संदेश

फ़रवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में की रोजगार मेले की बैठक

चित्र
यूपी के रामपुर से ब्यूरो चीफ दानिश खान की रिपोर्ट जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में की रोजगार मेले की बैठक यूपी के रामपुर में जिलाधिकारी श्री आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनपद में वृृहद रोजगार मेले से सम्बन्धित बैठक कलेक्टेट सभागार में संपन्न हुई।  जिसमें जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी 16 मार्च 2020 को वृृहद मेले का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने रोजगार मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को स्थल की साफ-सफाई व बायो टायलेट की व्यवस्था करने, पार्किग, स्वच्छ पेयजल, चिकित्सा तथा विद्युत विभाग को निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  उन्होंने सेवायोजन सहायता अधिकारी को प्रतिभाग करने वाले बेरोजगारों के पंजीकरण एवं आयोजन स्थल पर बेहतर मैनेजमेन्ट के लिए सूचना बोर्ड चस्पा करने के साथ ही विभिन्न आइ0टी0आइ0, पालीटेनिक श्रम विभाग में पंजीकृृत श्रमिकों तथा अन्य बेरोजगारों, वर्तमान एवं विगत दो वर्षो में कालेज से पास-आउट हुए छात्र-छात्राओं को एसएमएस के माध्यम से सूचना एवं व्यापक जानकारी म

बीती रात सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार की मौत

चित्र
बीती रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की दर्दनाक मौत स्थान-गदरपुर (गूलरभोज) रिपोर्टर-संजीव मंडल  गदरपुर के गूलरभोज क्षेत्र में बीती रात एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है, बताया जा रहा है कि युवक बाइक में पेट्रोल डलवाने हेतु पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवा कर घर आ रहा था, आते समय अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार 22 वर्षीय सचिन को टक्कर मार दी जिससे उसका सिर ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना घटित होने पर पुलिस महकमे के पहुंचने के बाद शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । इस घटना से परिवार के लोग सदमे में आ गए हैं | पुलिस घटना कि जांच में जुट गई है ၊

बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

चित्र
यूपी के रामपुर से ब्यूरो चीफ दानिश खान की रिपोर्ट  बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाला हत्यारा आरोपी गिरफ्ता र बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाला हत्यारा आरोपी गिरफ्तार , थाना सिविल लाइंस पुलिस का सराहनीय कार्य यूपी के रामपुर में  गत दिनांक 26-02-2020 को अज्ञात अभियुक्त द्वारा वादिनी के घर में घुसकर वादिनी विभा यादव की माता उमा यादव उम्र 65 वर्ष बुजुर्ग महिला की सिर में चोट पहुंचाकर हत्या  कर देने की सूचना पर थाना सिविल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुस्तैदी के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर मु0अ0सं0-57/20 धारा 302/452 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया था।   जिसमें आज  थाना सिविल लाइंस पुलिस ने गंभीरता और तत्परता के साथ हत्या के कारणों की  जांच पड़ताल करते हुए  संदिग्ध धीरज श्रीवास्तव पुत्र कृपा शंकर श्रीवास्तव निवासी लेबर कालोनी ज्वालानगर थाना सिविल लाइन, रामपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें गिरफ्तार आरोपी धीरज श्रीवास्तव द्वारा पूछताछ में जुर्म का इकबाल करते हुए बताया गया कि उमा यादव का मकान मेरे पडोस में है वह मेरी पत्नी को मेरे बारे में गलत सलत भरती थी जिस कारण

कांग्रेस पर किया पलटवार

चित्र
रिपोर्ट :  Sanjeev Mandal गदरपुर :  वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हाल ही में हल्द्वानी में कांग्रेस द्वारा लालटेन यात्रा द्वारा सरकार पर कई आरोप लगाए जिसको लेकर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्षियों का काम है सरकार पर आरोप लगाना और जनता को गुमराह करना और त्रिवेंद्र सिंह रावत का कार्यकाल 3 साल पूरा होने वाला है अभी तक एक भी घोटाले का आरोप नहीं है लेकिन विपक्षी पार्टी लगातार आरोप लगा रही है लेकिन आरोप लगाने से कुछ नहीं होता उसे सिद्ध करना पड़ता है ၊ आपको बताते चलें कि हाल ही में हल्द्वानी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ और महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार एवं बस का किराया बढ़ाना और शराब सस्ती मामले को लेकर लालटेन यात्रा निकालकर त्रिवेंद्र सरकार पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि 3 साल हो गए लेकिन अभी भी कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ साथ ही दिन-ब-दिन महंगाई आसमान छुटी जा रही है और उत्तराखंड पहाड़ी क्षेत्र से अधिकांश लोग पलायन कर रहे हैं जिसे रोकने में त्रिवेंद्र सरकार नाकामयाब साबित हो रहे हैं इन सभी

जिला प्रशासन आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटा

चित्र
रिपोर्ट : वीरेन्द्र नेगी उत्तरकाशी :  आगामी चारधाम यात्रा सुगम,सुव्यवस्थित व सुरक्षित सम्पन हो इस हेतु जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्री धाम मंदिर के सौंदर्यीकरण, स्नान घाटों के पुनर्निर्माण कार्य के साथ ही विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया।  शनिवार को जानकीचट्टी में आयोजित कार्यक्रम में यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत एवं   जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने 3 करोड़ 48 लाख 46 हजार की लागत से विभिन्न योजनाओं का विधि विधान के साथ शिलान्यास किया गया।जानकीचट्टी में गेल-यमुना पार्क(स्मृति वन)लागत 35 लाख, स्वागत द्वार 35 लाख तथा यमुनोत्री मंदिर का सौंदर्यीकरण 1 करोड़, यमुनोत्री धाम में लोक सूचना तंत्र एवं एलईडी डिस्प्ले लागत 20 लाख,यमुनोत्री में कचरा प्रबंधन हेतु 25 लाख 96 हजार,यमुनोत्री में स्नान घाटों का पुनर्निर्माण 82 लाख 50 हजार,यमुनोत्री में तप्त कुंड का पुनर्निर्माण लागत 50 लाख का शिलान्यास किया गया। विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि यमुनोत्री धाम की यात्रा को हर सम्भव सुगम बनाया जाएगा। इसके लिए गेल इंडिया के सहयोग से धाम व मुख्य पड़ावों पर व

नई टिहरी - बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत ग्राम बुढ़ोगी में घर के बाहर लगाई गई बेटी के नाम की नेम प्लेट

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल नई टिहरी - महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के तहत तहसील टिहरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम बुडोगी में घर की पहचान बेटी के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणें  को बेटियों की समाज में महत्ता और समानता के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया गया। इस अवसर पर ग्राम बुडोगी के लगभग 40 घरों के बाहर बेटी के नाम की नेमप्लेट लगायी गयी जिसका उद्देश्य समाज में बालिकाओं के अधिकार, समानता व महत्व को प्रदर्शित करना है।  कार्यक्रम में सांख्यिकी सहायक पूनम नकोटी ने बल विकास से जुडी योजनाओं बेटी बचाओं बेटी पढ़ओं, प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना, नंदा गौरा योजना व वन स्टाॅप सेन्टर के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही सरकार कर इन महत्वकांशी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रमवासियों को प्ररित किया। इस अवसर पर प्रधान ग्रामप्रधान बुडोगी सुलोचना देवी विभागीय कर्मचारी राखी असवाल, रजनी लखेड़ा, नेहा पाल सहित ग्रमवासी उपस्थित थे।

न्यायिक जज और अधिकारियों ने किया जिला जेल का निरीक्षण

चित्र
यूपी के रामपुर से ब्यूरो चीफ दानिश खान की रिपोर्ट न्यायिक जज और  अधिकारियों ने जिला जेल  का निरीक्षण किया। यूपी के रामपुर में जिला जेल  में न्यायिक जज  और अधिकारियों ने पहुंचकर निरीक्षण कर बंदियों की समस्याओं से जुड़े मामलों का संज्ञान लिया।  साथ ही समस्याओं के निदान का पूरा भरोसा दिलाया है निरीक्षण के दौरान न्यायिक अधिकारी जेल प्रशासन की बंदियों के प्रति कार्यशैली से आश्वस्त नजर आए। जनपद स्तर के न्यायिक अधिकारी समय-समय पर जिला जेल में पहुंचकर बंदियों की समस्याओं और उनके रखरखाव को लेकर दौरा करते रहते हैं इसी क्रम में आज कई न्यायिक अधिकारियों ने जेल का दौरा किया और उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है।  राष्ट्रीय लोक अदालत की सचिव एवं सिविल जज सीनियर डिवीजन माननीय न्यायाधीश श्रीमती श्वेता चौधरी के मुताबिक आज उनके साथ ही कई न्यायिक अधिकारियों ने जेल का मुआयना। जिसमें बदियों की समस्याओं को सुना गया।  जिसमें से एक बंदी की समस्या थी कि उसे पैरवी के लिए कोई वकील नहीं मिल पा रहा है जिस पर उसकी समस्या का समाधान करते हुए पैरवी के लिए वकील उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया

पशु चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

चित्र
बसंतीपुर गांव में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। रिपोर्ट :  Sanjeev mandal  गदरपुर (बसंतीपुर ) : पशुओं में होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग राजकीय पशु चिकित्सालय दिनेशपुर एवं ग्राम प्रधान अमरपुर श्री संजीत विश्वास द्वारा रविवार को बसंतीपुर गांव में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से पशुओं में विभिन्न रोगों से संबंधित पशुओं का इलाज कर दवा दी गई।पशुपालन विभाग द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कुल 40 किसानों एवं पशुपालकों ने अपने जानवरों से संबंधित समस्या (बीमारी) की बात रखी। किसानों की समस्या का समाधान, दवा का वितरण एवं टीकाकरण निश्शुल्क किया गया। पशु बांझपन, कृत्रिम गर्भाधान तथा विभाग द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई और उसका लाभ उठाने का अनुरोध किया गया। ग्राम बसंतिपुर में आयोजित पशु चिकित्सा शिविर में कुल 29 किसानों एवं पशुपालकों की समस्या का समाधान किया गया। दवा का वितरण एवं टीकाकरण निश्शुल्क किया गया। इस दौरान पशु बांझपन, कृत्रिम गर्भाधान तथा विभाग द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी यो

खेल महाकुम्भ के तहत सौ मीटर दौड़ सम्पन्न

चित्र
खेल महाकुंभ के तहत 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता संपन्न हुई रिपोर्ट : संजीव मंडल गदरपुर : गदरपुर के किड्स पैराडाइज स्कूल में खेल महाकुंभ के तहत  अंडर-19 बालक बालिकाओं का अंतिम पड़ाव का 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन किड्स पैराडाइज सतेंद्र सिंह ने किया और जो बालक और बालिका प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे वह राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग ले पाएंगे और जो वहां से प्रथम स्थान पर आएंगे उसको एक कार पुरस्कार के रूप में मिलेगा और जो 9 बॉयस को मोटरसाइकिल पुरस्कार के रूप में मिलेगा तो वहीं आज के विशेष 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में एक बालक गोपाल ठाकुर प्रथम स्थान पर आए तो वही एक बालिका मनीषा पानू प्रथम स्थान पर रहे जो अब देहरादून में होने वाली राज्य स्तरीय खेल में प्रतिभाग कर पाएंगे इस दौरान क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी इमरान खान ने कहा कि यहां पर 100 मीटर की विशेष दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई है जोकि अंडर-19 बालक और बालिकाओं के लिए आयोजित की गई है और जो प्रथम स्थान पर आएगा उसे राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे और यहां से एक बालक और एक बालिका का चयन हुआ है तो वही

दिल्ली को सेना के हवाले करें : डॉ० राजीव महाजन

चित्र
दिल्ली को सेना के हवाले करें - डॉ राजीव महाजन रिपोर्ट : Sanjeev mandal गदरपुर  - दिल्ली में जारी हिंसा में दबंगई द्वारा दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल की हत्या से आक्रोशित राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव महाजन के नेतृत्व में गदरपुर तहसील पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर दिल्ली को सेना के हवाले करने की मांग करते हुए डॉ राजीव महाजन ने कहा कि देश विरोधी तत्वों द्वारा दिल्ली को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने का काम किया जा रहा है और इसमें कुछ लोग सफल होते दिखाई दे रहे हैं तथा कल दिल्ली के पुलिस सिपाही रतन लालजी अपनी ड्यूटी करते हुए शहीद हो गए दंगाइयों ने उनकी हत्या कर दी और कहां कि दिल्ली भारत का दिल है और दिल्ली में पिछले 3 महीने से अराजकता का माहौल चल रहा है पहले साइन बाग की घटना फिर जेएनयू फिर जामिया मिलिया फिर मौज वारा भजनपुरा और कल जो दिल्ली में सांप्रदायिकता का जो नंगा नाच हुआ है देश विरोधी तत्वों द्वारा एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी गई है इससे ज्यादा शर्मनाक दिल्ली

कोर्ट ने आजम खान , तंजीम फातमा और अब्दुल्लाह खान को एडीजे -6 कोर्ट में पेश होने के दिये आदेश , बीस मामलों में होगी सुनवाई

चित्र
ब्रेकिंग न्यूज़ रामपुर  रामपुर कोर्ट ने आजम खान ,तंज़ीम फातमा और अब्दुल्लाह आजम खान को कल ADJ - 6 कोर्ट में पेश होने के दिए आदेश 20 मुक़दमों में होगी सुनवाई,,,,पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा।   कोर्ट ने इस मामले की कल तारीख29.02.2020 लगाते हुए आजम खान,तंजीन फातिमा और अब्दुल्लाह आजम खान को कल कोर्ट में पेश होने के दिए है आदेश।   इसके अलावा दो जन्म प्रमाण पत्र वाले मामले में आजम खान के वकील द्वारा आज यह प्रार्थना पत्र लगाया गया कि प्रशासन ने कोर्ट की बिना परमिशन के आजम खान को सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया है इस पर सरकारी वकील द्वारा एक शासनादेश दिखाकर यह बताया गया की गंभीर परिस्थितियों में किसी को भी स्थानांतरित किया जा सकता है इस मामले में कोर्ट ने 3 मार्च की तारीख लगा दी है रिपोर्टर दानिश खान रामपुर यूपी

ब्रेकिंग न्यूज : सपा सांसद आजम खान को सीतापुर जेल शिफ्ट करने पर जेल अधीक्षक को कोर्ट ने भेजा नोटिस

चित्र
यूपी के रामपुर से ब्यूरो चीफ दानिश खान की रिपोर्ट सपा सांसद आज़म खान को सीतापुर जेल शिफ्ट करने पर जेल अधीक्षक को कोर्ट ने नोटिस भेजा। यूपी के रामपुर में बीते दिन सपा के कद्दावर नेता आज़म खान ओर उनके परिवार को एडीजे 6 कोर्ट के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया, जिसमे रामपुर जेल प्रशासन ने   रात के अंधेरे में सपा सांसद आज़म खान ओर पत्नी तंज़ीम फातिमा सहित अब्दुल्ला आज़म खान को रामपुर जेल से निकाल कर सीतापुर शिफ्ट कर दिया जिसमें आज़म खान के वकील खलील उल्ला खान ने प्रोटेक्स करते हुए बताया कि आजम खान और उनके परिवार को कोर्ट की बिना अनुमित के सीतापुर जेल शिफ्ट कर दिया गया जो गलत है। इस मामले में कोर्ट ने जेल अधीक्षक को नोटिस भेजा है। जिसको लेकर जेल अधीक्षक ने बताया कि कोर्ट की तरफ से लेटर मिल चुका है जिसमे जेल प्रशासन से पूछा गया है कि किस कारण आज़म खान को सीतापुर जेल शिफ्ट करा गया है उनकी सेहत खराब है उनका इलाज सीतापुर में नही हो सकता , ऐसे कुछ नही आज़म खान को शासन के आदेश पर लॉयन ऑडर खराब होने की वजह से शिफ्ट किया गया है उनके रामपुर जेल में रहने से माहौल खराब होने की आशंका बनी

युवाओ की विभिन्न समस्याओं को लेकर nsui ने मुरव्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल नई टिहरी : आज नई टिहरी कलेक्ट्रेट में nsui ने युवाओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया ၊ मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में nsui ने  मुख्य समस्याओं के निराकरण की मुख्यमंत्री से मांग की जिसमें मुख्य मांगे हैं - 1 - उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा आयोजित फॉरेस्ट गॉर्ड भर्ती परीक्षा में धांधली में वन मंत्री डॉ० हरक सिंह रावत के इस्तीफे की मांग , अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष एस राजू को उनके पद से हटाने की मांग , भर्ती परीक्षा रद्द कर पुनः नई तिथियां जारी करने की मांग व धांधली की उच्च स्तरीय जांच व दोषियों को सख्त सजा देने की मांग  २ - पिछले एक वर्ष से प्रदेशभर के महाविद्यालयों में आठ सौ से अधिक रिक्त पदों को भरने की मांग, जिसमें उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धनसिंह रावत द्वारा 31 अगस्त 2019 तक रिक्त पदों पर भर्ती का आश्वासन भी दिया गया था ၊ 03 - प्रदेश के एससी , एसटी के छात्र -छात्राओं की छात्रवृत्ति समय से देने व उत्तराखण्ड में निर्मित एससी - एसटी छात्रावास जो खस्ताहाल स्थिति में है उसको ठीक करवाने 04- भाज

सपा सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम खान की विधानसभा से विधायकी रद्द

चित्र
यूपी के रामपुर से ब्यूरो चीफ दानिश खान की रिपोर्ट सपा सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम खान की विधानसभा से विधायकी रद्द सपा सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म खान की विधायकी को शुन्य माना गया। विधायकी रद्द की गई  उसी के अनुपालन में आज प्रमुख सचिव द्वारा विधानसभा स्वार टांडा सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया ၊  अब रामपुर में जल्द चुनाव की तैयारियां की जाएगी ၊ भाजपा नेता आकाश सक्सेना द्वारा दिए अब्दुल्लाह आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र, दो पैन कार्ड, और दो पासपोर्ट को आधार बनाते हुए माननीय उच्च न्यायालय ने 16 दिसंबर को सांसद आजम खान के पुत्र अब्दुल्लाह आजम खान की विधायकी को शुन्य माना था और विधायकी रद्द कर दी गई थी उसी के अनुपालन में आज प्रमुख सचिव विधानसभा में स्वार टांडा सीट को रिक्त घोषित कर दिया है ၊

पूर्व सांसद जयाप्रदा को इंटरनेशनल फिल्म महोत्सव में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने किया सम्मानित

चित्र
यूपी के रामपुर से ब्यूरो चीफ दानिश खान की रिपोर्ट पूर्व सांसद जयाप्रदा नाहटा को इंटरनेशनल फिल्म महोत्सव में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस येदुरप्पा ने किया सम्मानित।  सांस्कृतिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए दिया अवार्ड।   यूपी के रामपुर की पूर्व सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री  जयाप्रदा  कल रात बेंगलुरु में  हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में  कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदुरप्पा द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने जयाप्रदा को शॉल और अवार्ड देकर सम्मानित किया।  जयाप्रदा को सांस्कृतिक कला एवं अभिनय के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए बेंगलुरु में हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया गया। जयाप्रदा ने हिंदी सिनेमा के साथ-साथ तेलुगु, कन्नड़, मलयालम आदि सैकड़ों फिल्मों में अभिनय किया और समाज को नई दिशा दी।  इस अवसर पर फिल्म जगत की महान हस्तियां सोनू निगम, बोनी कपूर, कन्नड़ चित्रक अकेडमी के चेयरमेन सुनील कुमार, जयराज आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। सभी ने जयाप्रदा के सांस्कृतिक क्षेत्र में विशेष योगदान की सराहना की।

दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी को दिया तीन तलाक

चित्र
यूपी के रामपुर से ब्यूरो चीफ दानिश खान की रिपोर्ट  दहेज लोभी पति की पांच लाख की मांग पूरी न होने पर पत्नी को दिया ट्रिपल तलाक। यूपी के रामपुर थाना अजीमनगर क्षेत्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है तीन वर्ष पहले प्रेम विवाह का घर बसाने वाली महिला को दहेज न लाने का दंश झेलना पड़ रहा है एक तरफ महिला का  पति और ससुर पांच लाख रुपए लाने का दवाब बनाने लगे दहेज की मांग पूरी कर पाने पर रोज़ मारपीट कर जान से मारने की कोशिश  भी की गई साथ ही तीन तलाक भी दे दिया।  दरअसल पीड़ित महिला का थाना टाण्डा क्षेत्र के  मोअज्जम नाम युवक से प्रेम विवाह घर वालो की बिना मर्ज़ी के हुआ था निकाह के कुछ दिन बाद से ही ससुर रियासत अली दहेज की मांग पूरी करने और न करने पर अपने बेटे मोअज्जम पर पीड़िता को तलाक देकर दूसरी शादी की बात कर प्रताड़ित किया करते थे । डेढ़ साल पहले पुत्री को जन्म देने के बाद मारपीट भी शुरू कर दी जिसके कारण पीड़ित महिला अपने मायके में आकर रहने लगी ,पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई  पुलिस अधीक्षक ने थाना अजीम नगर को एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश दिए पु

जन सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए एडीजी लखनऊ ने किया फ्लैग मार्च

चित्र
यूपी के रामपुर से ब्यूरो चीफ दानिश खान की रिपोर्ट जन सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एडीजी लखनऊ ने किया फ्लैग मार्च यूपी के रामपुर में जन सुरक्षा और शान्ति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर एडीजी लखनऊ ज़ोन और नोडल अधिकारी रामपुर ने भारी पुलिस बल के साथ शहर में किया पैदल फ्लैग मार्च। एडीजी रामकुमार ने जन सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस अधीक्षक सन्तोष मिश्रा,एएसपी रामपुर और भारी पुलिस बल के साथ पुलिस लाइन से लेकर शहर के बाज़ारों और मुख्य मार्गो पर पैदल फ्लैगमार्च किया।वहीं एडीजी रामकुमार ने कहा कल जुमे का दिन है । इसको लेकर पुलिस फोर्स के साथ लोगो मे सुरक्षा भावना बनाये रखने के लिए आबादी वाले क्षेत्रो और बाज़ारों में पैदल फ्लैग मार्च किया ताकि लोगो मे सुरक्षा भावना बनी रहे और पुलिस फोर्स की मौजूदगी की भी जानकारी रहे।

दिल्ली के दंगो की भेंट चढ़ा पौड़ी के चाकीसैण का नौजवान

चित्र
दिल्ली के दंगों की भेंट चढ़ा पौड़ी के चाकीसैण का नौजवान.. भगवान सिंह,  रिपोर्ट: दिल्ली दंगों की आग में पहाड़ के लोग भी झुलस गये हैं,जानकारी प्राप्त हुयी है कि पौड़ी जनपद के थैलीसैंण ब्लॉक के चाकीसैण क्षेत्र के रौखडा गाँव का बीस वर्षीय नौजवान दलवीर सिंह भी इन दंगों की भेंट चढ़ गया है,दिल्ली के शाहदरा इलाके में दंगो में उत्तराखण्ड के लोगों को भी जान-माल के नुक़सान की जानकारी मिल रही है,अपुष्ट सूत्रों के अनुसार दंगाइयों ने दलवीर के हाथ पैर काट दिये व दुकान के अंदर फेंक कर उसे आग लगा दी । उसके साथ का एक लड़का जान बचा कर भाग निकला दलवीर का शव गुरू तेगबहादुर अस्पताल में रखा बताया जा रहा है,इधर दलवीर के गाँव में इस ख़बर से उसका परिवार सदमें की स्थिति में है,उसके परिवार में  पिता गोपाल सिंह,माँ साखा देवी समेत दो भाई एक बहन और दादी मौजूद है ၊ हालांकि अभी तक पौड़ी प्रशासन ने भी घटना की पुष्टि नहीं की है।

पुलिस लाइन पौड़ी सभागार में जिला चिकित्सालय पौड़ी की टीम द्वारा किया गया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

चित्र
रिपोर्ट : भगवान सिंह पौड़ी : आज दिनांक 27.02.2020 को पुलिस लाईन पौडी सभागार में जिला चिकित्सालय पौड़ी की टीम डा0 शशांक उनियाल, डा0 आशीष गुसाई, डा0 स्वेता गुसाई, डा0 दुर्गा नेगी द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डाक्टरों द्वारा शिविर में आये सभी पुलिसकर्मी व उनके परिवारजनों का ब्लड प्रेशर/वजन/स्वास्थ्य आदि की जॉच करते हुये दवाइयाँ वितरित की तथा शिविर में डाक्टरों द्वारा बताया गया कि कठिन परिस्थितियों में घायल या दुर्घटना के शिकार लोगों के प्राथमिक उपचार में उन्हें क्या करना चाहिए। डा0 द्वारा बताया गया कि सर्वप्रथम दुर्घटना स्थल पर हमेशा पुलिस की ही गाडियॉ पहुंचती है। इसलिए सबसे ज्यादा प्राथमिक उपचार की जानकारी पुलिस को होनी चाहिए क्योकि दुर्घटना में घायल मरीज तो हास्पिटल बाद में पहुंचता है। अगर घटना स्थल पर पहले प्रशिक्षित पुलिस स्टाफ पहुँच जाता है तो कुछ हद तक मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है। इसके साथ ही पुलिस कर्मियों को अपने स्वास्थ्य का कैसे ध्यान रखना है इसके बारे में भी स्वास्थ्य जागरूकता सम्बन्धी बातें बतायी गई । डाक्टरों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य, गैर संचा

पुलिसकर्मियो को किया गया प्रशिक्षित

चित्र
यूपी के रामपुर से ब्यूरो चीफ दानिश खान की रिपोर्ट डायल नंबर 112 आपातकालीन पुलिस सेवा के लिए पुलिसकर्मियों को रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षित किया गया।  यूपी के रामपुर में डायल नंबर 112 आपातकालीन पुलिस सेवा में नियुक्त पुलिसकर्मियों को रिजर्व पुलिस लाइन में  प्रशिक्षित किया गया जिसमें यू.पी. डायल नंबर 112 आपातकालीन पुलिस सेवा में नियुक्त 41 पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक रामपुर  सन्तोष कुमार मिश्रा के दिशा निर्देशन में जिला प्रशिक्षण इकाई द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन, रामपुर में 18 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण दिनांक 05-02-2020 से दिनांक 25-02-2020 तक चला जिसमें  अशोक कुमार सक्सेना एमडीएफएल तथा चन्द्रशेखर प्रभारी निरीक्षक यू.पी. डायल नंबर 112 द्वारा तकनीकि व व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। 18 दिवसीय प्रशिक्षण उपरान्त यू.पी. डायल नंबर 112 जनपद रामपुर के नोडल अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक  अरूण कुमार सिंह द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये तथा निर्देशित किया गया कि वह लोगों से शालीनता पूर्वक व्यवहार करें तथा किसी भी आपात घटना की

वीरपुर डुंडा में बौद्ध धर्म के अनुयाइयों से मिलने पहुंचे पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण

चित्र
रिपोर्ट : वीरेन्द्र नेगी उत्तरकाशी : हिन्दू धर्म पंचांग के अंतर्गत बौद्ध धर्म मे महायान अनुयाईओं में नये साल के आगाज पर आज वीरपुर डुंडा मे लोसर पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भोटिया समुदाय के लोगों द्वारा माँ रिंगाली देवी के सानिध्य में नये साल के उत्सव को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर पूर्व गंगोत्री विधायक सजवाण  लोसर मेले में सम्मिलित हुए। यहां उन्होंने बौद्ध धर्म अनुयाइयों और समस्त लोगों को लोसर पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बौद्ध धर्म के महायान अनुयाइयों में इसी शुभ दिवस पर नया साल प्रारंभ होता है। इस खास दिन में ग्रामीणों ने आगंतुकों का हरियाली और प्रसाद भेंट कर स्वागत किया, और रासों नृत्य के साथ एक दूसरे को बधाई दी। सभी जनपदवासियों को लोसर पर्व की शुभकामनाएं। इस मौके पर पूर्व विधायक  सजवाण  के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष  जगमोहन सिंह रावत, ब्लॉक भटवाड़ी के कांग्रेस अध्यक्ष  कमल सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य टकनोर  जयमाला रौतेला, उपाध्यक्ष  शीशपाल पोखरियाल,  प्रताप प्रकाश पंवार,  जसपाल सिंह,  चरण सिंह सहित भोटिया एवं बौद्ध सम

बिग ब्रेकिंग रामपुर : कोर्ट ने आजम खान , बेटे अब्दुल्लाह आजम खान को भेजा जेल , सपाइयों ने काटा हंगामा

चित्र
यूपी के रामपुर से ब्यूरो चीफ दानिश खान की रिपोर्ट बिग ब्रेकिंग न्यूज़ रामपुर सपा सांसद आजम खान उनकी पत्नी विधायक ताज़ीम फात्मा और विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम खान आज कोर्ट पहुंचे,,,  इस दौरान कोर्ट में पुलिस के सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे,,,,,  तीनो ने कोर्ट में अपनी बेल एपलिकेशन लगाई है ၊ जिसमें रामपुर कोर्ट की बड़ी कार्यवाही में सपा सांसद आज़म खान ओर बेटे अब्दुल्ला आज़म को जेल भेजने के दिये आदेश ,,  कोर्ट के बाहर सांसद आज़म खान समर्थकों की भीड़, रामपुर पुलिस और प्रशासन ने संभाला मोर्चा  रामपुर से फिर बड़ी खबर कोर्ट परिसर के अंदर समाजवादी पार्टी के नेता और पुलिस के अंदर हुई जबरदस्त झड़प समाजवादी पार्टी के नेता ने जमकर मचाया कोर्ट के बाहर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र गोयल ने काटा हंगामा  वही मौके पर मौजूद पुलिस ने लिया हिरासत में  एडिशनल एसपी  अरुण कुमार सिंह ने कहा जेल भेजिए इनको शांति व्यवस्था में जो बाधा उत्पन्न करेगा उसको जेल भेजा जाएगा। वीडियो देखें

रामपुर में उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत विशाल जनसभा को करेंगे सम्बोधित

चित्र
ब्रेकिंग न्यूज़ रामपुर  रामपुर में आज उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमन्त्री  हरीश रावत , आचार्य प्रमोद कृष्ण, जितेंद्र प्रसाद सहित बेगम नूरबानो साहिबा पहुंचेगे रामपुर के ग्राम लालपुर कला मे विशाल जनसभा  को सम्बोधित करेंगे। जिसमें लालपुर पुल निर्माण, किसानों और विकास के मुद्दों को राज्य एवं केंद्र सरकार के खिलाफ  बोलते हुए जनसभा को संबोधित करेंगे। रिपोर्टर दानिश खान रामपुर यूपी

जिलाधिकारी बोर्ड परीक्षाओं में नकल की रोकथाम हेतु लगातार कर रहे हैं कॉलेजों के औचक निरीक्षण

चित्र
यूपी के रामपुर से ब्यूरो चीफ दानिश खान की रिपोर्ट  जिलाधिकारी  बोर्ड परीक्षाओं में नकल की रोकथाम हेतु लगातार कर रहे हैं कॉलेजों के औचक निरीक्षण यूपी के रामपुर में जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने हाईस्कूल एवं इण्टर मीडिएट की परीक्षा को निष्पक्ष एवं नकलविहीन तरीके से सम्पन्न कराने के लिए तहसील शाहबाद के तेजसिंह इण्टर कालेज में औचक रूप से पहॅुचकर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।  विद्यालय पहॅुचकर उन्होंने प्रत्येक कक्ष का निरीक्षण किया तथा कक्ष निरीक्षकों के उपस्थिति सम्बन्धी अभिलेखों के आधार पर जिलाधिकारी ने पाया कि परीक्षा केन्द्र पर तैनात कक्ष निरीक्षकों में से 14 कक्ष निरीक्षक गैर हाजिर पाए गए। जिस पर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी जताते हुए तत्काल जिला विद्यालय निरीक्षक को तलब किया तथा विभागीय स्तर से कठोरतम कार्यवाही कराने के लिए निर्देशित किया। परीक्षा केन्द्र पर आयोजित गणित विषय की परीक्षा के दौरान 637 विद्यार्थी ही उपस्थित रहे तथा 84 गैर हाजिर रहे।  इसके बाद जिलाधिकारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय सूपा पहॅुचे जहाॅ कुल पंजीकृत 96 बच्चों के सापेक्ष मात्र 40 बच्चे ही उपस्थित पा

सतपुली में नेहरु युवा केन्द्र ने लगाई युवा संसद

चित्र
रिपोर्ट : भगवान सिंह सतपुली में नेहरू युवा केन्द्र पौडी ने लगायी युवा संसद । सतपुली । विकासखंड कल्जीखाल के ग्राम बनेख में नेहरू युवा केन्द्र पौडी द्वारा युवा संसदआयोजन किया गया जिसका । कार्यक्रम की शुभारम्भ ग्राम प्रधान धारी मदन सिंह रावत द्वीप प्रज्वलित कर किया गया ।   कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मनीष खुगशाल स्वतन्त्र ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका बतायी । विजेंद्र सिंह द्वारा पर्यावरण व व्यवसायिक पाठ्यक्रमो की जानकारी दी और मुकेश चन्द ने स्वरोजगार की योजनाओं को बताया ।  युवा संसद के विषय राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की सहभागिता पर युवाओं ने अपने विचार रखे जिसमें बृजमोहन नैनवाल ग्राम कुड़ीगांव ने प्रथम व सुशील कुमार ग्राम भट्टीगांव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम का मुकेश चन्द ने किया ।  कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवी अमित सिंह,मधु बिष्ट,  ग्राम प्रधान नैथाना महाकान्त नैथानी, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक रावत सहित अनेक युवा उपस्थित रहे ।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को अतिक्रमण व अवैध होर्डिंग जल्द हटाने के दिये निर्देश

चित्र
यूपी के रामपुर से ब्यूरो चीफ दानिश खान की रिपोर्ट जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया अतिक्रमण और अवैध होर्डिंग जल्द से जल्द हटाया जाए यूपी के रामपुर में जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग एवं व्यापार बन्धु की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।  बैठक के दौरान उद्यमियों एवं व्यापारियों ने रोशनबाग में अतिक्रमण, स्टार चौराहे पर प्रकाश व्यवस्था, अजीतपुर इंडस्ट्रियल आस्थान में मार्ग निर्माण, मिस्टनगंज रोड़ पर अतिक्रमण, अवैध होर्डिग्स, बैंडिंग व पार्किग जोन सहित विभिन्न मुददे उठाए।  अजीतपुर इंडस्ट्रियल आस्थान में स्ट्रीट लाइट लगाए जाने के मुददे पर जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग एवं अधिशासी अधिकारी को सर्वे कराने के निर्देश दिए तथा कहा कि सर्वे के आधार पर प्रकाश व्यवस्था का प्रबन्ध कराया जाय। शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर स्थापित अवैध होर्डिग्स की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि अवैध होर्डिग्स ध्वस्त कराते हुए होर्डिग्स स्थापित कराने के लिए जगह भी चिन्हित कराएं साथ ही उस

जनपद रामपुर को विकास एजेंडा कार्यक्रम में रैकिंग के स्तर से उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान मिला

चित्र
यूपी के रामपुर से ब्यूरो चीफ दानिश खान की रिपोर्ट जनपद रामपुर को विकास एजेंडा कार्यक्रम में  रैंकिंग के स्तर से पूरे उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। माननीय मुख्यमंत्री जी के विकास कार्यों के प्राथमिकता के 71 बिंदु वाले कार्यक्रम में जनवरी माह की उत्तर प्रदेश स्तर पर जारी रैंकिंग सूची में जनपद रामपुर को दूसरी रैंक प्रदान की गई है। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी  नरेंद्र बल्लभ भारद्वाज ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित 132 कार्यक्रमों में से जनपद के 110 कार्यक्रमों को ए श्रेणी प्राप्त हुई है।  जिस पर जिलाधिकारी  आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया टीम वर्क एंड सपोर्ट सिस्टम के फल स्वरुप और कुशल नेतृत्व एवं मुख्य विकास अधिकारी की नियमित निगरानी के पश्चात रामपुर जनपद को पूरे उत्तर प्रदेश में दूसरी रैंक प्राप्त हो सकी है। जो कि जनपद रामपुर के लिए सम्मान और गौरव की बात है ၊

रेलवे जीआरपी पुलिस का सराहनीय कदम , पत्रकार का ट्रेन में छूटा बैग लौटाया

चित्र
यूपी के रामपुर से ब्यूरो चीफ दानिश खान की रिपोर्ट रेलवे जीआरपी पुलिस का सराहनीय कार्य, पत्रकार का ट्रेन मे छूटा बैग बरामद कर सौंपा यूपी के रामपुर में पत्रकार यासीन खान पुत्र रईस दूल्हा खान निवासी पक्का बाग थाना गंज रामपुर अपने निजी काम से दिल्ली गए हुए थे गत रात दिल्ली से वापस रामपुर लौटते समय ट्रेन में सफर करते हुए उनका बैग ट्रेन के डिब्बे में सामान रखने वाली रेक में  रख दिया था जब वह रामपुर उतरे तब उन्हें याद आया कि उनका बैग ट्रेन में छूट गया है जिसकी उन्होंने तुरंत सूचना रेलवे जी आरपी रामपुर थाने में मौखिक रूप से बताई। लेकिन जब तक ट्रेन रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पहुंच चुकी थी जिस पर रामपुर रेलवे कंट्रोल रूम ने ट्रेन में छूटे बैग की सूचना रुद्रपुर जीआरपी को दी  जिस पर सूचना मिलते ही सतर्कता के साथ  तत्काल रुद्रपुर रेलवे जीआरपी में तैनात कांस्टेबल सुनील यादव और मनोज कुमार साहस और गंभीरता दिखाते हुए अपनी ड्यूटी समझते हुए होशियारी के साथ बैग को  ट्रेन में खोज निकाला और ईमानदारी, बहुत जिम्मेदारी और हिफाजत के साथ बैग को थाने में ला कर रख दिया। बैग मिल जाने की सूचना पत्रकार यासीन क

ब्रेकिंग न्यूज : दो जन्म प्रमाणपत्र मामले में सांसद आज म खान , विधायक तंजीन फातिमा एवं पूर्व विधायक अब्दुल्लाह आजम खान की कुर्की के आदेश

चित्र
यूपी के रामपुर से ब्यूरो चीफ दानिश खान की रिपोर्ट  बिग ब्रेकिंग न्यूज़  दो जन्म प्रमाण पत्र वाले मामले में सांसद आजम खान, विधायक तंजीन फातिमा एवं पूर्व विधायक अब्दुल्लाह आजम खान की कुर्की के आदेश  इस मामले में शहर में हो चुकी है आजम व उनके परिवार के विरुद्ध मुनादी  कल इसी मामले में तीनों की हुई थी अंतरिम जमानत खारिज  भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने थाना गंज में धारा 420 ,467 468 ,471 के अंतर्गत करवाया था तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज  MP - MLA स्पेशल कोर्ट एडीजे 6 के यहां चल रहा है यह मुकदमा राम अवतार सैनी सरकारी वकील ने मीडिया को बताया  ၊

बेरोजगार बीपीएल कार्डधारकों को तीन माह के निशुल्क प्रशिक्षण के लिए एक दिवसीय रोजगार मेला करायेगा जिला सेवायोजन टिहरी

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल नई टिहरी :  दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अन्तर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय नई टिहरी के तत्वाधान में आगामी 04 मार्च को प्रातः 10 बजे से बेरोजगार बीपीएल धारक अभ्यर्थियों हेतु 03 माह का निशुल्क प्रशिक्षण के लिए एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी विक्रम ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय में आयोजित इस रोजगार मेले में एकीकृत ग्रामीण विकास संस्थान उत्तरकाशी को आमंत्रित किया गया है जो गुड्स एण्ड सर्विसेज टेक्स (जीएसटी) अकाउंट असिस्टेंट के पद हेतु प्रशिक्षण के लिए कुल 300 अभ्यर्थियों का चयन करेगी। उन्होने कहा कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयु 18 से 35 वर्ष एवं योग्यता बी.काॅम या बी.बी.ए या बी.एस.सी.(पीसीएम) अथवा बी.ए.अर्थशास्त से उर्तीण होना अनिर्वाय है। रोजगार मेले में प्रशिक्षण हेतु चयनित अभ्यर्थियों को संस्थान द्वारा 03 माह का निशुल्क प्रशिक्षण, रहने के लिए छात्रावास, भोजन, पाठ्यक्रम सामग्री, वर्दी जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी वहीं प्रशिक्षण पूरा होने पर रोजगार