उद्यान विभाग टिहरी के सभी जागरुक किसानो के लिए खुशखबरी
टिहरी (गजा ) : उद्यान बिभाग टिहरी के सभी जागरुक किसानो के लिए खुश खबरी
उद्यान रक्षा सचल दल गजा के प्रयासों से दुवाकोटी मे टिश्यु कल्चर तकनीक द्वारा बनाये गये रूट स्टाक पर उच्च प्रजाति की साइन वुड सेब खिलने लगी हैं । इटैलियन प्रजाति के उच्च गुणवत्ता वाले सेब प्रजाति जैसे जेरोमाइन , रेडडुलमगाला , रेडकाफवालटेड ,ग्रेनी स्मिथ , हैफके बौनी प्रजाति के हैं । इन पौधौं की बिशेषता है कि जल्दी फल देना , निरन्तर फल देना , कम जगह घेरना है । गजा के निकट दुवाकोटी मे रणबीर सिंह चौहान की 10 नाली भूमि मे उद्यान बिभाग गजा के प्रभारी पंकज पटवाल व उनके सहयोगियों के प्रयास से 500 पौधे लगाये गये गये थे जिनमे अब साइनवुड खिरनी शुरु हो गयी हैं । नरेन्द्र नगर बिधान सभा मे यह माडल तैयार किया जा रहा है जो कि जनपद टिहरी के उद्यान काश्तकारों के लिए खुशखबरी है ।हिमाचल प्रदेश के किसान इससे अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं । प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा ने माननीय कृषि व उद्यान मंत्री जी व जिला उद्यान अधिकारी के द्वारा किसानों की आय बढाने के प्रयासों के लिए इस प्रजाति को तैयार करने की सराहना की है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें