मित्र पुलिस ने निभाया मानवता का धर्म : गर्भवती महिला को सकुशल पहुंचाया अस्पताल
संवाददाता : भगवान सिंह
थलीसैण मित्र पुलिस ने निभाया मानवता का धर्म गर्भवति महिला को सकुशल पहुंचाया देघाट (अल्मोडा) अस्पताल
कोरोना वायसर के कारण जहाँ एक तरफ पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग, मीडिया विभाग, सफाई कर्मचारी 24 घण्टे अपनी सेवाये दे रहे है वही दूसरी ओर पुलिस विभाग द्वारा ऐसे मानवीय कार्य भी किये जा रहे है जिनकी आमजन द्वारा प्रशंसा की जा रही है ।
ऐसा ही एक कार्य जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा दिनांक 29-4-2020 को प्रातः 06:50 मिनट पर जमुना देवी पत्नी विकास निवासी बुंगीधार को प्रसव पीड़ा हुई, प्रातः 7:00 बजे स्थानीय लोगो द्वारा बुंगीधार सेक्टर में तैनात मुख्य आरक्षी 18 स०पु०आनन्द सिंह व आरक्षी 116 स०पु० संजय कैंतुरा को यह जानकारी दी गई ।
मौके पर महिला की प्रसव पीड़ा को देखते हुए पुलिस कर्मियों द्वारा तत्काल उक्त सूचना से थानाध्यक्ष थलीसैन सन्तोष पैंथवाल को अवगत कराया गया ।
चूंकि बुंगीधार कस्बा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद थलीसैण के करीब 50 km की दूरी पर स्थित है और देघाट (अल्मोडा) अस्पताल 20 km की दूरी पर है ।
चूंकि महिला को प्रसव पीड़ा ज्यादा हो रही थी और उक्त महिला को जल्द ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जाना आवश्यक था। लॉकडाउन होने के कारण मौके पर कोई अन्य वाहन उपलब्ध नही हो पा रही था एवं महिला को प्रसव पीड़ा भी बढ़ रही थी ।
ऐसे में मोके पर नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा बताया कि वह अपने निजी वाहन से ही महिला को नजदीकी अस्पताल देघाट (अल्मोड़ा) ले जाना चाहते है ।
उपरोक्त पुलिसकर्मियों द्वारा सूझ बूझ का परिचय देते हुए महिला को तुरन्त अस्पताल पहुचाया गया, जंहा समय 14:32 बजे पर जमुना देवी ने प्रसव के दौरान स्वथ्य बच्चे को जन्म दिया जमुना देवी के परिवार जनों एवं बुंगीधार क्षेत्र के लोगों द्वारा थाना थलीसैण पुलिसकर्मियो का इस नेक कार्य के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उत्तराखंड पुलिस द्वारा इस विपदा की घड़ी में पुनः एक बार मित्र पुलिस की अवधारणा को चरितार्थ किया गया।
पुलिस टीमः-
1. हेड कान्स. 18 स०पु०आनन्द सिंह
2. कान्स. 116 स०पु० संजय कैंतुरा(थलीसैण)*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें