ग्राम सभा खेमड़ा की आशा कार्यकत्री रजनी गुसाई की सराहनीय पहल , लोगों को घर - घर जाकर बांटे सेनेटाइजर व दवाइयां
टिहरी : करोना वायरस की रोकथाम के लिए ग्राम सभा खेमड़ा की ग्राम स्वस्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिती एवं आशा कार्यकत्री रजनी गुसाई द्वारा सराहनीय पहल की गयी है। जहाँ समिती के सहयोग से ग्राम सभा में प्रत्येक परिवार में 400 मास्क वितरित किये गए। वही ग्रामसभा की आशा कार्यकत्री रजनी गुसाईं ग्रामीणों को घर पर रोकने के लिए ग्रामीणों के घर घर जा कर दवाइयां एवं सेनेटाइजर उपलब्ध करा रही है।
ग्राम स्वस्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिती की सचिव आशा कार्यकत्री रजनी गुसाई ने बताया कि कोरोना महामारी से ग्रामीणों के बचाव के लिए समिती के द्वारा ग्राम सभा में 400 मॉस्को का वितरण किया गया है। एवं ग्रामीणों को घर पर ही रोकने के लिए घर पर ही बुजुर्गों , गर्भवती महिलाओं की दवाईयां एवं सेनेटाइजर उन्हें घर पर ही उपलब्ध कराई जा रहीं। कहा कि इस संक्रामक बीमारी के प्रति ग्रामीणों को जागरुक किया जा रहा है। इस कार्य मे उनका सहयोग समिती की अध्यक्षा रीना रावत, शीला चौहान, रुकमा देवी कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें