पशु चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन
बसंतीपुर गांव में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
रिपोर्ट : Sanjeev mandal
गदरपुर (बसंतीपुर ) : पशुओं में होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग राजकीय पशु चिकित्सालय दिनेशपुर एवं ग्राम प्रधान अमरपुर श्री संजीत विश्वास द्वारा रविवार को बसंतीपुर गांव में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से पशुओं में विभिन्न रोगों से संबंधित पशुओं का इलाज कर दवा दी गई।पशुपालन विभाग द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कुल 40 किसानों एवं पशुपालकों ने अपने जानवरों से संबंधित समस्या (बीमारी) की बात रखी। किसानों की समस्या का समाधान, दवा का वितरण एवं टीकाकरण निश्शुल्क किया गया। पशु बांझपन, कृत्रिम गर्भाधान तथा विभाग द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई और उसका लाभ उठाने का अनुरोध किया गया। ग्राम बसंतिपुर में आयोजित पशु चिकित्सा शिविर में कुल 29 किसानों एवं पशुपालकों की समस्या का समाधान किया गया। दवा का वितरण एवं टीकाकरण निश्शुल्क किया गया। इस दौरान पशु बांझपन, कृत्रिम गर्भाधान तथा विभाग द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई और इससे लाभ उठाने का अनुरोध किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें