सराहनीय : टिहरी जिले के चम्बा निवासी कांस्टेबल अज्य सिंह ने ड्यूटी के लिए टाली अपनी शादी


रिपोर्ट : वीरेन्द्र नेगी
उत्तरकाशी :  उत्तराखण्ड पुलिस के जवान विश्व्यापी कोरोना की जंग में अपनी अहम  भूमिका निभा रही है। साथ ही इस कोरोना की जंग में उत्तराखंड पुलिस की अलग छवि ही उभर कर आई है। पुलिस जवान भी इस जंग में अपने स्वाहितो और स्वार्थों को छोड़कर मात्र अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। इसी क्रम में उत्तरकाशी पुलिस के जवान ने 25 अप्रैल को अपनी शादी कैंसिल करवाई। जिस दिन सिर पर सेहरा बांधना था। उस दिन वर्दी की टोपी पहनकर ड्यूटी करना ही उचित समझा।
 उत्तरकाशी पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कॉन्स्टेबल अजय सिंह,जो कि वर्तमान में उत्तरकाशी-टिहरी बॉर्डर के दुरस्थ बैरियर गढ़थाती में कोरोना ड्यूटी में तैनात है। पुलिस जवान अजय सिंह की शादी 25 अप्रैल को तय हुई थी। जिसके लिए पूरी तैयारी भी घर पर हो चुकी थी। लेकिन कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन बढ़ने के बाद उन्होंने अंतिम समय पर शादी रुकवा दी। वहीं ड्यूटी के चलते शादी को बाद में करने का निर्णय लिया।
 कॉन्स्टेबल अजय सिंह टिहरी गढ़वाल के चंबा तहसील के पिपलेर गांव के निवासी हैं। अजय सिंह ने कहा कि कोविड 19 की जंग में ड्यूटी पहले है। इसलिए शादी को फिलहाल रुकवा दिया है। इससे पूर्व भी उत्तरकाशी पुलिस के एसपी के गनर ने भी अपनी शादी को रुकवा दिया था। साथ ही दो एसआई ने अपना वोलेंटियर रिटायरमेंट भी रुकवाया था। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव