पुलिस लाइन पौड़ी सभागार में जिला चिकित्सालय पौड़ी की टीम द्वारा किया गया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


रिपोर्ट : भगवान सिंह

पौड़ी : आज दिनांक 27.02.2020 को पुलिस लाईन पौडी सभागार में जिला चिकित्सालय पौड़ी की टीम डा0 शशांक उनियाल, डा0 आशीष गुसाई, डा0 स्वेता गुसाई, डा0 दुर्गा नेगी द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डाक्टरों द्वारा शिविर में आये सभी पुलिसकर्मी व उनके परिवारजनों का ब्लड प्रेशर/वजन/स्वास्थ्य आदि की जॉच करते हुये दवाइयाँ वितरित की तथा शिविर में डाक्टरों द्वारा बताया गया कि कठिन परिस्थितियों में घायल या दुर्घटना के शिकार लोगों के प्राथमिक उपचार में उन्हें क्या करना चाहिए। डा0 द्वारा बताया गया कि सर्वप्रथम दुर्घटना स्थल पर हमेशा पुलिस की ही गाडियॉ पहुंचती है। इसलिए सबसे ज्यादा प्राथमिक उपचार की जानकारी पुलिस को होनी चाहिए क्योकि दुर्घटना में घायल मरीज तो हास्पिटल बाद में पहुंचता है। अगर घटना स्थल पर पहले प्रशिक्षित पुलिस स्टाफ पहुँच जाता है तो कुछ हद तक मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है। इसके साथ ही पुलिस कर्मियों को अपने स्वास्थ्य का कैसे ध्यान रखना है इसके बारे में भी स्वास्थ्य जागरूकता सम्बन्धी बातें बतायी गई । डाक्टरों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य, गैर संचारी रोग, तम्बाकू नियंत्रण व मानसिक रोगों से सम्बन्धित बीमारियों के लक्ष्ण एवं उपचार के बारे में भी बताया क्योंकि समाज को सुरक्षित रखने के लिये पुलिस कर्मियों का भी स्वस्थ्य होना जरूरी है । इस शिविर में 120 पुलिसकर्मी एवं उनके परिवार वालों ने प्रतिभाग किया जिसमें पुलिस लाइन, फायर सर्विस, संचार विभाग, अग्निशमन विभाग व परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने स्वास्थ्य शिविर में भाग लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिला चिकित्सालय पौडी की टीम को ऐसे सामाजिक कार्य के लिये आभार प्रकट किया गया और बताया कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम पुलिस के लिए बहुत जरूरी है। यह प्रशिक्षण दूसरों को बचाने के साथ-साथ अपने घर में भी जरूरत पड़ने पर कारगर सिद्व होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान