उत्तरकाशी में प्रधान संगठन में कोरोना वायरस को देखते हुये महाभारत ,आरोपों की लगाई झड़ी
Virendra Singh Negi
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले मे प्रधान संगठन मे कोरोना वायरस को देखते हुए महाभारत शुरू ,आरोपों की लगाई झड़ी
जहाँ पूरे देश मे कोरोना वायरस का प्रकोप धीरे- धीरे शहर से लेकर गांव की और प्रस्थान कर रहा है , वही दूसरी ओर उत्तरकाशी के प्रधान संगठनो का विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है ၊ प्रधान संगठनो के बीच हुऐ विवाद को लेकर दो गुट आमने -सामने तलवारे खींचे दिख रहे है ၊
जहाँ दूरदर्शन ने कोरोना वायरस को देखते हुए व घर मे बैठी जनता के लिए रामायण का सचांलन किया.
वही जनपद उत्तरकाशी के प्रधान संगठनों मे महाभारत की स्थिति हो गई है ၊
वीरपुर प्रधान व विकास खंड डुंडा की प्रधान संगठन की अध्यक्ष सुनीता नेगी का आरोप है की पहले तो मनेरी प्रधान प्रताप रावत जिला प्रधान के अध्यक्ष नहीं है.
तो उन्होंने किस आधार पर यह निर्णय लिया की वो सारे जिले के प्रधानों का दो महीने का मानदेय जिले मे कोरोना पीड़ितों को देंगे ၊
इसलिए सारे प्रधान संगठनो ने इसका पुरजोर विरोध किया ၊
इसमें डुंडा ब्लॉक. नौगांव ब्लॉक व चिन्यालीसोड ब्लॉक ने मनेरी प्रधान प्रताप रावत का विरोध किया ၊
प्रधान संगठनों का कहना है. की ज़ब भी जिले को जरूरत होगी. हम स्वयं अपना मानदेय जिला प्रसासन (डीएम उत्तरकाशी )के खाते मे डाल देंगे ၊
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें