ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा नाबालिक लडकी को किया परिजनों के सुपुर्द




रिपोर्ट : भगवान सिंह
ऑपरेशन शिनाख्त/स्माईल टीम द्वितीय जनपद पौडी गढ़वाल द्वारा गुमशुदा एक नाबालिग लड़की पल्लवी उम्र 14 वर्ष को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया

पौड़ी : जनपद पौड़ी गढ़वाल के ऑपरेशन शिनाख्त टीम नंबर-2 के उप निरीक्षक कृपाल सिंह मय कॉन्स्टेबल 455 cp अनिल कुमार सैनी व सहयोग कर्ता महिला कांस्टेबल 1249 रुचिता डोभाल के द्वारा एक नाबालिग लड़की पल्लवी उम्र 14 वर्ष सिडकुल चौकी से कुछ दूर अकेली परेशान हालात में बैठी थी। पुलिस टीम जब इस लड़की के पास पहुची और बातचित की गयी तो इसने अपना नाम पल्लवी पुत्री स्यामजी रस्तोगी निवासी गॉव कसता मतोली तहसील लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश माता का नाम संतोषी जो वर्तमान में किसी ऐसे स्थान पर जहाँ मकानों पर टीन पड़ी हुई है हरिद्वार में अपने मौसा सुरेश मौसी मीना के यहाँ पर रह रही थी। पौड़ी पुलिस टीम नंबर 2 द्वारा पूछने पर बालिका ने बताया कि में घर का रास्ता भूल गयी थी और मै अब अपने घर अपने माता पिता के पास उत्तर प्रदेश में जाना चाहती हूँ और रोने लगी बालिका को सिडकुल थाने लेकर आये इसकी मौसी और मौसा को बिना पते के इस भीड़ भाड़ में ढूंढ पाना बहुत ही मुश्किल था। कभी वाहन द्वारा कभी पैदल चलकर इसकी दूसरी मौसी लक्ष्मी को तलाश किया गया और मौसी लक्ष्मी और बालिका एक दूसरे को देखकर गले लगकर रोने लगे।इसकी दूसरी मौसी लक्ष्मी सम्राट हॉल कॉलोनी थांना सिडकुल हरिद्वार में रह रही है।जब इसके घर गए तो लक्ष्मी पति रामू भी आ गया तथा इसकी वो मौसी जिसके पास ये रह रही थी मीना पत्नी सुरेश भी आकर बालिका को देखकर रोने लगे। पौड़ी टीम नंबर 2 के द्वारा बालिका को जब उनके परिजन को सोपा गया तो उन्हीने पुलिस टीम पौड़ी का रोते हुए तहे दिल से आभार प्रकट किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान