जिलाधिकारी ने कोरोना के चलते कल जुमे की नमाज को लेकर उलेमाओं के साथ की बैठक
ब्यूरो चीफ दानिश खान की
रामपुर : जिलाधिकारी ने कोरोना के चलते लेकर कल जुमे की नमाज को लेकर उलेमाओं के साथ की बैठक
यूपी के रामपुर में जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के उलेमाओं के साथ जुम्मे के दौरान नमाज के संबंध में विभिन्न तैयारियों के संबंध में बैठक की।
जिलाधिकारी ने देश में कोरोनावायरस के संक्रमण के प्रभाव पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए निर्णय व निर्देशों के बारे में उलेमाओं को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की तथा कहा कि देश की बेहतरी के लिए यह बेहद जरूरी है कि कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष जोर दिया जाए।
शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों में नमाजियों की होने वाली भीड़ के संबंध में उलेमाओं ने आगे बढ़कर कहा कि मस्जिद कमेटी के 5 सदस्य ही मस्जिदों में नमाज अदा करेंगे इसके अलावा अन्य लोग अपने घरों में नमाज पढ़ेंगे। यह मुल्क की बेहतरी के लिए बेहद जरूरी है उलेमाओं ने जिला प्रशासन के स्तर से आम जनता को सभी मूलभूत जरूरतों की आपूर्ति के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम एवं घर-घर उपलब्धता की व्यवस्था की तारीफ भी की तथा कहा कि इस मुश्किल घड़ी में हम सभी को मिलकर एक साथ उनकी बेहतरी के लिए निर्णय लेना होगा।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम, मुख्य विकास अधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद खालिद भी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें