गणतन्त्र दिवस पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित हुये बनबसा चंपावत पेंटर फॉर्म क्षेत्र के गणेश सिंह राणा


रिपोर्ट : गणेश पुजारा

चम्पावत : गणतंत्र दिवस  पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित हुए बनबसा चंपावत पेंटर फार्म क्षेत्र के गणेश सिंह राणा  पुत्र स्वर्गीय श्री नारायण सिंह राणा एसएसबी 35 वी वाहिनी   झारखंड में तैनात है ၊  गणेश सिंह राणा ने 2015 में एसएसबी ज्वाइन की और 2018 में दो नक्सलियों को मार गिराने वाली टीम में शामिल हुए ၊ अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए दोनों नक्सलियों को मार गिराने में कामयाब हुए ၊
 इससे पूर्व भी गणेश राणा को महानिदेशक स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जा चुका है ၊ यूके लाइव ने जब गणेश सिंह राणा की माताजी श्रीमती देवकी देवी जी से बात की तो वह बताती हैं कि गणेश सिंह राणा बचपन से ही बहुत होनहार और बुलंद हौसले का था भारत माता के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा उसको बचपन से ही था ၊ आज मेरे बेटे ने देश के साथ-साथ बनबसा चंपावत क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है  ၊आज मेरे बेटे ने मेरे दूध की कीमत अदा कर दी आज मेरा सीना गर्व से ऊंचा हुआ है और काश आज इस खुशी के मौके पर उसके पिताजी श्री स्वर्गीय श्री नारायण सिंह भी जिंदा होते तो आज दोहरी खुशी हो जाती  ऐसा कहते हुए मां की आंखें भर आईगणेश सिंह के छोटे भाई रोहित राना भी देश की सेवा करना चाहते हैं और पूरी तैयारी कर रहे हैं और उनके छोटे भाई का यह भी कहना है कि भाई जब भी छुट्टी आते हैं तो गांव के युवाओं को देश के प्रति प्रेरित करते हैं और उनसे सुबह-सुबह अभ्यास भी करवाते हैं क्षेत्र के थारू जनजाति के लोगों के साथ साथ अन्य सभी लोगों  को भी गणेश राणा की वीरता पर गर्व है उनकी इस उपलब्धि पर  57  वीवाहिनी कमांडेंट श्री राजेश त्रिपाठी एवं गड़ी गोटग्राम प्रधान विनीता राणा ,देवीपुरा ग्राम प्रधान दीपक  चंद ,भूत पूर्व सैनिक सूबेदार बहादुर सिंह थापा कैप्टन शेर सिंह खोलिया ,सूबेदार खुशालचंद, हीराचंद ,वरिष्ठ व्यापारी  गड़ी गोट नरी ,चंद केसर सिंह खोलिया  जगत सिंह मिताली, उमेश गोवाडी ,अजय मित्तल, किशन बाग, गोपाल सिंह महर, हरीश पंत ,मुन्ना भाई ,मनोहर खाती बृज मोहन जोशी, गजेंद्र चंदजी ,भुवन पांडे, श्यामलाल ,बौद्ध सिंह राणा, दीपक सिंह राणा ,गजेंद्र सिंह सामंत  आदि ने बधाई दी ၊



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान