युवा प्रधान हर्षमणि बहुगुणा ने की मिसाल कायम , घर पर ही बना रहे मास्क
रिपोर्ट : केशव रावत
प्रतापनगर : उत्तरकाशी जिले के गाजणा पट्टी के धनेटी गांव के ग्राम युवा प्रधान हर्षमणि बहुगुणा जी ने एक मिसाल कायम करने का काम किया और प्रतापनगर से लगे गाजणा पट्टी के साथ-साथ प्रतापनगर के सभी ग्राम प्रधानों को एक संदेश देने का काम किया कि हम लोग केवल सरकार के भरोसे नहीं बैठे रह सकते हैं और हर्षमणि बहुगुणा जी ने स्वयं के संसाधनों से ग्राम पंचायत को सेनिटाइज कर उत्तरकाशी से मास्क बनाने का रौ मटेरियल खरीद कर गांव के ही मोहन लाल व बृजमोहन डिमरी जी के सहयोग से गांव में अपने घर पर ही मास्क बनाने का काम शुरू कर दिया है उनके अनुसार ग्राम पंचायत की कुल जनसंख्या 1100 है लेकिन वर्तमान में 700 ही गांव में निवासरत है सभी ग्राम पंचायत निवासियों को निशुल्क मास्क व डिटॉल साबुन वितरित किए जाएंगे जो अपने आप में एक मिसाल है । और सभी टिहरी उत्तरकाशी के ग्राम प्रधानों के साथ साथ प्रदेश के लोगों को भी संदेश देने का काम किया है कि हम लोग खुद की भी कोई जिम्मेदारी समझे और केवल सरकार के भरोसे ना बैठे रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें