युवाओ की विभिन्न समस्याओं को लेकर nsui ने मुरव्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
नई टिहरी : आज नई टिहरी कलेक्ट्रेट में nsui ने युवाओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया ၊
मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में nsui ने मुख्य समस्याओं के निराकरण की मुख्यमंत्री से मांग की जिसमें मुख्य मांगे हैं -
1 - उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा आयोजित फॉरेस्ट गॉर्ड भर्ती परीक्षा में धांधली में वन मंत्री डॉ० हरक सिंह रावत के इस्तीफे की मांग , अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष एस राजू को उनके पद से हटाने की मांग , भर्ती परीक्षा रद्द कर पुनः नई तिथियां जारी करने की मांग व धांधली की उच्च स्तरीय जांच व दोषियों को सख्त सजा देने की मांग
२ - पिछले एक वर्ष से प्रदेशभर के महाविद्यालयों में आठ सौ से अधिक रिक्त पदों को भरने की मांग, जिसमें उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धनसिंह रावत द्वारा 31 अगस्त 2019 तक रिक्त पदों पर भर्ती का आश्वासन भी दिया गया था ၊
03 - प्रदेश के एससी , एसटी के छात्र -छात्राओं की छात्रवृत्ति समय से देने व उत्तराखण्ड में निर्मित एससी - एसटी छात्रावास जो खस्ताहाल स्थिति में है उसको ठीक करवाने
04- भाजपा सरकार द्वारा की गई घोषणा गैरसैण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग की गई ၊
इस अवसर पर नवीन सेमवाल , रविराज , सतीश चमोली , नित्यानन्द कोठियाल , शाद हसन , विनोद राणा , जूलेद खान , अन्जू राणा ,अमित चमोली , रमेश चन्द्र , हरीओम भट्ट , अमनदीप , अखिल सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ၊
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें