पौड़ी में बर्फबारी में फंसी बारात , मशक्कत के बाद निकाली गई गाड़ियां
रिपोर्ट : भगवान सिंह
पौड़ी : उत्तराखंड में मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर सही साबित हुई है । जिसके चलते आज जहाँ कल देर श्याम से मैदानी क्षेत्रों में बारिश हो रही है तो वही तापमान गिरने के बाद अब पहाड़ी ऊँचाई वाले इलाके पौड़ी जनपद के बीरोंखाल, थालिसेंड, नौगाँवखाल चौबटाखाल जैसे इलाको में बर्फबारी शुरु हो गयी है। बर्फबारी का आनन्द लेने के लिए पर्यटक पहुचने लगे है। जगह जगह पर गाड़ी रोककर गिरती बर्फ का आंनद ले रहे है। वही बारिश और बर्फबारी को देखते हुए पौड़ी जिलाधिकारी के आदेश पर आज सभी सरकारी व गैरसरकारी स्कूल तथा आंगनवाड़ी को बंद रखे गए है।
वही एक दिलचस्प वाकिया नौगाँवखाल के ग्राम मवाना से हरिजन बस्ती की बारात ने वन डे थलिशेंण जाना था। लेकिन ये बारात नौगाँवखाल चौबटाखाल के बीच महाविद्यालय के नीचे बुरी तरह से गाड़िया फस गई ।जिसके कारण गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।
जिसके बाद चौन्दकोट युवा संगठन के लड़के मसीहा बनकर यहा पहुचे और रास्ता हल्का खोलकर छोटे वाहन यहा से निकाले और शासन की मदद की।हालांकि बर्फ के कारण ये बारात अब शायद रात तक थेलिशेंण पहुचेगी।
बर्फ बारी के कारण कही बारात यहा फंसी रही।
चौन्दकोट युवा संगठन के अध्यक्ष विकास पांथरी ने कहा पर्यटक तो यहा लगातार दिल्ली कोटद्वार से पहुच रहे हैं ।लेकिन स्थानिय लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। उन्होंने कहा की हम लगातार प्रशासासन के साथ लोगो की मदद के लिए तत्पर हैं।
इस रास्ते को खोलने में विकास पांथरी, दीपक पांथरी, नवीन बिजल्वाण ,मुकेश पांथरी लोग शामिल थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें