कामयाब हो रही गंगोत्री विधायक की मुहिम लोग मदद को आ रहे आगे
रिपोर्ट : वीरेन्द्र नेगी उत्तरकाशी
गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत की अपील पर कोरोना के खिलाफ केंद्र व राज्य सरकार की मुहिम को समर्थन व सहयोग देने के लिए विभिन्न लोग, संगठन सामने आ रहे हैं।
डुंडा प्रखंड के बढ़ेथी गांव निवासी शंभू सिंह सेवानिवृत शिक्षक ने अपने निजी खाते से कोरोना के खिलाफ मुहिम में सहयोग के तौर पर दस हजार रूपये पीएम केयर्स के लिए व दस हजार रूपये की धनराशि मोरी के मसरी गांव में अग्निकांड पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए जिलाधिकारी उत्तरकाशी के लिए गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत को सौंपी।
गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने इस बेहद महत्वपूर्ण सहयोग के लिए सेवानिवृत शिक्षक शंभू सिंह का आभार जताते हुए कहा कि उम्र भर शिक्षा की ज्योति जलाने वाले शंभू रिटायरमेंट के बाद भी समाज के लिए समर्पित भाव से काम कर रहे हैं और ऐसे मुश्किल वक्त में अपनी निजी बचत से कोरोना के खिलाफ केंद्र सरकार की लड़ाई को आर्थिक सहयोग देने और मोरी में अग्निकांड से सब कुछ गंवा चुके मसरी के ग्रामीणों को मदद देने के उद्देश्य से दान के लिए आगे आने पर लोग भी शाह से प्रेरणा लेंगे।
गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने कहा कि लोगों, विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर दी जा रही यह आर्थिक सहायता केंद्र व राज्य सरकार को कोरोना से देश समाज को सुरक्षित रखने के लिए संसाधन जुटाने में मददगार साबित होगी।
विधायक ने आम लोगों से इस मुश्किल घड़ी में देशहित में मुख्यमंत्री राहत कोष व पीएम केयर्स में दान देने की अपील की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें