ग्राम प्रधान अंकित जोशी कर रहे कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक
रिपोर्ट : भगवान सिंह
वर्तमान में कोरोना वाय़रस संक्रमण (COVID-19) पूरे विश्व के साथ-साथ भारत में भी फैल चुका है ၊ जिस कारण भारत सरकार व उत्तराखण्ड सरकार द्वारा राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आगामी 14 अप्रैल तक राज्य को लॉक डाउन किया गया है। जिसके अन्तर्गत आवश्यक सेवाओं (दवाईयां, खाद्य प्रदार्थ, डीजल पैट्रोल, दूध, सब्जी, फल आदि) को छोड़कर सभी सेवाओं को बन्द करने के आदेश पारित किए गये हैं। इसी क्रम में जोनसार भावर क्षेत्र में ग्राम पंचायत अस्टाड़ में ग्राम प्रधान अंकित जोशी द्वारा गांव के लोगो को जागरूक करते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति बिना मेडिकल जॉच के परिक्षण के उपरान्त ही गांव में प्रवेश करेगा, बिना स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के कोई भी गांव में प्रवेश नही करेगा। ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि गांव का कोई भी व्यक्ति बिना किसी कारण के अपने घरो से बाहर नही निकलेगा ၊ जरूरत पड़ने पर आवश्यक सामाग्री खरीदने के लिए ही घर से बाहर निकलेगा इसके अतरिक्त ग्राम प्रधान द्वारा गांव वालो को लॉक डाउन के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही साथ लोगों को बताया कि भीड़ में कोई भी व्यक्ति राशन, सब्जी व घरेलू सामान लेने ना जाए, परिवार से केवल एक ही व्यक्ति सामान खरीदने हेतु बाजार में जाए। ग्राम प्रधान व गांव के अन्य लोगों द्वारा अस्टाड़ में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिडकाव कर गांव के सभी लोगों को जागरूक कर कोरोना वायरस के बचाव के बारे में जानकारी दी गई। ग्राम प्रधान अंकित जोशी द्वारा किये गये इस नेक कार्य की गांव वासियों ने भूरी भूरी प्रशंसा की गई ၊
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें