टिहरी नगरपालिका की सीआरटी टीम द्वारा किया जा रहा सर्वेक्षण कार्य व स्क्रीनिंग टेस्ट


नई टिहरी : नगर पालिका परिषद टिहरी द्वारा जिला प्रशासन के निर्देश अनुसार  कोविड 19 की रोकथाम हेतु सीआरटी टीमों के माध्यम से नगर क्षेत्र में सर्वे कार्यक्रम के साथ-साथ नगर में प्रवेश करने वाले नागरिकों का थर्मल स्क्रीन मशीन के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा रहा है साथ ही उन्हें अपने घरों में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं और जो लोग रेड जोन से नगर क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं उन्हें उन्हीं के घरों पर क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है जिसके लिए पालिका द्वारा तीन टीमों का गठन किया गया है तथा प्रत्येक टीम में एक टीम प्रभारी नियुक्त किया गया है जिसके साथ पांच अन्य  कार्मिकों की तैनाती की गई है और स्वास्थ्य परीक्षण के सहयोग हेतु स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर भी उपलब्ध कराया गया है जिनके द्वारा थर्मल स्क्रीन मशीन के माध्यम से लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है ၊

इसके साथ ही सी.आर.टी. टीम द्वारा नगर क्षेत्र में वर्तमान तक 4500 से अधिक परिवारों का सर्वे किया जा चुका है तथा लोगों को कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु सोशल डिस्टेंस के साथ साथ मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से  किए जाने के अतिरिक्त लॉक डाउन की अवधि तक अपने घरों में ही रहने का निवेदन किया जा रहा है और सभी लोगों से यह आगरा किया जा रहा है कि वहां अपने घरों से बिना किसी कार्य के बाहर ना निकले और यदि आवश्यक हो तो सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए अपने एवं अपने परिवार की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए उपरोक्त कार्यक्रम  पालिका अध्यक्ष श्रीमती सीमा कृषाली एवं पालिका के अधिशासी अधिकारी श्री राजेंद्र सिंह सजवान के नेतृत्व में पालिका के समस्त माननीय सभासद गणों के सहयोग से संपादित किया जा रहा है जिसमें सभी सभासद गणों द्वारा पूर्ण सहयोग करते हुए हर संभव प्रयास किया जा रहा है तथा पालिका प्रशासन एवं संपूर्ण टीमों द्वारा जनहित में हर संभव सहयोग किया जा रहा है ၊

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान