जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में की रोजगार मेले की बैठक



यूपी के रामपुर से ब्यूरो चीफ दानिश खान की रिपोर्ट


जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में की रोजगार मेले की बैठक

यूपी के रामपुर में जिलाधिकारी श्री आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनपद में वृृहद रोजगार मेले से सम्बन्धित बैठक कलेक्टेट सभागार में संपन्न हुई। 
जिसमें जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी 16 मार्च 2020 को वृृहद मेले का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने रोजगार मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को स्थल की साफ-सफाई व बायो टायलेट की व्यवस्था करने, पार्किग, स्वच्छ पेयजल, चिकित्सा तथा विद्युत विभाग को निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 
उन्होंने सेवायोजन सहायता अधिकारी को प्रतिभाग करने वाले बेरोजगारों के पंजीकरण एवं आयोजन स्थल पर बेहतर मैनेजमेन्ट के लिए सूचना बोर्ड चस्पा करने के साथ ही विभिन्न आइ0टी0आइ0, पालीटेनिक श्रम विभाग में पंजीकृृत श्रमिकों तथा अन्य बेरोजगारों, वर्तमान एवं विगत दो वर्षो में कालेज से पास-आउट हुए छात्र-छात्राओं को एसएमएस के माध्यम से सूचना एवं व्यापक जानकारी मुहैया कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेगा रोजगार मेले में कोई कोई भी प्रतिभागी जो अपने कार्य में दक्षता रखते हैं वे इस मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नही होनी चाहिए।
आयोजित होने वाले मेगा रोजगार में लगभग 10 हजार लोगो रोजगार देने का लक्ष्य है जिसमें हीरो  मोटो कार्प लि0, के0बी0एस0 इण्डिया प्रा0 लि0 जनैवा क्राप्स साइंस प्रा0 लि0, लरसन एण्ड टरवो लि0, एल0आई0सी, रालसन इण्डिया लि0 सहित 18 नियोजक कंपनियां रोजगार मेले में प्रतिभाग करेंगी। 
जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने दिए गए दायित्वों का निर्वहन करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी  शिवेन्द्र कुमार सिंह सहित जिलास्तरीय अधिकारी एवं विभिन्न कालेजों के प्राचार्य एवं प्रतिगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान