Team uklive टिहरी : राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव जिसमें जिसमें कक्षा 6 तथा 9 में नवीन प्रवेश हुए और साथ-साथ नवीन प्रवेश प्रक्रिया जारी रहेगी ) इसके साथ-साथ सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों में चलाई गई अनेको प्रकार की योजनाओं से छात्र-छात्राओं एवम अभिभावकों को अवगत कराया गया और विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए गए| इसमें समस्त स्टाफ मौजूद रहा जिसमें प्रधानाचार्य मोहन कुमार, प्रताप पुंडीर, अरविंद प्रकाश त्रिवेदी, रतूड़ी, सतीश थपलियाल, संजीव रावत, एम एल उनियाल, S N उनियाल, सीमा तोपवाल, लक्ष्मी सजवान, पार्वती डोभाल, तस्लीम अहमद जी एस एस बिष्ट, पूनम तिवारी आदि मौजूद रहे.
लगभग एक महीने से ऊपर हो चुके हैं जय नारायण की मृत्यु को लेकिन सऊदी में भारत का दूतावास उनकी कोई मदद नहीं कर है। क्या सरकार के कर्मचारियों से ऐसी उम्मीद की जा सकती है
जवाब देंहटाएंhttps://www.yugantarpravah.com