चारधाम यात्रा को लेकर जिलाधिकारी आशीष चौहान ने ली बैठक




रिपोर्ट.. वीरेंद्र सिंह नेगी 
उत्तरकाशी  : आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने यात्रा से जुड़े अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। जिला सभागार में बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि चारधाम यात्रा पड़ाव में यात्रियों के लिए सभी आवश्यक मूलभूत सुविधा अभी से जुटायी जाय। ताकि यात्रा सीजन में किसी भी यात्री को कोई असुविधा उत्पन्न न हो सके। जिलाधिकारी ने सड़क महकमें के अधिकारियों को जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा सीजन से पूर्व सड़क को गड्डा मुक्त व डामरीकरण कार्य करने के साथ ही पर्याप्त क्रेश बेरियर,साइनबोर्ड,पैराफिट आदि लगाना सुनिश्चित किया जाए।

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर संक्रिण स्थानों पर मानक के अनुरूप सड़क चौड़ीकरण का कार्य पूर्व से ही कर लिया जाए। ताकि यात्रा के दौरान कोई असुविधा अथवा वाहनों की जाम की स्थिति पैदा न हो सके। उन्होंने कहा कि भारी वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी पहले से सुनिश्चित की जाए इस हेतु जिलाधिकारी ने सोनगाड़ के पास डबरानी में पार्किंग बनाने के निर्देश दिए ताकि यात्रा सीजन में सड़क मार्ग पर अनावश्यक जाम न लग सके। जिलाधिकारी ने नए पार्किग स्थल पर सभी मुलभूत सुविधाएं जुटाने हेतु संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। यात्रा सीजन में रात्रि में अनावश्यक जाम व दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु रात्रि 8 बजे के बाद वाहन जनपद में कतई भी प्रवेश न करें इस हेतु ठोस उपाय करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रा सीजन में यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग में यात्रियों की हद्रय गति रूकने से मौत न हो इस हेतु हार्ट केयर सेंटर पर जरूरी संसाधन सहित डाक्टर आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिष्चित की जाए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने यमुनोत्री धाम पर प्रत्येक किमी. में दो दक्ष सेवादार पीआरडी लगाने के निर्देष दिए। पीआरडी जवानों को हार्ट अटैक संबंधी गहनता से प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए।  

जिलाधिकारी ने यात्रा पड़ाव,सड़क मार्गो की धूल, स्वच्छता व मुलभूत सुविधाएं की निगरानी व आवश्यक जरूरी संसाधन जुटाने हेतु यात्रा मजिस्ट्रेट को नियुक्त करने के निर्देश दिए। यात्रा मजिस्ट्रेटों के साथ दो पीआरडी जवान भी तैनात रखने के निर्देश दिए गए।  साथ ही अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग व जानकी चट्टी में खच्चरों की लिद आदि की समुचित साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत इसके अतिरिक्त डुण्डा, बडेथी, मातली व धरासू बैंड में भी पर्याप्त साफ सफाई व्यवस्था रखेंगे। जिलाधिकारी ने जल संस्थान को सभी यात्रा पड़ाव पर पानी की आपूर्ति समय से करने व प्रत्येक किमी पर साईन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। साईन बोर्ड मल्टीपरपज बनाने के निर्देश दिए जिसमें किमी.वार पानी, एटीएम,शौचालय आदि का उल्लेख हो लगाने के निर्देश दिए।

उन्होंने यमुनोत्री व गंगोत्री धाम में एटीएम मशीन यात्रा सीजन से पूर्व चालू करने के निर्देश अग्रणी बैंक अधिकारी को दिए। कहा कि दोनों धाम में देशी विदेशी यात्री दर्शन करने आते है यात्रियों को धन के अभाव के कारण कोई असुविधाएं न हो इस हेतु जरूरी कार्य पूर्ण कर लियें जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि चारधाम यात्रा में यात्रियों व श्रद्धालुआें की संख्या हर वर्ष निरन्तर बढ़ रही है लिहाजा हर्षिल या भटवाड़ी में पेंट्रोल पम्प खोलने का प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए। ताकि आने वाले समय में यात्रियों को पेंट्रोल व डीजल वहीं से मिल सके। यात्रा के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के नो मैंन्स लैंड कुथनौर-स्यानाचट्टी व राणा चट्टी-फूलचट्टी तथा सुखीटॉप व गंगनानी के बीच में जलपान की व्यस्था हेतु असनोल गाड़ व सोनगाड़ आदि में रिर्जव स्टोर के रूप में रखी जाए ताकि सड़क मार्ग पर वाहनों का जाम लगने व भूस्खलन होने की दशा में यात्री इसका उपयोग कर सके।  जिलाधिकारी ने कहा कि हीना में बायोमेट्रिक उपस्थिति के दौरान वाहनों के आवाजाही से अत्यधिक धूल उड़ती है इसलिए वहां धूल से निजात पाने के लिए पानी के छिड़काव के साथ-साथ इंटरलॉक टाईल्स लगाना भी सुनिश्चित करें।

बैठक में पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट,मुख्य विकास अधिकारी पीसी डंडरियाल, ओसी बीआरओ अवनीश शर्मा,उप जिलाधिकारी भटवाड़ी देवेन्द्र नेगी, डुण्डा आकाश जोशी,सीएमओ डा.डीपी जोशी,अधिशासी अभियंता लोनिवि राजेन्द्र सिंह खत्री, एआरटीओ चक्रपाणि मिश्र,जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान