प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य व एकता मंच के संयोजक आकाश कृषाली ने तीन महीने की स्कूल फीस माफ करवाने की सरकार से की मांग


रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : देशभर में वैश्विक महामारी कोरोना की दहशत बदस्तूर जारी है। यह एक ऐसी बीमारी है जिसको घर के अंदर रहकर ही जीता जा सकता है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉक डाउन अवधि को एक महीना हो गया है,जिससे लोगों के सामने भारी संकट पैदा हो गया है। 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं एकता मंच के संयोजक आकाश कृशाली ने एक बयान जारी कर कहा कि लॉक डाउन के कारण लोग एक महीने से घरों के अंदर कैद हैं। जहां लोगों का रोजगार, व्यवसाय चौपट हो गया है वहीं स्कूल कालेज बंद होने से स्कूली बच्चों की पढ़ाई पर भी इसका बुरा असर पड़ा है। 

कृशाली ने पब्लिक स्कूलों से इस संकट की घड़ी में अभिभावकों का साथ देते हुए उनसे तीन महीने की फीस न लेने की अपील की है। उन्होंने उत्तरकाशी के गोस्वामी गणेश दत्त विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एवं गोस्वामी पब्लिक स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा अभिभावकों से 3 माह का शुल्क न लेने के फैसले का स्वागत किया है। 

कृशाली ने कहा कि प्राइवेट स्कूल लॉक डाउन अवधि में तीन महीने की फीस नहीं लेंगे ऐसा आदेश शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से भी जारी किया गया था। जिसमें कहा गया है कि फ़ीस जमा करवाने के लिए अभिभावकों पर दबाव नहीं बनाया जाएगा और फ़ीस जमा न होने पर किसी बच्चे का नाम भी नहीं काटा जाएगा।

कृशाली ने कहा कि kovid-19 महामारी के चलते प्रदेश स्तर पर सभी शिक्षण संस्थान  बंद हैं, जिस वजह से छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन अत्यधिक प्रभावित हो रहा है।
 ऐसे में उनका भविष्य चौपट हो रहा है। 
बता दें कि एकता मंच संयोजक आकाश कृशाली ने पब्लिक स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूली के खिलाफ पूर्व में एक बहुत बड़ा अभियान चलाया था। जो लगभग 2 साल तक निरन्तर चलता रहा। टिहरी से आरम्भ हुए इस आंदोलन की आग जब पूरे उत्तराखंड में फैल गई तो फिर सरकार को  प्राइवेट स्कूलों पर लगाम कसनी पड़ी।

कृशाली ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार से बच्चों के भविष्य को देखते हुए तत्काल उचित निर्णय लेने की अपील की है। उन्होंने अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वे एक जुट होकर प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ आगे आएं तथा किसी भी हालत में अप्रैल,मई, जून की फीस जमा न करें। हालांकि आकाश कृषाली द्वारा इस सम्बन्ध में आवाज उठाने पर डीएम टिहरी ने तुरन्त संज्ञान लेते हुये स्कूलों को सख्त निर्देश जारी करते हुये कहा कि यदि कोई भी निजी स्कूल फीस के लिए अभिभावक पर अनावश्यक दवाब बनायेगा उस स्कूल के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी जिस पर आकाश कृषाली ने डीएम वी० षणमुगम का धन्यवाद अदा किया ၊
उन्होने Uklive  को बताया कि लॉक डाउन तक कोई भी स्कूल अभिभावक पर दवाब नही बना पायेगा परन्तु मेरी सरकार से गुजारिश है कि लॉकडाउन के बाद भी कई अभिभावक स्कूल की फीस भरने में असमर्थ हैं इसलिए तीन महीने की फीस स्कूलों से माफ करवाई जाये ၊

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान