जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को अतिक्रमण व अवैध होर्डिंग जल्द हटाने के दिये निर्देश


यूपी के रामपुर से ब्यूरो चीफ दानिश खान की रिपोर्ट


जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया अतिक्रमण और अवैध होर्डिंग जल्द से जल्द हटाया जाए

यूपी के रामपुर में जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग एवं व्यापार बन्धु की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। 
बैठक के दौरान उद्यमियों एवं व्यापारियों ने रोशनबाग में अतिक्रमण, स्टार चौराहे पर प्रकाश व्यवस्था, अजीतपुर इंडस्ट्रियल आस्थान में मार्ग निर्माण, मिस्टनगंज रोड़ पर अतिक्रमण, अवैध होर्डिग्स, बैंडिंग व पार्किग जोन सहित विभिन्न मुददे उठाए। 
अजीतपुर इंडस्ट्रियल आस्थान में स्ट्रीट लाइट लगाए जाने के मुददे पर जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग एवं अधिशासी अधिकारी को सर्वे कराने के निर्देश दिए तथा कहा कि सर्वे के आधार पर प्रकाश व्यवस्था का प्रबन्ध कराया जाय। शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर स्थापित अवैध होर्डिग्स की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि अवैध होर्डिग्स ध्वस्त कराते हुए होर्डिग्स स्थापित कराने के लिए जगह भी चिन्हित कराएं साथ ही उस जगह पर होर्डिंग्स स्थापित करने वालों पर नियमानुसार चार्ज भी लगाएं। 
उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी एक माह के भीतर शहर में बेन्डिंग एवं पार्किंग जोन बनाने का कार्य नगर पालिका स्तर से पूर्ण हो जाना चाहिए साथ ही विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर जगह का चिन्हाकंन कराते हुए आमजन की सुविधा के लिए सार्वजनिक शौचालय भी नगर पालिका स्तर से निर्मित कराएं जाय। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी  शिवेन्द्र कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग  सुशील कुमार शर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं उद्यमी व व्यापारीगण उपस्थित रहे।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान