सभी कार्ड धारक ग्रामीणों को मिले राशन : विक्रम नेगी पूर्व विधायक प्रतापनगर


27अप्रैल 2020(सोमवार)।
कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की रोकथाम को देखते हुये सभी तरह के ग्रामीण कार्ड धारकों को मिलनी चाहिए राशन -  विक्रम नेगी।
प्रताप नगर विधानसभा के पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा की सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) की महामारी लॉक डाउन के चलते लोगों की परेशानी को देखते हुए  घोषणा की गयी थी कि लोगों को सस्ते गल्ले की दुकानों पर से सभी ग्रामीणों को फ्री राशन दिया जाएगा, इसके बाद सरकार की तरफ से एक और घोषणा हुई थी कि गरीबों व गांवों में निवासरत सभी परिवारों को सरकारी गल्ले की दुकानों से फ्री में राशन उपलब्ध कराया जाएगा जबकि वर्तमान में सस्ते गल्ले की दुकानों पर जो राशन कुछ चुनिंदा परिवारों जिनके पास अंतोदय एवं प्राथमिकता के आधार पर या जिनके पास सफेद-गुलाबी कार्ड है उन्हीं को आज थोड़ा थोड़ा राशन दिया जा रहा है जबकि गांव में जितने भी लोग या परिवार निवासरत है वह सभी गरीब परिवार हैं उनका किन्हीं कारणवश गरीबी रेखा का कार्ड नहीं बन पया है या जो राशन कार्ड बनने से वंचित रह गये हैं उनके सामने अब भुखमरी का संकट पैदा होने जा रहा है जबकि वह लोग बहुत ही गरीब हैं।
श्री नेगी ने कहा है कि गांव में जितने भी परिवार रह रहे हैं उन सभी परिवार को सरकार द्वारा फ्री राशन उपलब्ध कराया जाना चाहिए क्योंकि उनके पास ना तो रोजगार है, और ना रोजगार का कोई साधन है उन गांव में रह रहे गरीब परिवारों के बच्चे भी इधर-उधर फंसे पड़े हुये हैं यही बच्चे उनके घर परिवार को चलाने का एक मात्र सहारा है
श्री नेगी ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि गांवों में रह रहे सभी परिवारों को फ्री राशन सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाए और चाहे उनके पास राशन कार्ड किसी भी प्रकार का हो उन सभी परिवारों को सरकार के  मानकों के अनुसार फ्री राशन दिया जाना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान