चम्बा नगर पालिका ने अपनी टीम को तीन जोनो में बांटा किये अलग-अलग कार्य


रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी (चम्बा ) : आज 31 मार्च को पालिका की सभी टीमों द्वारा अपने शो पर गए कार्यों को बखूबी संपन्न किया है पालिका की एक टीम द्वारा जिसका नेतृत्व पालिका के वरिष्ठ सहायक कृष्ण प्रसाद सेमवाल द्वारा किया गया उनके द्वारा गोवंश के लिए सब्जी की दुकानों से चारा एकत्रित करते हुए आज 36 पशुओं को चारा खिलाया गया ၊ इसी टीम के अन्य सदस्यों द्वारा गोबर को उठाकर पालिका के कंपोस्ट पिट में लाया गया 
उधर पालिका की टीम नंबर 2 द्वारा पालिका क्षेत्र में 3 वर्किंग कार्यालयों जैसे पोस्ट ऑफिस दो बैंक को सैनिटाइज किया गया तथा कई व्यक्तिगत आवासों को विभिन्न वार्डों में सैनिटाइज किया गया ၊

आज पालिका के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा एकत्रित धनराशि से तैयार की गई खाद्यान्न kits में से 16 खाद्यान्न kits नगर क्षेत्र में तथा पास के ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित की गई इस निधि फंड में और धनराशि प्राप्त हुई है जिसमें से कल 75 खाद्यान्न किट्स और तैयार की जाएंगी और पालिका के कर्मचारियों अधिकारियों की इस पहल से अभिभूत होकर कई गणमान्य व्यक्तियों द्वारा आज दूरभाष पर फोन कर कर इसमें मदद की पेशकश की है कल लगभग पालिका को 400 खाद्य किट प्राप्त होने की आशा है जिसे यहां रहने वाले ऐसे परिवारों में बांटा जाएगा जो रोज कमाते और रोज खाते थे इसमें सर्वप्रथम हमारे फेरी वाले ठेले वाले और ऐसे मजदूर जो बाहर से यहां काम करते है आज लॉक डाउन की वजह से घरों पर है उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा ၊

पालिका की एक टीम द्वारा पालिका की दैनिक रूप से होने वाली सफाई कूड़ेदान में गार्बेज का उठान तथा नालियों में ड्राई गार वेज का डाला जाना आउट सोर्स एजेंसी जो डोर टू डोर गार्बेज का लेने का कार्य करती है उस पर कार्य किया गया है और एक ऐसे स्थान की सफाई की गई है जहां पर कूड़ा काफी एकत्र हो गया था इसके लिए जिला प्रशासन( उप जिला मजिस्ट्रेट) से जेसीबी तथा उसके चालक की स्वीकृति प्राप्त करके कार्य कराया गया ၊
पालिका क्षेत्र में टीम को 3 सेक्टरों में विभाजित कर तीन ऐसी टीमों का गठन किया गया है जो घरों में ही क्वॉरेंटाइन किए गए संदिग्ध मरीजों पर नजर रखेगी ၊ इन टीमों में पालिका क्षेत्र में स्थित कई विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को रखा गया है यह तीनों टीमें यदि कोई क्वॉरेंटाइन किया गया संदिग्ध मरीज घर से बाहर निकलता है समूह में जाता है या अपने आस-पड़ोस में मिलने का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध तुरंत रिपोर्ट दर्ज कराएगी और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ၊

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान