उत्तरकाशी जिलाधिकारी की अभिनव पहल पारम्परिक कृषि उत्पादों का विविधीकरण कर रोजगार के नये आयाम की शुरुआत



उत्तरकाशी
रिपोर्ट. वीरेंद्र सिंह नेगी 

जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की अभिनव पहल के तहत पारंपारिक कृषि उत्पादों का विविधीकरण कर रोजगार के नए आयाम की शुरुआत हुई है।

गणतंत्र दिवस के पावन पर्व के अवसर पर रिवरफ्रंट पार्क ज्ञानसू में बाल विकास विभाग, आजीविका व एन.आर.एल.एम के सहयोग से पोषण मेला का आयोजन किया गया । जिसमें परंपरागत कृषि उत्पादों का विविधीकरण के माध्यम से विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाएं गए।
जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कहा कि परंपरागत कृषि उत्पादों का विविधकरण कर गहथ का हलवा, टिक्की, मंडुआ- गहथ की कचोरी, झंगोरे का हलवा, रेड राइस का उत्पम, मंडवा का डोसा,समोसा,असका,बड़ी चार्ट खटाई आदि पकवान बनाएं गए हैं। उन्होंने कहा कि पौष्टिक पारंपरिक कृषि उत्पादों को बढ़ावा देने व किसानों को उचित दाम दिलाने हेतु बाजार मुहैया कराना है। ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी यात्रा सीजन में यह व्यंजन किसानों के रोजगार के साधन के रूप में अवसर पैदा करेगा। निश्चित ही राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर जनपद के पारंपरिक कृषि उत्पाद को बढ़ावा मिलेगा। पोषण मेले में छोटे-छोटे बच्चों सहित तमाम लोगों ने पारंपारिक उत्पाद से बने व्यंजनों का लुत्फ उठाया।

इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, पुलिस अधीक्षक पंकज मुख्य विकास अधिकारी  पीसी डंडरियाल, पर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, उप जिलाधिकारी आकाश जोशी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी वीरेंद्र पूरी,जिला कार्यक्रम अधिकारी विक्रम सिंह,मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह,परियोजना निदेशक आरएस रावत आपदा समन्वयक शार्दूल गुसाईं सहित अनेक लोग मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान