रूप में एक ब्रांड विकासित कर आगे लाने का कार्य किया जाए। ताकि महिलाएं सामूहिक रूप से अपनी आर्थिकी मजबूत कर सके। जिलाधिकारी ने कहा कि मथानियां मिर्च की देश भर में बहुत मांग होती है। इस हेतु जनपद में भी मथानियां मिर्च के उत्पादन की अपार सम्भावनाएं हैं तथा मौसम मथानियां मिर्च उगाने के अनुकूल है। जिलाधिकारी ने मथानियां मिर्च की पौध अथवा बीज को जनपद में आयात करने के निर्देश निदेशक आरसेटी को दिए। ताकि जनपद के अधिक से अधिक किसान इसका उत्पादन कर लाभान्वित हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि मथानियां मिर्च देखने में लंबी होती है और अधिक तिखी न होने के कारण इसका अचार भी बनाया जाता है। प्रत्येक घरों में यह मिर्च दिनचर्या के रूप में भोजन आदि के साथ ही

पुलिस उपाधीक्षक कमल सिंह पंवार ने थाना मनेरी का किया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

चित्र
रिपोर्ट : वीरेन्द्र सिंह नेगी उत्तरकाशी : आज  कमल सिंह पंवार, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा थाना मनेरी का *अर्द्धवार्षिक निरीक्षण* किया गया। निरीक्षण में सर्वप्रथम सी0ओ0 द्वारा कोतवाली परिसर की साफ सफाई का जायजा लेने के उपरांत थाने पर समस्त अभिलेखों का गहनता से अवलोकन किया गया। साथ ही शस्त्रागार हवालात,मालखाना व थाना मैस का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान सी0ओ0  द्वारा थाने पर नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों से शस्त्र व आपदा उपकरणों के संचालन का भी निरीक्षण किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनेरी को आपदा उपकरणों को 24 घण्टे तैयारी की हालत में रखने के निर्देश दिए गए। ताकि किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में उन्हें तुरंत प्रयोग में लाया जा सके। साथ ही अभिलेखों के रख - रखाव के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए।

नशे से होने वाले दुष्प्रभावों एवं बच्चों को नशे से बचाने को जिलाधिकारी ने ली बैठक

चित्र
उत्तरकाशी  रिपोर्ट.. वीरेंद्र सिंह नेगी  नशे से होने वाले दूष्प्रभावां एवं बच्चों को नशे से बचाने को लेकर जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने संबंधित अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। जिलाधिकारी ने कहा कि नशे से होने वाले दूष्प्रभावां के बारे में जन जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही बहुउदेशीय शिवरों आदि में भी नशे के दूष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी आमजन को देना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी व पुलिस अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत समय-समय पर विशेष छापेमारी अभियान चलायें ताकि जनपद में कोई भी युवा नशे की ओर न बढ़ सके। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति नशे की हालात में कहीं पर भी मिलें तो उसे तत्काल जिला चिकित्सालय में स्थापित नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती कराना सुनिश्चित करें, ताकि व्यक्ति का समय से उपचार किया जा सके। बैठक में पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट,सीएमओ डा.डीपी जोशी,उप जिलाधिकारी देवेन्द्र नेगी, आकाश जोशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

चारधाम यात्रा को लेकर जिलाधिकारी आशीष चौहान ने ली बैठक

चित्र
रिपोर्ट.. वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी  : आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने यात्रा से जुड़े अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। जिला सभागार में बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि चारधाम यात्रा पड़ाव में यात्रियों के लिए सभी आवश्यक मूलभूत सुविधा अभी से जुटायी जाय। ताकि यात्रा सीजन में किसी भी यात्री को कोई असुविधा उत्पन्न न हो सके। जिलाधिकारी ने सड़क महकमें के अधिकारियों को जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा सीजन से पूर्व सड़क को गड्डा मुक्त व डामरीकरण कार्य करने के साथ ही पर्याप्त क्रेश बेरियर,साइनबोर्ड,पैराफिट आदि लगाना सुनिश्चित किया जाए। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर संक्रिण स्थानों पर मानक के अनुरूप सड़क चौड़ीकरण का कार्य पूर्व से ही कर लिया जाए। ताकि यात्रा के दौरान कोई असुविधा अथवा वाहनों की जाम की स्थिति पैदा न हो सके। उन्होंने कहा कि भारी वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी पहले से सुनिश्चित की जाए इस हेतु जिलाधिकारी ने सोनगाड़ के पास डबरानी में पार्किंग बनाने के निर्देश दिए ताकि यात्रा सीजन में सड़क मार्ग पर अनावश्यक जाम न लग सके। जिल

डुण्डा की सुनीता नेगी बनी प्रधान संगठन की अध्यक्ष

चित्र
उत्तरकाशी  रिपोर्ट.. वीरेंद्र सिंह नेगी  सुनीता नेगी (वीरपुर डुंडा ) बनी  प्रधान संगठन की  अध्यक्ष  . कल  विकासखण्ड डुंडा मे  ग्राम प्रधान संग़ठन का चुनाव हुआ ၊ जिसमें पर्ची सिस्टम के जरिये  सर्व सम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया ၊  प्रधान संगठन के अध्यक्ष पद  पर सुनीता नेगी (वीरपुर) को सर्व सम्मति से चुना गया ၊  सचिव पद पर बबिता जोशी(मातली),उपाध्यक्ष के लिए राम मोहन उनियाल,माता प्रसाद,सीमा गोड बृज पाल, सह सचिव पद के लिए सरिता राणा कोषाध्यक्ष पद के लिए केशव अवस्ती मीडिया प्रभारी तनुजा चौहान को सर्व सम्मति से चुना गया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनीता नेगी ने बताया कि वे डुंडा विकासखण्ड में प्रधान संगठन को मजबूती प्रदान करेगी. और विकासखण्ड के सभी ग्राम प्रधानों के हको की लड़ाई को लड़ती रहेंगी।

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल नई टिहरी : महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज जिला कांग्रेस कार्यालय नई टिहरी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  को श्रद्धांजलि दी गई एवं एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रताप नगर के पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी  मौजूद रहे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 'महात्मा गांधी अमर रहे' एवं 'गांधी तेरा यह बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान' जैसे नारों के साथ राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य वक्ता  विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि राष्ट्रपिता को मारकर गोडसे को लगा कि वह गांधी की विचारधारा को खत्म कर देंगे लेकिन गांधी मात्र एक हाड मास का पुतला नहीं गांधी एक दर्शन है।एक ऐसी विचारधारा है जो आज भी करोड़ों लोगों के दिलों में जीवित है और गांधी कभी मर नहीं सकते। पूर्व जिला अध्यक्ष  सूरज राणा  ने कहा कि आज भी गांधी की विचारधारा को समाप्त करने के कुत्सित प्रयास किए जा रहे हैं किंतु हमें उस विचारधारा को जीवित रखते हुए आगे बढ़ना है। पूर्व राज्य मंत्री  प्रवीण भंडारी  ने कहा कि गांधी की विचारधारा को मारने के लिए वर्तमान की भाजपा सरक

स्वामी यति नरसिंहानन्द सरस्वती महाराज व उनके शिष्य कल सभी धर्माचार्यों को हिंदू धर्म की रक्षा हेतु अपने खून से लिखेंगे पत्र

चित्र
रिपोर्ट : बलदेव चन्द भट्ट  स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती जी महाराज व उनके शिष्य कल सभी धर्माचार्यों को हिंदू धर्म की रक्षा हेतु अपने रक्त से लिखेंगे पत्र

जौनसार बावर के त्यूनी तहसील के निनुस गांव की बेटी सुमन जोशी का चयन उत्तराखण्ड गोट टेलेंट के अगले राउंड के लिए

चित्र
रिपोर्ट : भगवान सिंह जौनसार बावर के त्युनी तहसील के निनुस गांव की बेटी सुमन जोशी का चयन उत्तराखंड गोट टेलेंट के अगले राउंड के लिए हुआ चयन जौनसार बावर की बेटी ने एक बार फिर किया अपने माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन , 26 जनवरी 2020 को आयोजित इंडियन क्लासिकल डांस में पार्टीसिपेट किया। जिसमें टेलेंट सिटी के एक राउंड में मिस्टर एन्ड मिस उत्तराखंड इंटरनेशनल, मिसिज उत्तराखंड इंटरनेशनल, और उत्तराखंड गोट टेलेंट 2020 के ऑडिशन ऑर्गनाइज किये गये जिसमें देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की, अल्मोड़ा सहित कही शहरों से पार्टिसिपेट जुटे। पार्टीसिपेट कर रही जौनसार बावर की बेटी ने भी कथक नृत्य से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया । पहले राउंड उत्तराखंड गाॅट टेलेंट में पार्टीसिपेट कर रही जौनसार बावर की बेटी डटी रही । जिनका सफलतापूर्वक दूसरे राउंड के लिए चयन हो गया है ।     जौनसार बावर के त्युनी तहसील के दुरस्त गांव निनुस गांव की बेटी के माता-पिता ने खुशी जाहिर की ,        तीन वर्ष से कथक की तैयारी कर रही सुमन जोशी अपने माता-पिता( श्रीमती कांता जोशी एंव श्री केवलराम जोशी) की दुसरी सन्तान हैं इनके अलावा दो औ

कर्णश्रम महोत्सव में जमकर थिरके वन मंत्री हरक सिंह रावत

चित्र
कर्णश्रम महोत्सव में जमकर थिरके वन मंत्री हरक सिंह रावत रिपोर्ट  : भगवान सिंह कोटद्वार                                     उत्तराखंड के वन मंत्री हरक सिंह रावत एक बार फिर ठुमके लगाते नजर आए,कोटद्वार कर्णश्रम महोत्सव में मंत्री जी का ठुमके लगाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।इससे पूर्व भी मंत्री नाचने, आंसू टपकाने व देवता आने के कई वीडियो वायरल हुए है। वन मंत्री हरक सिंह रावत की विधानसभा कोटद्वार में वसन्त पञ्चमी के अवसर पर कर्णाश्रम महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव के दौरान वन मंत्री हरक सिंह रावत लोक गायिका करिश्मा शाह के "अब लगालु मंडाण " गाने पर जमकर थिरके,मंत्री हरक सिंह रावत का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।इससे पूर्व में भी मंत्री जी का ठुमके वाला वीडियो भी वायरल हुए है।

ब्रेकिंग रुड़की: आदर्श नगर में अज्ञात बदमाशों ने बीजेपी नेता रामपाल कश्यप को मारी गोली

चित्र
रिपोर्ट : भगवान सिंह बिग ब्रेकिंग रुड़की रुड़की:- आदर्श नगर में बीजेपी नेता रामपाल कश्यप को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली बीजेपी नेता की गोली लगने की सूचना पर मौके पर sp देहात रुड़की सीओ समेत भारी पुलिस बल पहुंचा मौके पर, पुलिस घायल नेता को लेकर पहुँची निजी अस्पताल,  जहाँ डॉक्टरों ने घायल नेता को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर किया रैफर फरार बदमाशों की तलाश में सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस, सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में दिया अज्ञात बदमाशों ने घटना को अंजाम।

टिहरी के बौराड़ी क्षेत्र में टीएचडीसी के सहयोग से चल रहा योग शिविर के तीसरे दिन लोगों की रही भीड़

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल टिहरी : कृष्ण नारायण समिति द्वारा  टी. एच.डी.सी  के सहयोग से लगाए जा रहे योग आरोग्य एवं पर्यावरण शिविर (जिसका समय सांय  ०३:०० से ०४:०० बजे तक है) का तीसरा दिन भी सफल रहा। आज के दिन टिहरी के अलावा ऋषिकेश से आए हुए पर्यटकों ने भी हिस्सा लिया।  इन शिविरों में प्रतापनगर क्षेत्र के टिहरी डैम प्रभावित लोग मुख्य रूप से आ रहे हैं। कृष्ण नारायण समिति के अध्यक्ष आशीष जुयाल ने बताया कि लोग इस शिविर में भारी संख्या में पहुंच रहे हैं जो कि योग के प्रति लोगों की जागरूकता दर्शाता है ၊

पौड़ी में बर्फबारी में फंसी बारात , मशक्कत के बाद निकाली गई गाड़ियां

चित्र
रिपोर्ट : भगवान सिंह पौड़ी : उत्तराखंड में मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर सही साबित हुई है । जिसके चलते आज जहाँ कल देर श्याम से मैदानी क्षेत्रों में बारिश हो रही है तो वही तापमान गिरने के बाद अब पहाड़ी ऊँचाई वाले इलाके पौड़ी जनपद के बीरोंखाल, थालिसेंड, नौगाँवखाल    चौबटाखाल जैसे इलाको में बर्फबारी शुरु हो गयी है। बर्फबारी का आनन्द लेने के लिए पर्यटक पहुचने लगे है। जगह जगह पर गाड़ी रोककर गिरती बर्फ का आंनद ले रहे है। वही बारिश और बर्फबारी को देखते हुए पौड़ी जिलाधिकारी के आदेश पर आज सभी सरकारी व गैरसरकारी स्कूल तथा आंगनवाड़ी को बंद रखे गए है। वही एक  दिलचस्प वाकिया नौगाँवखाल के ग्राम मवाना से हरिजन बस्ती की बारात ने वन डे थलिशेंण जाना था। लेकिन ये बारात नौगाँवखाल चौबटाखाल के बीच महाविद्यालय के नीचे बुरी तरह से गाड़िया फस गई ।जिसके कारण गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।  जिसके बाद चौन्दकोट युवा संगठन के लड़के मसीहा बनकर यहा पहुचे और रास्ता हल्का खोलकर छोटे वाहन यहा से निकाले  और शासन की मदद की।हालांकि बर्फ के कारण ये बारात अब शायद रात तक थेलिशेंण पहुचेगी।  बर्फ बारी के कारण कही बारात यहा

मशरूम के दस दिन के सफल प्रशिक्षण के बाद वितरित किये गये प्रमाण पत्र

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल प्रतापनगर  : मशरुम के 10 दिन के सफल प्रशिक्षण के बाद प्रमाणपत्र वितरित किये गये ၊ मशरूम उत्पादन कर ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़नेे की दिशा में सामाजिक कार्यकर्ता तेजपाल बगियाल व दीपक बगियाल के द्वारा एक पहल की गई जिसमें कि उद्यान विभाग के सहयोग व आरसेटी टिहरी के माध्यम से 10 दिन से चली आ रही मशरूम के सफल प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र वितरित किये गए इसके लिए उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी टिहरी डी के तिवारी व आरसेटी निदेशक विक्रम चौहान  कोर्स समन्वयक राधा मशरूम ट्रेनर विपिन बडोनी का धन्यवाद किया उन्होंने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण पूरे प्रतापनगर में हर ग्राम पंचायत में दिया जाना चाहिए ၊

बाइक और कार की जबरदस्त भिड़ंत , बाइक सवार घायल

चित्र
रिपोर्ट : भगवान सिंह  देहरादून: बीती सोमवार शाम को एक बाइक सवार और एक कार की इतनी जोरदार भिड़ंत हुई कि बाइक सवार छटक कर गिर गया। ये मामला थाना मसूरी क्षेत्र अंतर्गत चौकी कोलूखेत से डेढ किलोमीटर नीचे देहरादून की तरफ हुआ था, जिसमें एक बाइक सवार व एक कार की भिड़ंत हो गई थी। बाइक सवार मसूरी से देहरादून की ओर आ रहा था,जबकि कार सवार देहरादून से मसूरी की तरफ जा रहा था। दुर्घटना में बाइक सवार अबुल पुत्र अकरम निवासी आईटी पार्क सोसाइटी, देहरादून मामूली रूप से घायल हुआ था, जिसे मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से दून हॉस्पिटल भिजवा दिया गया था। वहीं घायल के परिजनों को मौके से सूचना दे दी गई थी, जो अस्पताल पहुँच गए थे। दुर्घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे, दोनों पक्षों द्वारा उक्त संबंध में आपस में सुलह नामा कर लिया गया था ၊ थाने पर उक्त घटना के संबंध में किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई तहरीर या रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।

ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा नाबालिक लडकी को किया परिजनों के सुपुर्द

चित्र
रिपोर्ट : भगवान सिंह ऑपरेशन शिनाख्त/स्माईल टीम द्वितीय जनपद पौडी गढ़वाल द्वारा गुमशुदा एक नाबालिग लड़की पल्लवी उम्र 14 वर्ष को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया पौड़ी : जनपद पौड़ी गढ़वाल के ऑपरेशन शिनाख्त टीम नंबर-2 के उप निरीक्षक कृपाल सिंह मय कॉन्स्टेबल 455 cp अनिल कुमार सैनी व सहयोग कर्ता महिला कांस्टेबल 1249 रुचिता डोभाल के द्वारा एक नाबालिग लड़की पल्लवी उम्र 14 वर्ष सिडकुल चौकी से कुछ दूर अकेली परेशान हालात में बैठी थी। पुलिस टीम जब इस लड़की के पास पहुची और बातचित की गयी तो इसने अपना नाम पल्लवी पुत्री स्यामजी रस्तोगी निवासी गॉव कसता मतोली तहसील लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश माता का नाम संतोषी जो वर्तमान में किसी ऐसे स्थान पर जहाँ मकानों पर टीन पड़ी हुई है हरिद्वार में अपने मौसा सुरेश मौसी मीना के यहाँ पर रह रही थी। पौड़ी पुलिस टीम नंबर 2 द्वारा पूछने पर बालिका ने बताया कि में घर का रास्ता भूल गयी थी और मै अब अपने घर अपने माता पिता के पास उत्तर प्रदेश में जाना चाहती हूँ और रोने लगी बालिका को सिडकुल थाने लेकर आये इसकी मौसी और मौसा को बिना पते के इस भीड़ भाड़ में ढूंढ पाना बहुत ही

बौराड़ी में कृष्ण नारायण समिति द्वारा सिखाया जा रहा योग

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल टिहरी  : कृष्ण नारायण समिति द्वारा बौराड़ी में आयोजित योग शिविर में लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है ၊आज दिनांक २८.०१.२०२० को कृष्ण नारायण समिति द्वारा आयोजित शिविर का दूसरा दिन टीला साहिब गुरुद्वारा में संपन्न हुआ। आज के दिन कुछ सूक्ष्म प्राणायाम व सूक्ष्म व्यायाम के बारे में बताया गया। साथ ही पर्यावरण को शुद्ध व स्वच्छ रखने के बारे में भी चर्चा हुई। आज के दिन यहां पर बारिश होती रही पर बारिश के बाद भी काफी संख्या में लोग आये । कृष्ण नारायण समिति के अध्यक्ष आशीष जुयाल ने कहा कि  कृष्ण नारायण समिति के द्वारा योग शिविर लगाया गया है जिससे लोगों को फायदा भी मिल रहा है कहा कि आगे भी समिति योग शिविर लगाती रहेगी ၊

क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर भट्ट ने ली बीजेपी की सदस्यता

चित्र
रिपोर्ट : भगवान सिंह टिहरी  : जाखणीधार ब्लाॅक के अंतर्गत पट्टी ढुंग मंदार से क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर भट्ट ने सोमवार को क्षेत्रीय विधायक विजय सिंह पँवार, राज्यमंत्री रोशन लाल सेमवाल, ब्लाॅक प्रमुख, जिला पंचायत व जनप्रतिनिधियों की उपस्तिथि  में, अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की औपचारिक सदस्यता ग्रहण की।  देहरादून के डीएवी पीजी काॅलेज से अध्ययनरत पूर्व विवि प्रतिनिधि रहे, हाल ही में हुये पंचायत चुनाव में ढुंग मंदार क्षेत्र की हॉट सीट(सेमा/ढुंग) से बहुत बडे़ अंतर से क्षेत्र पंचायत पद पर जीत दर्ज करने वाले लोकप्रिय नेता प्रभाकर भट्ट ने पार्टी में सदस्यता लेने के बाद अपने संबोधन में कहा कि संगठन की  विचारधारा के साथ हमेशा खड़ा रहूँगा और साथ मिलकर भविष्य को नये आयाम देंगे। उन्होने यह भी कहा कि भाजपा के साथ क्षेत्र के सभी युवाओं को 2022 तक जोड़ने का लक्ष्य है। ढुंग मंदार के सेमण्डीधार में हुये इस सदस्यता कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण व चूल्हा वितरण का कार्य भी सम्पन्न किया गया।  इस अवसर पर मुसांक्री प्रधान दौलत लसियाल, सतीश रावत, दिनेश लाल, पूर्व प्रधान समा देवी, उषा देवी

गणतन्त्र दिवस पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित हुये बनबसा चंपावत पेंटर फॉर्म क्षेत्र के गणेश सिंह राणा

चित्र
रिपोर्ट : गणेश पुजारा चम्पावत : गणतंत्र दिवस  पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित हुए बनबसा चंपावत पेंटर फार्म क्षेत्र के गणेश सिंह राणा  पुत्र स्वर्गीय श्री नारायण सिंह राणा एसएसबी 35 वी वाहिनी   झारखंड में तैनात है ၊  गणेश सिंह राणा ने 2015 में एसएसबी ज्वाइन की और 2018 में दो नक्सलियों को मार गिराने वाली टीम में शामिल हुए ၊ अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए दोनों नक्सलियों को मार गिराने में कामयाब हुए ၊  इससे पूर्व भी गणेश राणा को महानिदेशक स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जा चुका है ၊ यूके लाइव ने जब गणेश सिंह राणा की माताजी श्रीमती देवकी देवी जी से बात की तो वह बताती हैं कि गणेश सिंह राणा बचपन से ही बहुत होनहार और बुलंद हौसले का था भारत माता के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा उसको बचपन से ही था ၊ आज मेरे बेटे ने देश के साथ-साथ बनबसा चंपावत क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है  ၊आज मेरे बेटे ने मेरे दूध की कीमत अदा कर दी आज मेरा सीना गर्व से ऊंचा हुआ है और काश आज इस खुशी के मौके पर उसके पिताजी श्री स्वर्गीय श्री नारायण सिंह भी जिंदा होते तो आज दोहरी खुशी हो जाती  ऐसा कहते हुए मां की आंखें भर आई

रानीखेत चिकित्सालय का कायाकल्प टीम ने किया निरीक्षण

चित्र
रिपोर्ट : संजय जोशी रानीखेत  : रानीखेत राजकीय चिकिसालय का काया कल्प की टीम ने निरीक्षण किया। टीम के सदस्यों ने चिकित्सालय में वार्डो,ब्लड बैंक,पैथोलोजी,आपरेशन थियेटर सहित सफाई व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान टीम के सदस्यों ने चिकित्सकों तथा स्टाॅफ से जानकारियां ली  तथा उन्हें सलाह दी।टीम ने  मरीजों से भी मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। टीम में डाक्टर संदीप,डा संतोष भाष्कर तथा संजीव उनियाल शामिल थे। 

कारगिल शहीद विरेंद्र लाल की याद में स्मृति द्वार का किया उद्‌घाटन

चित्र
प्रतापनगर - कारगिल शहीद बिरेंद्र लाल की याद में स्मृति द्वार का किया उद्घघाटन । प्रतापनगर  : प्रतापनगर विधायक विजय सिंह पंवार और पूर्व ब्लाक प्रमुख मस्ता नेगी ने धारमंडल के कठूली गांव में कारगिल शहीद बिरेंद्र लाल की याद में स्मृति द्वार का उद्घघाटन किया ၊  शहीद बिरेंद्र लाल कारगिल युद्ध के दौरान 30 जून 1999 को कारगिल में शहीद हुए थे। शहीद बिरेंद्र लाल की याद में  26 जनवरी के अवसर पर पूर्व सैनिकों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें विधायक विजय सिंह पंवार वा कफलोग धारमंडल से जिला पंचायत सदस्य बलवंत सिंह रावत की ओर से पूर्व सैनिकों के सम्मान में शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया है। इस मौके पर पूर्व सैनिक सूबेदार गोविंद सिंह पंवार, विजेंदर सिंह पंवार,बुलक सिंह नेगी, गोविंद सिंह पंवार, उत्तम सिंह भंडारी, मदन सिंह पंवार, नत्थी सिंह पंवार, पुरोप सिंह पंवार आदि सैनिक वा समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।

तार में फंसे हिरन के लिए वरदान साबित हुये अकबीर व रमेश

चित्र
तार मे फंसे हिरन (काखड) के लिए वरदान साबित हुए अकबीर व रमेश सुनील सजवाण धनोल्टी थत्युड :  इन दिनो बर्फवारी के चलते जंगली जानवर गांव व बस्ती की ओर रूख कर रहे है| इसी के चलते थत्युड बाजार मे बेलगरा नदी के पास उस समय लोग एकत्रित हो गए जब वहा जंगल से भटक कर आया एक हिरन नदी के पास बनी तार बाड़ वाली दीवार पर जा फंसा ၊  फंसने के बाद हिरण जोर जोर से चिल्ला रहा था वही थत्युड बाजार मे दुग्ध व्यवसायी रमेश रावत ने जब यह आवाज सुनी तो उन्होने मुख्य बाजार मे मोबाइल विक्रेता अकवीर पंवार को साथ लेकर किसी तरह तार बाड से लगभग 1 घण्टे की मेहनत के बाद हिरन (काखड) को बचा लिया ၊  हिरन (काखड) तार बाड मे फसने के कारण जख्मी हो चुका था जिसे बाजार मे लाकर प्रधानमन्त्री दवा केन्द्र से दवा पट्टी करने के बाद बाजार के लोगो ने वन विभाग के कर्मचारियो को बुला कर वन विभाग को सौप दिया  ၊ वही बाजार में हिरन को देखकर लोग फोटो खिचंवाने मे भी पीछे नही रहे | रमेश रावत व अकबीर पंवार के द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना पर्यावरण वन्य जीव जन्तु प्रेमियो के साथ ही लोग भी कर रहे हैं ၊

पहाड़ों की शांत वादियो में भी दिख रही एसिड अटैक की घटनायें

चित्र
रिपोर्ट : संजय जोशी रानीखेत : पहाड़ों की शांत वादियों में भी अब एसिड अटैक की घटनाएं होने लगी है। ऐसा ही मामला गोविंदपुर के रणखिला गांव देखनें को मिला । जहाॅ गांव के ही  एक युवक ने 18 वर्षीय युवा पर एसिड अटैक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार रणखिला गांव का युवा प्रमोद कुमार शनिवार शाम लगभग 5 बजे घोड़े चराकर अपने घर को लौट रहा था गांव के रहने वाले दुर्गा राम से घर जाते समय उस पर एसिड अटैक कर दिया।  जिससे प्रमोद का चेहरा ,पीठ व शरीर झुलस गया।  प्रमोद को उपचार के लिए रानीखेत चिकित्सालय  लाया गया । जहां उसका प्राथमिक उपचार देकर गंभीर स्थिति देखते हुए उसे हल्द्वानी चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। राजस्व पुलिस ने  पीडित परिवार की तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर दिया है। बताया जा रहा है कि दुर्गा राम की पुत्री ने 7-8माह पूर्व प्रमोद कुमार के बड़े भाई से प्रेम विवाह कर  था जिससे दुर्गा राम नाराज चल रहा था। 

ऋषिकेश के खेल शिक्षक दिनेश पैन्यूली को मिला टीचर इनोवेशन अवार्ड

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल ऋषिकेश :  खेल शिक्षक दिनेश पैन्यूली को मिला टीचर इनोवेशन अवार्ड । 26 जनवरी "गणतंत्र दिवस" के अवसर पर निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी के मंच से दिनेश पैन्यूली को टीचर इनोवेशन अवार्ड (Teacher Innovation Award) से सम्मानित किया गया । यह प्रशस्ति पत्र उनके खेल जगत में किए गए विभिन्न तरह के क्रिया-कलापों हेतु दिया गया । दिनेश पैन्यूली वर्तमान में निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी में बतौर खेल शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे हैं साथ ही उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन में महासचिव पद पर हैं । 2019 में भारतीय रस्साकस्सी टीम में दिनेश पैन्यूली ने‌ स्वर्ण पदक प्राप्त किया व समय-समय पर राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों को तैयार करते रहते हैं । आपको अवगत करा दूं कि टीचर इनोवेशन अवार्ड भारत भर में शिक्षा की पहल में ZIIEI (Zero Investment Innovative Ideas in Education), श्री अरबिंदो सोसाइटी दिल्ली द्वारा होस्ट किया गया एक राष्ट्रीय पुरस्कार है। एक डिजिटल अभियान जिसमें शिक्षक अपने शून्य निवेश अभिनव विचारों को प्रस्तुत करते हैं और प्रासंगिक दस्तावेज

पीएमजीएसवाई की सड़क से ग्रामीणों के प्राकृतिक श्रोत को खतरा

चित्र
रिपोर्ट  : भगवान सिंह  पौड़ी : जनपद के सतपुली क्षेत्र में पीएमजीएसवाई की एक सड़क ने ग्रामीणों की पेयजल संकट की मुसीबतें को अब और बढा दिया  हैं जिसकी वजह से ग्रामीण अब सड़क पर आंदोलन को मजबूर हो गए हैं दरअसल इस क्षेत्र में बंदूण गांव से ताड़केश्वर को जाने वाली पीएमजीएसवाई सड़क पर हो रही ब्लास्टिंग से 800 ग्रामीणों का एक मात्र प्राकृतिक जलस्रोत पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं ग्रामीणों का डर है कि सड़क पर की जा रही ब्लास्टिंग से उनकी प्यास बुझाने वाला एक मात्र जलस्रोत भी इस बलास्टिंग के कारण समाप्त हो जाएगा जिस कारण ग्रामसभा के लोगों जलस्त्रोत से 100 मीटर नीचे से सड़क को आगे ले जाने की मांग के साथ ही ब्लास्टिंग रोकने के मांग प्रशासन से कर रहे हैं इस मसले पर ग्रामीणों ने  जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल से मुलाकात की, लोगों ने बताया की ग्राम सभा में पीएमजीएसवाई विभाग की ओर से सड़क निर्माण कार्य करवाया जा रहा है, ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण से उनका प्राकृतिक जल स्रोत समाप्त हो जाएगा,जिसको देखते हुए जिलाधिकारी पौड़ी ने ग्रामीणों के साथ साथ संबंधित विभाग को भी पौड़ी बुलाया, जहां सबके

समस्त हिंदू समाज , साधु सन्यासियों , सरकार को सदबुद्धि देने के लिए स्वामी नरसिंहानन्द सरस्वती जी हरिद्वार में कर रहे महायज्ञ

चित्र
समस्त हिंदू समाज व साधू सन्यासियों, सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए स्वामी नरसिंहानंद सरस्वती जी हरिद्वार में कर रहे महायज्ञ  रिपोर्टर- बलदेव चन्द्र भट्ट  स्थान --- हरिद्वार  भूमा निकेतन गुप्त नवरात्रि में सनातन धर्म और सनातन धर्म के मानने वालों की रक्षा व सनातन धर्म के शत्रुओं के समूल विनाश के लिये माँ बगलामुखी का महायज्ञ कर रहे शिवशक्ति धाम डासना के सन्यासियों ने असम को भारतवर्ष से काटने की योजना बनाने वाले शरजील इमाम और उसके जैसे गद्दारो के लिये फाँसी की सजा की मांग की।शिवशक्ति धाम के पीठाधीश्वर व अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी ने भूमा निकेतन की यज्ञशाला से बयान जारी करके यह माँग की है। उन्होंने कहा की इस्लाम के जिहादी भारत के गद्दारो से मिलकर इस देश के टुकड़े टुकड़े करना चाहते हैं।ये सब कुछ जे एन यू,ए एम यू, जामिया और शाहीन बाग में लग रहे नारो से देश की जनता के सामने स्पष्ट हो चुका है।शरलीन इमाम की स्वीकारोक्ति ने इस षड्यंत्र को साबित भी कर दिया।अब केंद्र सरकार को ऐसे देशद्रोहियो को फाँसी पर लटका देना चाहिये।यदि इसके लिये जरूरत प

हीरामणि गौड़ बने भाजपा मे मण्डल अध्यक्ष

चित्र
हीरामणी गौड बने भाजपा के मण्डल अध्यक्ष सुनील सजवाण धनोल्टी थत्युड  : कई दिनो से भाजपा जौनपुर थत्युड मण्डल अध्यक्ष पद को लेकर चल रही कस्साकस्सी के बाद भाजपा हाईकमान ने जौनपुर भाजपा मण्डल से ओन्तड गांव निवासी व भाजपा के पूर्व महामन्त्री हीरामणी गौड को नया मण्डल अध्यक्ष घोषित किया है| रविवार रात्री को भाजपा प्रदेश कार्यालय से छुटे हुए सभी मण्डल अध्यक्षो की लिस्ट जारी कर दी गई| जिसमे 2022 मे होने वाले विधान सभा चुनाव को देखते हुए भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने उन सभी मण्डलो जिनका गठन नही हो पाया था उनकी घोषणा कर दी| हीरामणी गौड भाजपा के निर्वतमान महामन्त्री भी है और राय सुमारी मे भी हीरामणी गौड का नाम सर्वोपरी था इसी तत्थ व भाजपा जौनपुर के इस युवा नेता को अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है | दूरभाष पर वार्ता मे नव निर्वाचित मण्डल अध्यक्ष हीरामणी गौड ने हमारे संवाददाता सुनील सजवाण को बताया कि अध्यक्ष बनने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता सभी भाजपा कार्यकर्ताओ को साथ लेकर भाजपा को जौनपुर मे मजबूत करना होगा | इस अवसर पर सोशल मिडिया पर भी गौड के अध्यक्ष बनने की शुभकामनाए लोग दे रहे है ၊

ब्रेकिग न्यूज : चौबट्‌टाखाल में वृद्ध व्यक्ति को गुलदार ने बनाया शिकार

चित्र
रिपोर्ट : भगवान सिंह बेकिंग न्यूज:  चौबटटाखाल जनपद पौड़ी गढ़वाल के चौबटाखाल विधान सभा के वन प्रभाग पौडी के रेंज पोखडा के ग्राम अगडी मे देर रात एक बुजुर्ग को गुलदार ने हमला कर मौत के घाट उतारा रेंज पोखडा के ग्राम अगडी निवासी  प्रवीन सिंह पुत्र राजेसिह उम्र 55 वर्ष को गांव के पास सड़क मे देर रात गुलदार ने हमला कर बुरी तरह से किया घायल बुजुर्ग सादी समारोह से देर रात अपने घर लौट रहा था मौके पर पहुंची वन बिभाग की टीम

रानीखेत में धूमधाम से मनाया गया गणतत्र दिवस

चित्र
रिपोर्ट : संजय जोशी रानीखेत  : 71 वां गणतंत्र दिवस नगर सहित विभिन्न जगहों में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर सरकारी ,गैरसरकारी संस्थाओं ,विद्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। गांधी चैक में सशस्त्र सीमा बल द्वारा देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किये गये। जिसे देखने व सुनने के लिए लोगों की भीड़ लगी। स्थानीय लोगों ने सशस्त्र सीमा बल के इस कार्यक्रम की सराहना की।  इस मौके पर एसएसबी के डीआई जी के रंजीत,डीआईजी एमएम कांडपाल मौजूद रहे। डिप्टी कमांडेंट हितेन्द्र पटियाल ,दुर्गा सिंह सहित जवानों ने देश भक्ति गीतों की सुंदर प्रस्तुतियां दी। 

उत्तरकाशी जिलाधिकारी की अभिनव पहल पारम्परिक कृषि उत्पादों का विविधीकरण कर रोजगार के नये आयाम की शुरुआत

चित्र
उत्तरकाशी रिपोर्ट. वीरेंद्र सिंह नेगी  जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की अभिनव पहल के तहत पारंपारिक कृषि उत्पादों का विविधीकरण कर रोजगार के नए आयाम की शुरुआत हुई है। गणतंत्र दिवस के पावन पर्व के अवसर पर रिवरफ्रंट पार्क ज्ञानसू में बाल विकास विभाग, आजीविका व एन.आर.एल.एम के सहयोग से पोषण मेला का आयोजन किया गया । जिसमें परंपरागत कृषि उत्पादों का विविधीकरण के माध्यम से विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाएं गए। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कहा कि परंपरागत कृषि उत्पादों का विविधकरण कर गहथ का हलवा, टिक्की, मंडुआ- गहथ की कचोरी, झंगोरे का हलवा, रेड राइस का उत्पम, मंडवा का डोसा,समोसा,असका,बड़ी चार्ट खटाई आदि पकवान बनाएं गए हैं। उन्होंने कहा कि पौष्टिक पारंपरिक कृषि उत्पादों को बढ़ावा देने व किसानों को उचित दाम दिलाने हेतु बाजार मुहैया कराना है। ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी यात्रा सीजन में यह व्यंजन किसानों के रोजगार के साधन के रूप में अवसर पैदा करेगा। निश्चित ही राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर जनपद के पारंपरिक कृषि उत्पाद को बढ़ावा मिलेगा। पोषण मे

गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने उत्कृष्ठ कार्य करने पर संरक्षक सूचना सुरेश कुमार को किया सम्मानित

चित्र
उत्तरकाशी रिपोर्ट.. वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर संरक्षक सूचना सुरेश कुमार को उत्कृष्ट कार्य करने पर किया  सम्मानित सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तरकाशी में संरक्षक पद पर तैनात सरल स्वभाव और मृदुभाषी सुरेश कुमार को प्रशासन व मीडिया के बीच  बेहतरीन समन्वय व उत्कृष्ट लोक सेवक के रूप में जाना जाता है। यही कारण है कि 18 अगस्त 2019 को तहसील मोरी के आराकोट बंगाण में आई भीषण आपदा में शासन- प्रशासन व मीडिया के बीच बेहतरीन समन्वय व उत्कृष्ट  कार्य करने पर 26 जनवरी को मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत एवं जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण व जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने दुर्गम क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज ठांगधार में मनाया गणतन्त्र दिवस

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल विधायक टिहरी ने दुर्गम क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज ठांगधार में मनाया, गणतंत्र दिवस।।   नई टिहरी  : टिहरी विधायक धन सिंह नेगी  71वें गणतंत्र दिवस  समारोह के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज ठांगधार टिहरी गढ़वाल में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।  उनके साथ दुग्ध संघ के जिलाध्यक्ष जगदम्बा बेलवाल भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र सिंह चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की कछात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर और  रिबन काट कर वर्चुअल लैब को विद्यालय को समर्पित किया। माननीय विधायक जी ने विद्यालय के लिए 100 सेट फर्नीचर , विद्यालय की भूमि के सीमांकन वन विभाग से करवाने ,  तथा विद्यालय के बर्फबारी के कारण क्षतिग्रस्त हुए भवन के निर्माण की कार्यवाही करने की घोषणा की। माननीय विधायक श्री नेगी ने उपस्थित छात्रों को वर्चुअल क्लास का लाभ लेकर , प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने का आव्हान किया। स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हुए

गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने ध्वज फहराकर ली परेड की सलामी

चित्र
रिपोर्टर -- वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी  : उत्तरकाशी जिला मुख्यालय समेत पूरे जिले में आज 71वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस पर भव्य समारोह हुआ। यहाँ चीफगेस्ट गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने गणतंत्र दिवस की समस्त जनपदवासियों को बधाई देने के साथ कहा कि आज का दिन हमारे लिये गौरव व खुशी का दिन है। विधायक ने कहा कि आज हमारा देश विश्वभर में तरक्की के साथ आगे है। आतंकवाद का सफाया होना भी इसमे एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने देश मे फिरका परस्त व कथित टुकड़े-टुकड़े कहने वालों को करारा जवाबभी देने की बात कही।  गोपाल ने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व मे अपनी ताकतवर पहचान बना चुका है। देश मे विकास की रफ्तार पकड़ चुकी है। सीमा तक सड़कों का जाल बिछ चुका है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के नेतृत्व में प्रदेश के चहमुखी विकास की भी बात कही।  इधर पुलिस लाइन के मैदान में गणतंत्र दिवस के हुए भव्य कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के द्वारा देश भक्त

पौड़ी में धूमधाम से मनाया गया गणतन्त्र दिवस

चित्र
रिपोर्ट भगवान सिंह  पौड़ी गढ़वाल :  गढ़वाल मण्डल मुख्यालय पौड़ी के कंडोलिया मैदान में आयोजित पुलिस जवानों की परेड सलामी के साथ ही कई नन्हे बाल कलाकारो के  रंगारंग कार्यकर्मो की झलकियों के साथ 71वा गणतंत्र दिवस भव्य तरीके से पौड़ी में  मनाया गया ၊ इस मौके पर पहले आयुक्त गढ़वाल मण्डल रविनाथ रामन ने तिरंगा फहरा कर गणतन्त्र दिवस समारोह का शुभारम्भ किया जबकि इसके बाद में कंडोलिया मैदान में भव्य गणतन्त्र दिवस पुलिस जवानों की  परेड की सलामी पौड़ी जनपद के प्रभारी मन्त्री सुबोध उनियाल ने ली  ၊पुलिस जवानों ने इस बार महिला को किसी मुसीबत में फंसने पर आत्मनिर्भर बनकर  किस तरह अपना बचाव किया जाए और दुश्मन को मुहतोड़ जवाब दिया जाए इसके कई तौर तरीके को बारीकी से समझाया ၊  गणतंत्र दिवस के मौके पर आईजी गढ़वाल अजय रौतेला भी मौजूद रहे जिन्होंने पुलिस जवानों के इस बेहतर पर्दशन करने पर जमकर तारीफ की और सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।

ढाई किलो चरस के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

चित्र
उत्तरकाशी रिपोर्ट.. वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : ढाई किलो   चरस  के साथ पांच तस्कर  गिरफ्तार  Sp  पंकज भट्ट, पुलिस  उत्तरकाशी  के दिशा-निर्देशन में नशे,मादक द्रव्यों एवं ड्रग्स  की बढती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व जनपद में अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध लगातार चलाये जा रहे धर-पकड़ अभियान के क्रम मे  कमल सिंह पंवार,क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी* के नेतृत्व मे *गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या से चलाये जा रहे सघंन चैकिंग अभियान के दौरान* आज प्रातः मे कोतवाली पुलिस द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत *स्थान साल्ड़ रोड़(नहर पुलिया के पास)* से *05 व्यक्तियों  को वाहन संख्या  *HR11L/9860 मारुति सुजुकी इको कार(01Kg 400 gm चरस) व HR11L/4486 आई 20 कार(01Kg 100 gm चरस) कुल 2.50kgअवैध चरस का परिवहन करते गिरफ्तार किया गया,* गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियुक्तों के खिलाफ थाना कोतवाली पर *एन0डी0पी0एस0 एक्ट* के उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। *गिरफ्तार अभियुक्त-* 1- नीरज उर्फ ईमानदार पुत्र रघुवीर नि