निजी स्कूलों द्वारा लॉक डाउन के दौरान वसूली जा रही फीस पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र
उत्तरकाशी - पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र। निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा अभिभावकों से लॉकडाउन के दौरान की फीस वसूली को लेकर जतायी नाराजगी! उन्होंने कहा कि निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा इस तरह का वर्ताव स्वीकार्य नही है।
जिलाधिकारी उत्तरकाशी। आवश्यक रूप से संज्ञान लेने का कष्ट करें, जिसमे अवगत कराना है कि नोबल कोरोना कोविड-19 के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान जहां देशभर के स्कूल/कॉलेज पूर्णतः बंद रहे, और छात्र-छात्राओं को घर पर ही रहने की हिदायत शासन प्रशासन द्वारा दी जा रही है, वहीं अभिभावकों द्वारा अवगत कराया गया है कि बिभिन्न निजि शिक्षण संस्थानों द्वारा लॉकडाउन के दौरान की फीस जमा करने का दवाब बनाया जा रहा है। जहां इस वैश्विक महामारी के दौर में अनेक लोग राहत कार्यों में जुटकर एक दूसरे की मदद कर रहे है, वहीं निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा इस तरह का वर्ताव स्वीकार्य नही है। जिस पर जनपद के बिभिन्न निजी शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत अभिभावकों द्वारा अपने पाल्यों की लॉकडाउन के दौरान की फीस माफी का अनुरोध किया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें