आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पोषण आहार वितरण व आरोग्य सेतु एप को कराया डाउनलोड


दानिश खान (ब्यूरो )
रामपुर : लॉक डाउन के चलते आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने पोषण आहार वितरण और आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड कराया

यूपी के रामपुर में पोषाहार वितरण के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने लोगों को भारत सरकार द्वारा कोरोनावायरस के संक्रमण से अलर्ट करने के लिए जारी किए गए आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड कराने का कार्य भी शुरू कर दिया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जनपद में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषाहार वितरण के साथ ही घर-घर जाकर कोविड-19 के दृष्टिगत सर्वे का कार्य किया जा रहा है वहीं लोगों को बचाव के तरीके व हाथ धोने तथा मास्क लगाने के बारे में जागरूक करने की दिशा में भी बेहतर कार्य किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा सर्वे के साथ-साथ राशन वितरण के कार्य में भी विशेष भूमिका निभाई जा रही है इसके अलावा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों के बारे में भी प्रशासन को सूचित करने आगंतुकों की जांच कराने सहित विभिन्न कार्यों में सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ कार्य किया जा रहा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव