जिला पंचायत सदस्य बलवंत रावत और प्रेमदत्त जुयाल ने बांटे मास्क
देश में कोराना जैसी गंभीर महामारी बीमारी का दौर चल रहा है इस बीच धारमंडल कफलोग से जिला पंचायत सदस्य बलवंत सिंह रावत लगातार क्षेत्रीय जनता के बीच में डटे है, आज दिनांक 28.04.2020 को बलवंत रावत और भाजपा प्रांतीय परिषद के सदस्य प्रेम दत्त जुयाल ने अपने क्षेत्र की विभिन्न गांवो में मास्क बांटे और बलवंत रावत ने जनता से संवाद कर लोगो की समस्याओं का हाल चाल जाना साथ ही लोगो को जागरूक किया की कोराना से घबराने की जरूरत नहीं है, मास्क का इस्तमाल करे, सामाजिक दूरी बनाए रखे तथा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं दुकानों पर सब्जियां फल दूध सब उपलब्ध है, तथा सरकार ने तीन तीन माह का राशन क्षेत्र में दे दिया है अधिकतर गांवो में राशन वितरित कर दिया है, यादि किसी गांव में किसी कारण राशन नहीं दिया गया है तो जल्द ही उस गांव में राशन वितरित किया जायेगा।
साथ ही आम जनता के बीच सभी से बार बार अपील की है कि जो भी व्यक्ति रोजी रोटी कमाने देश विदेश या अन्य कामों से बाहर गए है और वो यादि गांव में प्रवेश कर रहे है तो उनकी सूचना ग्राम प्रधान या हमें दे ताकि स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराकर उनकी स्वास्थ्य की जांच करा सके।
साथ ही बलवंत रावत ने लोगो से हाथ जोड़कर अपील की यादि आप लोगो की नजर में कोई ऐसे जरूरतमंद लोग हो जिनको लॉक डाउन के चलते खाद्य सामग्री की समस्या उत्पन्न हो रही है तो उन व्यक्तियों की सूचना हम तक अवश्य दे ताकि उन व्यक्तियों तक हर हाल में किसी ना किसी प्रकार से खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी, ताकि हमारे क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे। अंत में सभी को संदेश दिया की खुद भी बचे और देश को भी बचाएं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें