सहारपुर से मजदूरी करने आये पीपलकोटी में फंसे सत्रह लोगों के लिए देवदूत बनकर आई चमोली पुलिस



रिपोर्टः भगवान सिंह
सहारनपुर से मजदूरी करने आये एवं लॉक डाउन के कारण पीपलकोटी में फसें 17 लोगों के लिये देवदूत बनी चमोली पुलिस, मेडिकल चेकअप कराकर किया खाने एवं रहने का उचित प्रबंध, बांटा राशन।

लॉक डाउन के दौरान जनपद पुलिस द्वारा लगातार बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों को सहारा देकर मानवता का फर्ज निभाया जा रहा एवं उनके रहने, खाने इत्यादि की उचित व्यवस्था करायी जा रही है, इसी क्रम में आज दिनाँक 27.03.2020 चौकी पीपलकोटी क्षेत्र में गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों हेलंग से  पीपलकोटी मध्य 17 लोग पैदल पीपलकोटी की और आते हुए दिखे पुलिस द्वारा जब उन्हें रोक कर उनसे पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि वह सभी 17 लोग दिनाँक 18.03.2020 काम की तलाश में सहारनपुर से आये थे एवं लॉक डाउन के कारण काम बन्द हो गया एवं अब उनके पास पैसे नही बचे है एवं पैसे ना होने के कारण वह सभी कल से भूखे है, पुलिसकर्मीयों द्वारा जब चौकी प्रभारी पीपलकोटी उपनिरीक्षक पूजा मेहरा को उक्त सम्बंध में जानकारी दी गयी तो चौकी प्रभारी द्वारा सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलकोटी ले जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं स्वयं भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचकर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया, जिसके पश्च्यात  *सम्भाव आश्रम* के केयर टेकर से बात कर सभी 17 लोगों के रुकने की व्यवस्था करायी गयी एवं राशन(आटा, चावल, दाल इत्यादि) दिया गया, पुलिस के इस मानवीय चेहरे को देख सभी द्वारा सहायता हेतु चमोली पुलिस की भूरी -भूरी प्रशंशा की गई ၊

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान