पालिका क्षेत्र चम्बा में सीआरटी टीमों के हेड को दी गई थर्मल स्क्रीनिंग मशीन , स्वास्थ्य परीक्षण में आयेगी गुणवत्ता
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी (चम्बा ) : पालिका चंबा द्वारा जिलाधिकारी के निर्देश पर जो तीन सीआरटी टीमें बनाई गई थी उनके द्वारा चंबा क्षेत्र में लगातार बाहर से आने वाले व्यक्तियों को quarantine करने की प्रक्रिया जारी है ၊ अभी तक इन टीमों द्वारा कई डॉक्टर, कई विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों एवं कई प्रवासियों को quarantine किया गया है ၊
उल्लेखनीय है कि पालिका के इन तीनों टीमों के हेड आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं और उनके साथ जो पैरामेडिकल स्टाफ एवं पालिका स्टाफ कार्य कर रहा है पूरी मेहनत के साथ अपने क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं नोडल अधिकारी एसपी जोशी द्वारा दूरभाष पर बताया कि तीनों टीमों द्वारा अभी तक 5400 नागरिकों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां एकत्र की गई हैं पालिका स्तर से तीनों टीमों के हेड को एक-एक थर्मल स्क्रीनिंग मशीन आज उपलब्ध कराई गई इस मशीन को पालिकाध्यक्ष सुमन रमोला द्वारा अपने हाथों से सिटी रिस्पांस टीम के हेड को सौंपा गया. नोडल अधिकारी अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी द्वारा दूरभाष पर ही बताया कि इससे स्वास्थ्य परीक्षण की गुणवत्ता और बढ़ेगी.
इसके अलावा पालिका क्षेत्र में 28 अप्रैल से पालिका क्षेत्र में आए हुए प्रवासियों का सर्वेक्षण भी शुरू किया जा रहा है जो यह रहकर अपना काम करना चाहते हैं और जो जाना चाहते हैं उनका भी सर्वे किया जाएगा. इसकी सूचना 2 दिन पश्चात जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराई जाएगी ၊
इस मौके पर डॉ सत्यवीर रावत डॉ दिनेश जोशी डॉक्टर हरीश भट्ट कार्यालय के वरिष्ठ सहायक कृष्णा प्रसाद सेमवाल सफाई निरीक्षक राजवीर पवार लेखाधिकारी जगदीश सकलानी सभासद प्रशांत उनियाल के अलावा पवन सेमवाल शरद पुंडीर ओम प्रकाश तिवारी दिनेश तिवारी गब्बर बिष्ट हरीश भट्ट अनुज सजवान इंद्रेश कोठारी सुरेश पवार आदि उपस्थित थे ၊
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें