ढाई किलो चरस के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार


उत्तरकाशी
रिपोर्ट.. वीरेंद्र सिंह नेगी 

उत्तरकाशी : ढाई किलो   चरस  के साथ पांच तस्कर  गिरफ्तार 


Sp  पंकज भट्ट, पुलिस  उत्तरकाशी  के दिशा-निर्देशन में नशे,मादक द्रव्यों एवं ड्रग्स  की बढती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व जनपद में अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध लगातार चलाये जा रहे धर-पकड़ अभियान के क्रम मे  कमल सिंह पंवार,क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी* के नेतृत्व मे *गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या से चलाये जा रहे सघंन चैकिंग अभियान के दौरान* आज प्रातः मे कोतवाली पुलिस द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत *स्थान साल्ड़ रोड़(नहर पुलिया के पास)* से *05 व्यक्तियों  को वाहन संख्या  *HR11L/9860 मारुति सुजुकी इको कार(01Kg 400 gm चरस) व HR11L/4486 आई 20 कार(01Kg 100 gm चरस) कुल 2.50kgअवैध चरस का परिवहन करते गिरफ्तार किया गया,* गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियुक्तों के खिलाफ थाना कोतवाली पर *एन0डी0पी0एस0 एक्ट* के उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- नीरज उर्फ ईमानदार पुत्र रघुवीर निवासी ग्राम- मुण्ड़लाना थाना गोहाना सदर तहसील गोहाना जिला सोनीपथ, हरियाणा।
2- गुलाब पुत्र सुरेश निवासी उपरोक्त
3- संजय कुमार पुत्र रघुवीर सिंह निवासी उपरोक्त
4- सोनू पुत्र सत्यवान निवासी उपरोक्त
5- गोपाल पुत्र धर्मवीर निवासीगण ग्राम मुण्ड़लाना थाना गोहाना सदर तहसील गोहाना जिला सोनीपथ हरियाणा निवासी उपरोक्त।

*बरामद माल-* 2.50kgअवैध चरस।

*बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1- एस0ओ0 श्री महादेव उनियाल
2- एस0आई0 मनीषा नेगी- कोतवाली उत्तरकाशी
3- का0 नीरज- कोतवाली उत्तरकाशी
4- का0 प्रशान्त- कोतवाली उत्तरकाशी
5- का0 गिरीश- कोतवाली उत्तरकाशी
6- का0 चन्द्रमोहन- कोतवाली उत्तरकाशी
7- का0 धर्मेन्द्र- कोतवाली उत्तरकाशी
8- का0 सुशील- कोतवाली उत्तरकाशी।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान