शूरवीर सिंह नेगी प्रधानाचार्य राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साटागाड से हुये सेवा निवृत




सुनील सजवाण धनोल्टी

टिहरी (जौनपुर ) : राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साटागाड के प्रधानाचार्य शूरवीर सिहं नेगी जी ने अपनी सरकारी सेवा मे रहते हुए अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण की ၊
कोरोना वायरस व लाॅक डाउन के चलते विद्यालय मे विदाई समारोह का आयोजन नही किया गया|
आपको बता दे शूरवीर सिहं नेगी विकास खण्ड जौनपुर ही नही अपितु जिला टिहरी गढवाल मे उत्कृष्ट शिक्षक रहे है|
3 नवम्बर 1983 से शिक्षा विभाग मे शिक्षक के रूप मे अपनी उत्कृष्ट सेवा देंने वाले शूरबीर सिहं नेगी जी ने 31 मार्च 2020 को अपनी सरकारी सेवा कर्मनिष्ठता, सचरित्र, इमानदारी छात्र व समाज हित मे अधिवर्षता आयु पूर्ण की |
दुरभाष पर हमारे संवाददाता सुनील सजवाण को शूरबीर सिहं नेगी जी ने बताया की उनका जन्म 8 मई 1959 को टिहरी जनपद के विकास खण्ड जौनपुर के भाल गांव में पिता स्व० पृथ्वी सिहं व माता सम्पति देवी के घर पर हुआ था |
शुरवीर सिहं नेगी जी ने प्रारम्भिक शिक्षा काटल से व 1977 मे हाइस्कूल की परिक्षा रा० इ० का० भवान से उत्तीर्ण की इण्टर मिडिएट चिन्याली सौड व स्नातक विज्ञान विषय से रा० महाविद्यालय उत्तरकाशी से उत्तीर्ण किया| 
व 3 नवम्बर 1983 मे रा० इ० का० खैरासेण से शिक्षक के रूप मे सरकारी सेवा मे प्रवेश के साथ ही रा०इ० का० ओखला खाल प्रताप नगर, रा० इ० का० कमान्द थौलधार, रा० इ० का० काटल, मे रहने के साथ सन्न 2016 मे रा० उ० माध्यात्मिक विद्यालय साटागाड के उच्चीकरण के बाद आप प्रधानाचार्य के रूप मे इस विद्यालय मे आए आपके द्वारा सरकारी सेवा मे रहते हुए पढाए गए कई छात्र आज सरकारी व उच्च सेवाओ में है व साथ ही रा० उ० मा० विद्यालय साटागाड आज प्रगती के पथ पर अग्रसर है|
शुरवीर सिहं नेगी जी के परिवार मे पत्नि सुमित्रा देवी 2 पुत्र व 3 पुत्रियो मे सबसे बडे डा० मनबीर सिहं नेगी माही है जो पूर्व में हे० नं० गढवाल विश्वविद्यालय के पूर्व महासचिव व पूर्व सदस्य क्षेत्र पंचायत रह चुके है छोटे पूत्र जसवीर सिहं नेगी, पुत्रियो में रिना, मिना व ममता है|
स्वयं शिक्षक रहने के वावजुद भी शुरवीर सिहं नेगी जी विद्याभारती के विद्यालयो मे कई बार अध्यक्ष व व्यवस्थापक भी रहे|
शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्यशैली को देखते हुए कई बार शुरबीर सिहं नेगी जी को सम्मान भी प्राप्त हुए|
सेवानिवृती के अवसर पर विद्यालय परिवार अभिभावक संघ समस्त ग्राम सभा बान्सी, अलमस ने शुरवीर सिहं नेगी जी के कार्यकाल व उत्कृष्टता की सराहना की व भविष्य मे भी शिक्षा के क्षेत्र मे जागरूकता को लेकर कार्य करने का निवेदन किया|
शुरवीर सिहं नेगी जी ने बताया की सेवा निवृत होने के बाद भी वे समाज सेवा के साथ शिक्षा के क्षेत्र में अपनी और से कार्य करते रहेगें ၊

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान