सौ मीटर गहरी खाई में गिरी कार , घायलों को रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल



100 मीटर खाई में दुर्घटनाग्रस्त कार से घायलों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाकर पुलिस ने जान बचाई

आज दिनांक 30.03.2020 को जनपद पौड़ी गढ़वाल के थाना लक्ष्मणझूला पर सूचना प्राप्त हुयी कि नीलकंठ मोटर मार्ग पर पीपलकोटि से ग्राम जूडा के बीच नीलकंठ से गरुणचट्टी की ओर सेन्ट्रो कार संख्या UA07 R- 5722 गहरी खाई में गिर गयी है। सूचना पर तत्काल रेस्क्यू/बचाव कार्य हेतु थाना  लक्ष्मणझूला से थानाध्यक्ष श्री राकेन्द्र कठैत, उ0नि0 रणवीर चन्द्र रमोला, उ0नि0 श्री जगवीर सिंह सजवाण मय कान्स0 विनीत, कान्स0 राजेश, कान्स0 मनोज, कान्स0 रमेश मौके पर गये उक्त वाहन नीलकंठ से धारीखाल के लिए आ रहा था, जिसमें 02 लोग (01 पुरुष 01 महिला) सवार थे। चालक द्वारा अचानक वाहन पर नियत्रंण खोकर वाहन करीब 100 मीटर खाई में गिर गया। घायलों को पुलिस फोर्स व स्थानीय लोगो की मदद से 108 एम्बुलेंस के द्वारा उपचार हेतु एम्स ऋषिकेश भिजवाया गया है, जहाँ पर घायलों का उपचार चल रहा है। वाहन सवार श्रीमती पूजा स्वास्थय विभाग में तैनात है जो ड्यूटी हेतु स्वास्थ्य केन्द्र धारीखाल जा रही थी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान