बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
यूपी के रामपुर से ब्यूरो चीफ दानिश खान की रिपोर्ट
बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाला हत्यारा आरोपी गिरफ्तार
बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाला हत्यारा आरोपी गिरफ्तार ,
थाना सिविल लाइंस पुलिस का सराहनीय कार्य
यूपी के रामपुर में गत दिनांक 26-02-2020 को अज्ञात अभियुक्त द्वारा वादिनी के घर में घुसकर वादिनी विभा यादव की माता उमा यादव उम्र 65 वर्ष बुजुर्ग महिला की सिर में चोट पहुंचाकर हत्या कर देने की सूचना पर थाना सिविल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुस्तैदी के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर मु0अ0सं0-57/20 धारा 302/452 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया था।
जिसमें आज थाना सिविल लाइंस पुलिस ने गंभीरता और तत्परता के साथ हत्या के कारणों की जांच पड़ताल करते हुए संदिग्ध धीरज श्रीवास्तव पुत्र कृपा शंकर श्रीवास्तव निवासी लेबर कालोनी ज्वालानगर थाना सिविल लाइन, रामपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
जिसमें गिरफ्तार आरोपी धीरज श्रीवास्तव द्वारा पूछताछ में जुर्म का इकबाल करते हुए बताया गया कि उमा यादव का मकान मेरे पडोस में है वह मेरी पत्नी को मेरे बारे में गलत सलत भरती थी जिस कारण मेरे व मेरी पत्नी के बीच आये दिन झगडा होता रहता था। इससे परेशान होकर मैंने उमा यादव को ठिकाने लगाने की योजना बनायी। दिनांक 26-02-2020 को रोजाना की तरह उमा यादव की लडकी विभा यादव पढाने के लिए स्कूल में गयी थी तो मैं अपनी छत से उसके मकान के आंगन में दीवार के सहारे उतर गया और पत्थर की ईंट से उसके सिर पर वार कर दिया जिससे वह लहू लूहान होकर गिर पडी। उसको मारने के बाद मैंने उसके हाथों से कढे व कानों से बुन्दे निकाल लिये व खून से सने अपने कपडे मैंने वहीं उतारकर पालीथीन में रख लिए एवं वहीं पर अलमारी में रखे कपडे मैंने पहन लिए तथा कमरे में रखी अलमारी से जेवरात, पाजेब, नकदी आदि तथा बैड पर रखे मोबाइल सैमसंग को लूटकर और जिस ईंट से उसे मारा था उर्स इंट को लाकर मैंने उन्हें छुपा दिया।
बरामदगी-
गिरफ्तार अभियुक्त धीरज श्रीवास्तव उपरोक्त की निशादेही पर आला कत्ल ईट, मृतका का शाॅल व अभि0 के खून से सने कपडों को रजा टैक्सटाईल मैदान के निकट झाडियों से तथा लूटे गये आभूषणों एवं नगदी तथा मुकदमा वादिनी के कपडों को अभियुक्त के घर से बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त धीरज श्रीवास्तव के विरुद्ध कार्यवाही मु0अ0सं0-57/20 धारा 302/452/394/411 भादवि के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1- बिजेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन, रामपुर।
2- व0उ0नि0 सुभाषचन्द यादव थाना सिविल लाइन, रामपुर।
3- उ0नि0 ओम शुक्ला थाना सिविल लाइन, रामपुर।
4- का0 825 पंकज कुमार थाना सिविल लाइन, रामपुर।
5- का0 106 विवेक सिरोही थाना सिविल लाइन, रामपुर।
6- का0 चालक 407 अरूण कुमार थाना सिविल लाइन, रामपुर।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें