ऋषिकेश के खेल शिक्षक दिनेश पैन्यूली को मिला टीचर इनोवेशन अवार्ड
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
ऋषिकेश : खेल शिक्षक दिनेश पैन्यूली को मिला टीचर इनोवेशन अवार्ड ।
26 जनवरी "गणतंत्र दिवस" के अवसर पर निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी के मंच से दिनेश पैन्यूली को टीचर इनोवेशन अवार्ड (Teacher Innovation Award) से सम्मानित किया गया । यह प्रशस्ति पत्र उनके खेल जगत में किए गए विभिन्न तरह के क्रिया-कलापों हेतु दिया गया ।
दिनेश पैन्यूली वर्तमान में निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी में बतौर खेल शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे हैं साथ ही उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन में महासचिव पद पर हैं ।
2019 में भारतीय रस्साकस्सी टीम में दिनेश पैन्यूली ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया व समय-समय पर राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों को तैयार करते रहते हैं ।
आपको अवगत करा दूं कि टीचर इनोवेशन अवार्ड भारत भर में शिक्षा की पहल में ZIIEI (Zero Investment Innovative Ideas in Education), श्री अरबिंदो सोसाइटी दिल्ली द्वारा होस्ट किया गया एक राष्ट्रीय पुरस्कार है।
एक डिजिटल अभियान जिसमें शिक्षक अपने शून्य निवेश अभिनव विचारों को प्रस्तुत करते हैं और प्रासंगिक दस्तावेजों, छवियों और वीडियो फ़ाइलों को साझा करते हैं। इसमें भारत के तीन लाख से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया था ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुश्री दिलप्रीत धनजल (सेल्स ऑफिसर, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, हरिद्वार) ने दिनेश पैन्यूली को बधाई और शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी के प्रधानाचार्य श्री रणवीर सिंह नेगी, प्रधानाध्यापिका श्रीमती अमृत पाल डंग, निर्मल आई इंस्टीट्यूट के जनरल मैनेजर श्री अजय शर्मा, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ आसिफ खान, पूर्व मैनेजर पंजाब एंड सिंध बैंक सरदार मनजीत सिंह, निर्मल आश्रम एडमिन ऑफिसर सरदार हरमन प्रीत बाबा, सरदार आत्म प्रकाश बाबू जी एवं सभी शिक्षक गण मौजूद थे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें