टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने दुर्गम क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज ठांगधार में मनाया गणतन्त्र दिवस


रिपोर्ट : ज्योति डोभाल

विधायक टिहरी ने दुर्गम क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज ठांगधार में मनाया, गणतंत्र दिवस।।  

नई टिहरी  : टिहरी विधायक धन सिंह नेगी  71वें गणतंत्र दिवस  समारोह के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज ठांगधार टिहरी गढ़वाल में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।  उनके साथ दुग्ध संघ के जिलाध्यक्ष जगदम्बा बेलवाल भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र सिंह चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की कछात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर और  रिबन काट कर वर्चुअल लैब को विद्यालय को समर्पित किया। माननीय विधायक जी ने विद्यालय के लिए 100 सेट फर्नीचर , विद्यालय की भूमि के सीमांकन वन विभाग से करवाने ,  तथा विद्यालय के बर्फबारी के कारण क्षतिग्रस्त हुए भवन के निर्माण की कार्यवाही करने की घोषणा की। माननीय विधायक श्री नेगी ने उपस्थित छात्रों को वर्चुअल क्लास का लाभ लेकर , प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने का आव्हान किया। स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि हमें अपने अधिकारों के साथ साथ अपने कर्तव्यों के पालन हेतु तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने छात्र छात्राओं और जनसमुदाय को सरकार की योजनाओं  के प्रति जागरूक रहने का आव्हान किया।  कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम प्रधान सौर जड़ी पानी श्री मनमोहन सिंह नेगी,  पुजालडी के प्रधान प्रवीण लेखवार और  खुरेत के प्रधान रविन्द्र सकलानी ने  वर्चुअल लैब के लिए स्टील के दरवाजे, और फर्नीचर उपलब्ध करवाने की घोषणा की । इसके साथ ही कार्यक्रम में कखवाडी और ढुङ्गली के प्रधान भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में सौड के क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती रेशमा शाह, और कखवाड़ी कि क्षेत्र पंचायत सदस्य , ढुङ्गली व कखवाड़ी के प्रधान के साथ साथ सैकड़ों ग्रामवासी और अभिभावक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में पहुंची आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने अपनी मांगों का ज्ञापन भी माननीय विधायक जी को सौंपा। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर माननीय विधायक जी ने, सौड़ अँधियारगढ़ी मार्ग निर्माण की अड़चनों को शीघ्रता से दूर करने और और बनाली तथा सुरकण्डा पेयजल योजना के शीघ्र निर्माण का भरोसा भी उपस्थित जनता को दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्यारे लाल डबराल ने आगंतुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन सुशीलचंद्र तिवाड़ी, और उदयवीर राणा, ने किया। कार्यक्रम में राजेश रमोला, सुरेश रतूड़ी, शेर सिंह पुंडीर, गिरवीर गुसाईं, अनिल श्रीवास्तव, पूनम डोभाल, अनुसूया राणा, रेखा सेमल्टी, नेहा अग्रवाल, कांति उनियाल, जयप्रकाश गौर, प्रवीण चौहान, सरोज पंवार, बालगोविंद रतूड़ी , पी टी ए अध्यक्ष बिजेंद्र नेगी, धीर चंद रमोला, धर्म सिंह नेगी, दिल देवी, निर्मला देवी, सहित अनेक अभिभावक भी उपस्थित थे।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान