कोरोना के खिलाफ गंगोत्री विधायक की अपील का लोगों पर हो रहा ब्यापक असर
वीरेन्द्र नेगी
उत्तरकाशी : कोरोना के खिलाफ केंद्र व राज्य सरकार की मुहिम को समर्थन देने के लिए गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत की अपील का व्यापक असर होता दिख रहा है।
विभिन्न लोग सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक संस्थाएं मुख्यमंत्री राहत कोष व पीएम केयर्स में आर्थिक सहयोग देने के लिए आगे आ रहे हैं।
मंगलवार को भी गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत की अपील पर हनुमान मंदिर समिति की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दो लाख रूपये की धनराशि का चैक माननीय विधायक गंगोत्री गोपाल सिंह रावत जी को सौंपा।
गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने समिति का इस बेहद महत्वपूर्ण सहयोग से हनुमान मंदिर समिति का आभार जताया।
मंगलवार को हनुमान मंदिर में हनुमान मंदिर समिति की ओर से गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दो लाख रूपये का चैक सौंपा गया।
विधायक ने समिति का आभार जताते हुए कहा कि हनुमान मंदिर समिति जनपद में धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन, संस्कृति के लिए संरक्षण के लिए अग्रणी संस्था रही है और समय समय पर विभिन्न सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए सामने आती रही है।
विधायक ने कहा कि ऐसे समय में जब देश को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में संसाधनों की जरूरत है तो समिति का दो लाख रूपये का सहयोग बेहद महत्वपूर्ण है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा यह रकम राज्य में कोरोना के खिलाफ राज्य सरकार की मुहिम को ताकत देगी तो साथ ही जरूरी स्वास्थ्य संसाधन उपलब्ध करवाने में सहायक होगी।
इस मौके पर समिति के संरक्षक नेमचंद चंदोक, संरक्षक शांति प्रसाद भट्ट मानस प्रेमी, अध्यक्ष हरी सिंह राणा, सुभाष सोनी संरक्षक, रामचंद्र उनियाल संरक्षक, विशालमणी मिश्रा, वृंदाप्रसाद शास्त्री, शिव प्रसाद भट्ट, राजेंद्र सिंह रावत, भूदेव कुडियाल, उमेश प्रसाद बहुगुणा, जयवीर सिंह चैहान, जयेंद्र सिंह बिष्ट, विनोद कालड़ा, चमन मखीजा, शंभू प्रसाद भट्ट, गिरीधारी चंद्र चंदोक, नंदराम सेमवाल, नरेश शर्मा, विरेंद्र बत्रा, विजय प्रकाश भट्ट मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें