जिलाधिकारी बोर्ड परीक्षाओं में नकल की रोकथाम हेतु लगातार कर रहे हैं कॉलेजों के औचक निरीक्षण
यूपी के रामपुर से ब्यूरो चीफ दानिश खान की रिपोर्ट
जिलाधिकारी बोर्ड परीक्षाओं में नकल की रोकथाम हेतु लगातार कर रहे हैं कॉलेजों के औचक निरीक्षण
यूपी के रामपुर में जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने हाईस्कूल एवं इण्टर मीडिएट की परीक्षा को निष्पक्ष एवं नकलविहीन तरीके से सम्पन्न कराने के लिए तहसील शाहबाद के तेजसिंह इण्टर कालेज में औचक रूप से पहॅुचकर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
विद्यालय पहॅुचकर उन्होंने प्रत्येक कक्ष का निरीक्षण किया तथा कक्ष निरीक्षकों के उपस्थिति सम्बन्धी अभिलेखों के आधार पर जिलाधिकारी ने पाया कि परीक्षा केन्द्र पर तैनात कक्ष निरीक्षकों में से 14 कक्ष निरीक्षक गैर हाजिर पाए गए। जिस पर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी जताते हुए तत्काल जिला विद्यालय निरीक्षक को तलब किया तथा विभागीय स्तर से कठोरतम कार्यवाही कराने के लिए निर्देशित किया। परीक्षा केन्द्र पर आयोजित गणित विषय की परीक्षा के दौरान 637 विद्यार्थी ही उपस्थित रहे तथा 84 गैर हाजिर रहे।
इसके बाद जिलाधिकारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय सूपा पहॅुचे जहाॅ कुल पंजीकृत 96 बच्चों के सापेक्ष मात्र 40 बच्चे ही उपस्थित पाए गए।
जिलाधिकारी ने विद्यालय एवं आस-पास की साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर न होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा सम्बन्धित सफाई कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने बच्चों से पठन-पाठन के बारे में बातचीत भी की तथा उन्हें विभिन्न विषयों के बारे में अध्यापक की तरह पढ़ाया। विद्यालय में यूनीफार्म वितरण का कार्य शत-प्रतिशत न होने के कारणों के बारे में भी पूछा तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अधूरे वितरण की जांच कराने के लिए निर्देशित किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें