नगरपालिका चम्बा द्वारा मसीहा अस्पताल सहित सभी जगहो को किया गया सेनेटाइज , साथ ही गायों के खाने की भी की गई व्यवस्था



रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी (चम्बा ) : आज पालिका क्षेत्र में डोर टू डोर गार्बेज के उठान में लगी हुई कंपनी के वाहन चालकों एवं सभी कार्मिकों को मुख्य बाजार में सोशल डिस्टेंस के बारे में तथा गार्बेज को ग्रहणी अथवा भवन स्वामी के हाथ से सीधे ना लेकर नीचे रखकर उसके बाद उठाने हेतु उप जिलाधिकारी  पंचराम चौहान अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी थाना अध्यक्ष सुंदरम शर्मा एवं पालिका के सफाई निरीक्षक  राजवीर पवार द्वारा  निर्देशित किया गया ၊
आज गोवंश के लिए पालिका की एक टीम किशन प्रसाद सेमवाल के नेतृत्व में  पूरी मुस्तैदी से क्षेत्र की सब्जी की दुकानों से चारे की व्यवस्था करती रही और पूर्व निर्धारित स्थानों पर उनके लिए चारे की व्यवस्था भी की गई इसके अलावा जो गोवंश जहां पर मिला उसे वहीं पर खाना दे दिया गया ၊



 इसके अलावा जहां पर गायों को चारा खिलाया जा रहा है उस स्थान में किए गए गोबर को साफ रखने हेतु कट्टो में भरकर ले जाने की व्यवस्था भी की गई ၊
वहीं पालिका क्षेत्र में लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए एक निश्चित दूरी जो बनाई गई थी सभी नागरिक इसका अनुपालन करते दिखाई दिए ၊
वहीं आज पालिका के सफाई निरीक्षक राजवीर पंवार के नेतृत्व में तीन टीमों द्वारा अपने-अपने सेक्टर में जबरदस्त तरीके से सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया सेक्टर वाइज बनाई गई इन टीमों के द्वारा सघन तरीके से सैनिटाइज का कार्य किया गया ၊
 तीनों सेक्टर में  ओमप्रकाश तिवारी ,पवन सेमवाल एवं गब्बर बिष्ट द्वारा यह छिड़काव पर्यावरण मित्रों के माध्यम से अच्छे तरीके से करवाया गया
 इस कार्य में पालिका चंबा के वार्ड सभासदगणों द्वारा अपने सुपरविजन में छिड़काव का कार्य कराया गया ၊
 कार्य अवधि में ही यह दुखद सूचना भी आई की पालिका की कार्यालय कर्मचारी बीना तोमर के पिताजी का देहांत हो गया ၊ दिवंगत आत्मा की शांति के लिए पालिका में फर्स्ट पारी की टीम की उपस्थिति में 2 मिनट का मौन धारण किया गया ၊
उसके बाद चंबा के मसीह अस्पताल में मरीजों की काफी बढ़ोतरी को देखते हुए वहां सैनिटाइज का कार्य वर्तमान में किया जा रहा है ၊

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान