जिलाधिकारी ने बेरोजगारों को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ने के आरसेटी को दिये दिशा निर्देश


रिपोर्ट : वीरेन्द्र सिंह नेगी
उत्तरकाशी  : जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) की समीक्षा बैठक लेते हुए अधिक से अधिक बेरोजगारों को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ने के निर्देश निदेशक आरसेटी को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि आरसेटी के द्वारा जिन महिलाओं को टेलर्स का प्रशिक्षण दिया गया है उन महिलाओं का समूह बनाकर टेलर्स के रूप में एक ब्रांड विकासित कर आगे लाने का कार्य किया जाए। ताकि महिलाएं सामूहिक रूप से अपनी आर्थिकी मजबूत कर सके। जिलाधिकारी ने कहा कि मथानियां मिर्च की देश भर में बहुत मांग होती है। इस हेतु जनपद में भी मथानियां मिर्च के उत्पादन की अपार सम्भावनाएं हैं तथा मौसम मथानियां मिर्च उगाने के अनुकूल है। जिलाधिकारी ने मथानियां मिर्च की पौध अथवा बीज को जनपद में आयात करने के निर्देश निदेशक आरसेटी को दिए। ताकि जनपद के अधिक से अधिक किसान इसका उत्पादन कर लाभान्वित हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि मथानियां मिर्च देखने में लंबी होती है और अधिक तिखी न होने के कारण इसका अचार भी बनाया जाता है। प्रत्येक घरों में यह मिर्च दिनचर्या के रूप में भोजन आदि के साथ ही अचार बनाने के उपयोग में भी लायी जाती हैं। मथानियां मिर्च की बाजार में अत्यधिक डिमांड है लिहाजा जनपद में भी मिर्च उत्पादन हेतु किसानों को प्रोत्साहित किया जाए।
निदेशक आरसेटी प्रमोद कुमार ने बताया कि संस्थान के द्वारा जनपद में कुल 137 प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जिसमें वित्तीय वर्ष 2019-20 में 14 प्रशिक्षण शमिल हैं। उन्होंने बताया कि कुल 3647 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया गया है जिसमें 2708 व्यक्तियों ने अपना स्वरोजगार अपनाया हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पीसी डंडरियाल, डीएलएम बीएस तोमर,खादी ग्रामोद्योग अधिकारी एच.एल आर्य, प्रमेन्द्र सिंह राणा,जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान