विधायक ने की जिला प्रशासन की प्रशंसा



रिपोर्ट : वीरेन्द्र नेगी

उत्तरकाशी : जिला सभागार में बैठक लेते हुए विधायक ने जिला प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में पूरी टीम बेहतर कार्य कर रही है जन सामान्य की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है। लेकिन यह भी सुनिश्चित करना होगा कि आंतरिक गांव में खाद्यान्न संबंधी सप्लाई बाधित न हो इसका विशेष ध्यान रखने की जरूरत है विधायक ने कहा कि आवश्यक सेवाओं के साथ-साथ आंतरिक गांव के लिए दैनिक उपयोग वाली सब्जी फल आदि की आपूर्ति सुचारू रखी जाए। साथ ही खाद्यान्न थोक विक्रेताओं के बड़े वाहन से आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त अन्य सामान भी छोटे दुकानदारों तक पहुंचाए जाए ताकि सप्लाई चैन परस्पर चलती रहे। डॉक्टरों द्वारा जिन मरीजों को उपचार हेतु देहरादून के लिए रेफर किया जा रहा है उन्हें आने-जाने दोनों तरफ का परमिशन देने के निर्देश दिए। ताकि वे लोग अनावश्यक  परेशान ना हो सकें।

विधायक ने कोरोना वायरस की रोकथाम व प्रभावी नियंत्रण के लिए गांवों कस्बों में ब्लीचिंग पाउडर व कीटनाशक दवा का छिड़काव करने को कहा। साथ ही आवश्यक सेवा वाली दुकानों में बड़े अक्षरों में रेट लिस्ट चस्पा की जाए। ताकि दुकानदार वस्तुओं पर अनावश्यक मूल्य वृद्धि ना कर सके।

विधायक  रावत ने कोरोना वायरस की रोकथाम के प्रभावी नियंत्रण के लिए बनाई गई कमेटियों की गहन समीक्षा की।  विधायक ने कहा कि विभिन्न प्रान्तों में रुके हुए जनपद के प्रवासियों को लाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहें है तथा अन्तरराज्य  सरकार से जनपद के प्रवासियों के ठहरने तथा खाने पीने की व्यवस्था के लिए निरंतर दूरभाष पर वार्ता की जा रही रही है। इस हेतू विधायक ने विभिन्न प्रांतों में रुके हुए जनपद के 107 लोगों की सूची जिलाधिकारी को सोंपी। साथ ही उनकी आवश्यक व्यवस्था हेतु खाने-पीने तथा ठहरने आदि की व्यवस्था करने हेतु वहां के प्रशासन से बात करने को कहा। 

विधायक ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वैश्विक आपदा में लोग अपनी परेशानियों को नजर अंदाज करते हुए अपने घरों में ही रहे तथा शासन प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी व आदेशों का अनुपालन करें।

जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कहा कोरोना वायरस की रोकथाम और प्रभावी नियंत्रण के लिए जनपद स्तर पर समितियों का गठन कर लिया गया है। तथा कमेटियाँ बेहतर कार्य कर रही है। प्रदेशभर से आए हुए व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कर होम क्वॉरेंटाइन में जो लोग रह रहे हैं उनकी  लगातार स्वास्थ्य विभाग द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। 

इस अवसर पर बैठक में सोशल डिस्टेंस सामाजिक दूरी का पूर्ण रूप से अनुपालन किया गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट मुख्य विकास अधिकारी पीसी डंडरियाल, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, उप जिलाधिकारी देवेंद्र नेगी, आकाश जोशी, चतर चौहान, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल आदि मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान