संदेश

मई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बिग ब्रेकिंग : चंपावत जिले की सीमा पर लगे दो पुलिसकर्मियों और दो डॉक्टरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

चित्र
रिपोर्टः गणेश पुजारा चंपावत : चंपावत जिले के सीमा पर लगे दो पुलिसकर्मियों और दो डाक्टरों की आई कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट उधम सिंह नगर और चंपावत जिले की सीमा जग बड़ा पुल पर तैनात दो पुलिसकर्मियों और दो डाक्टरों की टीम को कोरोन पॉजिटिव रिपोर्ट आने से मचा पूरे क्षेत्र में हड़कंप २ दिन से यह पुलिसकर्मी और डॉक्टरों की टीम नेपाल सीमा से लगे एसएसबी चेक पोस्ट पर कर रही थी ड्यूटी इन कोरोन वारियर्स के पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गय जो पूरी ईमानदारी से अपनी जनता की इस कोरोना वायरस से बचाने में लगे हुए थे आखिरकार इस कोरोना राक्षस वायरस ने इनको ही अपने आगोश में ले लिया जो कि बेहद डराने वाली खबर है इन दोनों पुलिसकर्मी और दोनों डॉक्टरों को टनकपुर में आइसोलेट के लिए रखा गया ह और पता किया जा रहा है कि इनके संपर्क में कौन-कौन आए थे ၊

ब्रेकिंग रानीखेत : रानीखेत उपमंडल में निकले चौदह केस पॉजिटिव

चित्र
रिपोर्टः संजय जोशी रानीखेत : रानीखेत उपमंडल में निकले  14  पॉजिटिव केस,    आठ   केस  रानीखेत,  6  द्वाराहाट ,  चौखुटिया के   टीआरएच चिलियानौला  के स्टाफ को किया होम  क्वारंटाइन चिलियानौला में मचा हडकंप रानीखेत। अल्मोड़ा जिले के रानीखेत उपमंडल में एक साथ  14  लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। जिले में अब कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 63   हो गई है। चिलियानौला टी आर एच में वेटर का काम करने वाले व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है । टीआरएच में  10  लोगों का स्टाफ और छह स्टाफ क्वार्टर हैं। प्रशासन ने  टीआरएच से  जुड़े स्टाफ क्वार्टर के लोगो को होम  क्वारंटाइन कर दिया है | पॉजिटिव निकले लोगो को अल्मोड़ा भेज दिया गया | चिलियानौला में लोगो में  दहशत का माहौल है | रविवार को आए कोरोना बु‌लेटिन में रानीखेत उपमंडल के कुल  14  प्रवासियों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि इनमें से पॉजिटिव आठ प्रवा‌सी रानीखेत तहसील के हैं ,  जबकि  6  प्रवासी द्वाराहाट और चौखुटिया तहसील के बताए जा रहे हैं।  प्रशासन ने बताया की ये सभ

ब्रेकिंग उत्तराखण्ड : उत्तराखण्ड सरकार ने की अनलॉक वन की नई गाइडलाइन जारी

चित्र
ब्रेकिंग : उत्तराखंड  रिपोर्टः भगवान सिंह  उत्तराखंड सरकार ने की अनलॉक वन की गाइडलाइंस जारी  ऑरेंज और रेड जोन एरिया में दुकाने 7:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक ही खोली जाएंगी  ग्रीन जोन एरिया में दुकानों का समय 7:00 से लेकर शाम 7:00 बजे तक तय किया गया है  नैनीताल को रेड जोन में रखा गया है  तो वही उधम सिंह नगर को ग्रीन जोन में रखा गया है  बाकी जिले ऑरेंज जोन में रहेंगे जनपद से बाहर से आने या जाने पर देहरादून स्मार्ट वेब पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा साथ ही सक्षम अधिकारी से पास बनवाना जरूरी रहेगा ၊

बड़ी खबर - कबीना मंत्री सतपाल महाराज भी कोरोना पॉजिटिव , पौड़ी जनपद के चौबट्टाखाल के ग्रामीणों के उड़े होश

चित्र
रिपोर्टः भगवान सिंह पौड़ी जनपद के चौबट्टाखाल के ग्रामीणों के उड़े होश,  काबीना मंत्री सतपाल महाराज, और उनकी पत्नी अमृता रावत के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ग्रामीण आये सकते में,  काबीना मंत्री ने 8 मई को अपने गांव सेन्डियाखाल , गैडगांव में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली,  15 मई को संगलाकोटी गांव आये, ग्रमीणों को राशन बांटा, इस दौरान पत्नी अमृता रावत भी साथ में थी,  24 मई को अमृता रावत की तबियत खराब हुई,  29 मई को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई,  डब्ल्यू एच ओ की गाइडलाइन 14 से 22 दिन के भीतर होती है संक्रमण की पुष्टि,

प्रदेश में 2016-17 से पीसीएस के पद ना निकाले जाने को लेकर पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

चित्र
रिपोर्टः ज्योति डोभाल देहरादून : प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने प्रदेश में 2016-17 से PCS के पदों की विज्ञप्ति न निकाले जाने पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री  को पत्र लिखा है। उपाध्याय ने अपने पत्र में कहा है कि आज जब वे विभिन्न विश्वविद्यालयों व उच्च शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों आदि से बात कर रहे थे तो उनको यह जानकर आश्चर्य हुआ कि 2016-17 से PCS पदों की विज्ञप्ति ही नहीं निकली है, नियुक्तियां तो क्या होनी हैं? इससे 2015-16 से PCS अधिकारी बनने के लिये तैय्यारी कर रहे अभ्यर्थियों का भविष्य ख़तरे में पड़ गया है ၊उनके PCS अधिकारी बनने के सपनों पर कुठाराघात हो गया है। उपाध्याय ने यथाशीघ्र पद विज्ञापित करने का आग्रह  राज्यपाल, मुख्यमंत्री  तथा राज्य के सेवा आयोग से किया है। उपाध्याय ने सरकार से  माँग की है कि PCS के लिये राज्य का निवासी होना अनिवार्य शर्त होनी चाहिये तथा एक प्रश्न-पत्र राज्य के इतिहास-भूगोल/राज्य के बारे में अनिवार्य रूप से होना चाहिये/साक्षात्कार में भी राज्य से सम्बन्धित प्रश्नों को अनिवार्य

उत्तरकाशी में 06 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव जिनमें पांच माह की गर्भवती महिला भी शामिल

चित्र
रिपोर्ट .वीरेंद्र सिंह नेगी    उत्तरकाशी  :  जनपद में रविवार को 6 व्यक्तियों की कोरोना  सेम्पल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। 4 व्यक्ति मुम्बई से 18 मई को उत्तरकाशी आये थे।जबकि  2 व्यक्ति भी 21 मई को मुंबई से उत्तरकाशी आये थे। 4 व्यक्ति पूर्व में कोरोना पॉजिटीव व्यक्ति के प्राथमिक संपर्क में आये थे।  जिन्हें  एहतियातन तत्काल कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करते हुए आइसोलेशन किया गया एवं 2 व्यक्ति टिहरी गढ़वाल के कोरोना पॉजिटीव व्यक्ति के सम्पर्क में आये उन्हें भी तत्काल ट्रेसिंग कर आइसोलेशन किया गया। उक्त 4 व्यक्ति विकास खंड डुंडा एवं 2 व्यक्ति विकास खंड भटवाड़ी के है।     जनपद में कुल 22 कोरोना केस है, जिसमें 2 व्यक्ति जिनका सेम्पल ऋषिकेश में लिया गया था। उनमें एक को वापस ऋषिकेश रैफर किया गया है और एक का इलाज यहीं चल रहा है। जबकि 01 व्यक्ति  ने कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए है,उन्हें डिस्चार्ज किया गया। जबकि केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 6 व्यक्तियों में 14 दिन तक कोरोना के लक्षण नही पाए गए। एहतियान उन्हें सात दिन के लिए क्वारन्टीन में रखा गया।   वर्तमान

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने किया जिला अस्पताल बौराड़ी का औचक निरीक्षण

चित्र
रिपोर्टः ज्योति डोभाल टिहरी : आज दिनाक 31 मई 2020 को जिला चिकित्सालय बौराड़ी नई टिहरी में  नवनियुक्त जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने  जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया।  जिलाधिकारी टिहरी ने एमरजेंसी, opd वार्ड, एक्सरे , अल्ट्रासाण्ड मशीन ,जिला प्रसाशन की अभिनव 555/टेलीमेडिसन स्वास्थ्य सलाह सेवा एवं सभी वार्डों का किया औचक निरीक्षण । जिसमें सभी कुछ सामान्य पाया गया ၊ निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मौजूद थे ၊

बिना नियोजन समिति के गठन हुये जिला योजना की धनराशि को खर्च करने को पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने बताया अलोकतांत्रिक

चित्र
रिपोर्ट .वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : जिला योजना की धनराशि को बिना नियोजन समिति के गठन हुए प्रभारी मंत्री के अनुमोदन पर जिलाधिकारी के माध्यम से खर्च करने के सरकार के निर्णय को पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष  विजयपाल सजवाण ने अलोकतांत्रिक करार दिया।  इस संबंध में उन्होंने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर लोकतंत्र के विरुद्ध सरकार के इस कदम पर अपना कड़ा विरोध दर्ज किया।  महामहिम को भेजे ज्ञापन में उन्होंने इस अलोकतांत्रिक निर्णय को सरकार की तानाशाही करार देते हुए संविधान के विपरीत बताया।  उन्होंने स्पष्ट रूप से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा करते हुए संवैधानिक परंपराओं के विपरीत बिना नियोजन समिति के गठन हुए जिला योजना की धनराशि के बजट को ठिकाने लगाने के निर्णय को तत्काल वापिस लिए जाने की मांग की।  उन्होने सरकार पर अभी तक जिला नियोजन समितियों के गठन न होने पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया। पूर्व विधायक सजवाण  ने कहा कि जब राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियोजन समिति के चुनाव की प्रक्रिया में नामांकन, नामांकन पत्रों की जांच सहित नाम वापसी

यज्ञ नारायण से महामारी निवृत्ति की कामना

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल   टिहरी (गजा ) :    जहां एक ओर हमारे डॉक्टर और वैज्ञानिक कोरोना महामारी से निजात पाने के लिऐ दवाई ढूँढ़ने और लोगों की सेवा में लगे हैं वहीं उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल गजा घण्डियाल डांडा  में एक सिद्धपीठ मंदिर है जिसका वर्णन केदारखंड मे है ၊ यह मन्दिर 2185 मीटर की उचाई पर स्थित है जहां इस महामारी से निवृति हेतु मंदिर समिति के संरक्षण में पंडित मनोहरी लाल बिजल्वाण,पंडित बिरेन्द्र दत्त बिजल्वाण, पुजारी गणों के द्वारा सर्व कल्याणार्थ और दुःख निवृति हेतु घण्टाकर्ण जी और माँ भुवनेश्वरी का यज्ञ कर उनसे प्रार्थना की जा रही है ၊ मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री विजय प्रकाश बिजल्वाण जी ने बताया की मंदिर में यात्रियों के आवागमन पर कोरोना के कारण देश/प्रदेश के  सरकारी नियमो के पालन करते हुये पूर्णतः प्रतिबंध करने के बाद पुजारी गणों के द्वारा  विश्व कल्याण और सर्वेभवन्तुसुखिन: की कामना से यज्ञ किया जा रहा है ၊ यहां पर भगवान घण्टाकर्ण विराजमान हैं जो सब दुःख हरने वाले हैं जिनके पूजन के मूल मंत्र में ही सर्वव्याधि विनाशक शब्द का उच्चारण मिलता है ऐसे सिद्धपीठ मंदिर में यज्ञ के द्व

रजाखेत मार्केट में सालों से पानी की किल्लत का होगा समाधान : बलवंत रावत जिला पंचायत सदस्य

चित्र
रिपोर्टः ज्योति डोभाल रजाखेत (प्रतापनगर ) : प्रतापनगर धारमंडल के रजाखेत मार्केट में सालो से पानी की बड़ी समस्या थी लोगो ने जिला पंचायत सदस्य बलवंत सिंह रावत को इस बारे में अवगत करवाया तो बलवंत सिंह रावत ने शीघ्र फोन के माध्यम से तत्काल जल संस्थान के अधिशासी अभियंता सतीश चंद नौटियाल को इस बात से रूबरू करवाया और साथ ही अधिशासी अभियंता को मौके पर आने को कहा ၊अधिशासी अभियंता मौके पर आए और जिला पंचायत सदस्य बलवंत सिंह रावत और लोगो से सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए वर्तालाप की और लोगो ने पानी की समस्या को अधिशासी अभियंता के सामने रखा ၊ अधिशासी अभियंता ने लोगो की परेशानी को देखते हुए पूर्ण रूप से भरोसा दिया की पानी की समस्या का समाधान जल्द से जल्द और शीघ्र किया जायेगा ၊  अधिशासी अभियंता ने तत्काल जल संस्थान के जेई को आदेश  दिया कि रजाखेत में पानी की व्यवस्था को दुरुस्त करे। ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य व अधिशासी अभियन्ता सतीश चन्द नौटियाल का तहे दिल से धन्यवाद अदा किया ၊  इस मौके पर महिचन्द सिह, मकान सिह, दिनेश सिह, प्रमोद सिह, सोबत सिह, हरि सिह, रामा चमोली, सोहन सिह पूर्व प्रधा

पूर्व विधायक स्व० पूरन माहरा की पुण्य तिथि पर की गौ सेवा

चित्र
रिपोर्ट : संजय जोशी रानीखेत । मां दुर्गा महोत्सव समिति के संरक्षक क्षेत्रीय विधायक एवं उपनेता प्रतिपक्ष करन माहरा ने अपने बड़े भाई पूर्व विधायक स्व. पूरन सिंह माहरा की पुण्य तिथि के मौके पर गायो को चारा खिलाया। लॉक डाउन के चलते प्रतिदिन दुर्गा महोत्सव समिति द्वारा बेजुबान जानवरों को चारा खिलाया जा रहा है। अजय बबली के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारियों द्वारा चारे की व्यवस्था की जाती है।  शनिवार कांग्रेस जनो ने स्व. पूरन माहरा की पुण्य तिथि  पर गौ सेवा की। गौरतलब है कि पूर्व विधायक स्व पूरन माहरा ईमानदार छवि के साथ जुबान के पक्के थे। कार्यकर्ताओं के मान सम्मान का ध्यान रखते थे। अधिकारियो से समन्वय बनाकर कार्य करते थे।मौके पर समस्याओं का समाधान करते थे। व्यक्तिगत रुचि लेकर योजनाओं को समय से पूरा कराते थे। स्व माहरा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करते थे। उनके अनुभव को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी समय समय पर स्व. पूरन माहरा से राय लेते थे। स्व. पूरन माहरा की पुत्री कांग्रेस नेत्री गरिमा माहरा भी उनके पद चिन्हों में चलने का प्रयास कर रही है।

बिग ब्रेकिंग : कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी कोरोना पाजिटिव

चित्र
Big breaking  रिपोर्ट : भगवान सिंह कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी हुई कोरोना पॉजिटिव देहरादून : कोरोना को लेकर उत्तराखंड में स्थिति विकट होने लगी है। हर दिन संक्रमितों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्‍नी और पूर्व मंत्री अमृता रावत कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के विशेष कार्याधिकारी अभिषेक शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्‍होंने बताया कि पूर्व मंत्री अमृता रावत की दो-तीन दिन से तबीयत खराब थी। इस पर शनिवार सुबह देहरादून की एक निजी लैब में कोरोना जांच की गई, शाम को रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। उन्‍होंने बताया कि अब इस मामले में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की गाइडलाइन के अनुरूप कदम उठाए जाएंगे। प्रदेशभर में शनिवार को दोपहर दो बजे तक 03 नए मरीज सामने आए। अभी तक प्रदेश में कोरोना के 729 मामले आए हैं, जिनमें 105 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में उत्तराखंड में 624 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा तीन मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। कोरोना संक्रमित पांच मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, पौड़ी जिले के नैनीडांडा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम स

केन्द्र की मोदी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी

चित्र
रिपोर्टः संजय जोशी रानीखेत :   केंद्र की मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल के दूसरे वर्ष में प्रवेश किया और सरकार का यह साल उपलब्धियों से भरा रहा जिस पर भाजपा  कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को  बधाई दी।  भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र जसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  पर जनता का अटूट विश्वास है। विगत 1 वर्षों में मोदी जी ने ऐतिहासिक गलतियों को सुधारा एवं देश के लोकतंत्र को एक नई दिशा दी । उन्होंने कहा कि तीन तलाक बिल पास हुआ , अनुच्छेद 370 हटाने के बाद जम्मू कश्मीर और लद्दाख का विकास हो रहा है । आतंकियों नक्सलियों पर लगातार हो रहा बार नक्सल प्रभावित राज्यों में नक्सली घटनाओं और उग्रवाद गतिविधियों में 43 परसेंट कमी आई है।  गांव में पीने का शुद्ध पानी पीने के लिए जल जीवन मिशन शुरू किया गया । सेना में सीडीएस के पद का सृजन किया गया तथा आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी । सूक्ष्म  लघु एवं मध्यम उद्योगों एमएसएमई सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है ।प्रवासी मजदूरों के सशक्तिकरण के लिए  मोदी सरकार ने आठ करोड़ प्रवासी मजदूरों को अगले 2 महीने तक प्रत

चम्बा नगरपालिका अध्यक्षा सुमना रमोला ने जिलाधिकारी से की शिष्टाचार भेंट

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल टिहरी : नगर पालिका परिषद चंबा की चेयरपर्सन सुमना रमोला द्वारा आज प्रदेश के लोकप्रिय आईएएस अधिकारी जिन्होंने जनपद टिहरी गढ़वाल में जिला अधिकारी का पद संभाला है उनसे आज मुलाकात की गई. प्रथम मुलाकात में सुमना रमोला द्वारा  जिला अधिकारी को जनपद में आने पर बहुत-बहुत बधाई दी और कहा कि आपके आने से जनपद में सभी के मन में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है और आपने अपने नाम के अनुरूप पूरे जिले में सभी अधिकारियों कर्मचारियों को महामारी के विरुद्ध सक्रिय कर दिया है. उनके द्वारा जिलाधिकारी को अपने नगर क्षेत्र की 12 समस्याओं से भी रूबरू कराया और जिलाधिकारी द्वारा तत्काल उस पर दूरभाष पर बीआरओ को निर्देश भी जारी किए गए. मुलाकात के दौरान नगरपालिका चंबा के अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी भी उपस्थित रहे और उनसे जिलाधिकारी महोदय द्वारा पालिका चंबा से संबंधित  जानकारियां भी ली गई जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कम हो जाने पर वह नगर पालिकाओं की समस्याओं का स्वत  निस्तारण का प्रयास करेंगे ၊

पालिका चंबा के वार्ड मेम्बर प्रशान्त उनियाल द्वारा किया गया मानवता का कार्य

चित्र
रिपोर्टः ज्योति डोभाल चम्बा : कोरोनावायरस के संक्रमण के विरुद्ध अग्रिम पंक्ति में कार्य कर रहे पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों /पर्यावरण मित्रों के लिए पालिका के वार्ड सभासद प्रशांत उनियाल द्वारा पालिका को पीपीई किट उपलब्ध कराई गई है उनके द्वारा बताया कि पालिका के अधिकारी और कर्मचारी कोरोनावायरस के विरुद्ध जी जान से लगे हुए हैं और उन्हें सुरसिंगधार जहां कोरोना पॉजिटिव पेशेंट को रखा हुआ है वहां भी जाना पड़ रहा है . ऐसे में हमारे कर्मचारी अधिकारी संक्रमित ना हो उन्हें पीपीई सीट उपलब्ध कराई जा रही है उनकी इस पहल का पालिका अध्यक्ष सुमना रमोला एवं अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी द्वारा सराहना करते हुए कहा है कि ऐसे सकारात्मक और मानवता को दर्शाने वाले कार्यों से ही  हमारे देश के संस्कृति जिंदा है इस अवसर पर पालिका के सभासद शक्ति प्रसाद जोशी विकास बहुगुणा रघुवीर सिंह रावत पालिका के प्रधान लिपिक कृष्ण सेमवाल सफाई निरीक्षक राजवीर सिंह पवार शरद पुंडीर ओमप्रकाश तिवारी दिनेश तिवारी बिना तोमर तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ၊

बीजेपी पहले अपने गिरेबां में झांके तब दूसरों को दें नसीहत : कांग्रेस

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल टिहरी : आज टिहरी कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष राकेश राणा एवं पीसीसी सदस्य शान्ति भट्ट ने संयुक्त रूप से प्रेस कांन्फ्रेन्स आयोजित की ၊ जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि बीजेपी किसी भी छोटी बात को बड़ा दिखाने का खेल पहले से ही खेलती आई है ၊ बीजेपी की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अन्तर है ၊ जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि जब जनता को मदद की जरूरत है तब बीजेपी पीछे हट रही है और दूसरों का श्रेय स्वयं लेने की होड़ में बीजेपी अव्वल है ၊ उन्होने कहा कि कांग्रेस ने कोरोना महामारी जैसे आपातकाल में बढ़ चढ़कर लोगों की मदद की परन्तु कभी इस बात का दम्भ नही भरा और ना ही झूठा प्रचार -प्रसार कभी बीजेपी की तरह किया ၊ जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि बीजेपी अगर कहती है कि हमने सत्तर - अस्सी हजार सेनेटाइजर, मास्क वितरित किये हैं या अन्य कोई मदद की है तो आंकड़ों के साथ सामने आये और हमने जो निस्वार्थ भाव से जनता की मदद की है तो हम आंकड़ो के साथ बात करते है जनता के साथ छलावा नही करते ၊ वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष व पीसीसी सदस्य शान्ति भट्ट ने कहा

टिहरी जिले को नया जिलाधिकारी मिलने पर यूथ कांग्रेस ने जताई खुशी

चित्र
रिपोर्टः ज्योति डोभाल टिहरी जिले को नया जिलाधिकारी मिलने पर टिहरी यूथ कांग्रेस ने खुशी जताई है ၊ हाल ही में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल जी ने जिलाधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया,जिससे टिहरी वासियों ने उनके टिहरी आगमन पर उन्हें शुभकामना संदेश प्रेषित किये ၊ टिहरी यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कपिल जोशी ने जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल जी के टिहरी जिलाधिकारी नियुक्त होने पर हर्ष जताया ,उन्होंने कहा कि  माननीय जिलाधिकारी घिल्डियाल जी  के  आने से टिहरी जिले की प्रशासन व्यवस्था और  अधिक उत्तम होगी और टिहरी का चहुमुखी विकास संभव होगा ၊रोजगार,कृषि,व शासन व्यवस्था अधिक सुदृढ़ होगी और अनेक पहलुओं पर जिलाधिकारी महोदय काम करेंगे ၊  जिलाधिकारी महोदय घिल्डियाल जी इससे पूर्व रुद्रप्रयाग की दिशा और दशा बदल चुके हैं उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके स्थानान्तरण को लेकर रुद्रप्रयाग के लोगों ने धरना दिया उनके कार्यों की पृष्ठभूमि काफी सराहनीय है और कार्यशैली बेहद साफ है ၊ हमें आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि साधारण स्वभाव के पहाड़ी आई0एस0 अधिकारी  घिल्डियाल जी इस पहाड़ी जिले

उत्तराखण्ड मित्र पुलिस के जवान धर्मेन्द्र कुमार का गम्भीर बीमारी से निधन

चित्र
रिपोर्ट : भगवान सिंह ब्रेकिंग हरिद्वार :-- उत्तराखण्ड मित्र पुलिस के जवान धर्मेद्र कुमार का गम्भीर बीमारी के चलते निधन। नही रहे उत्तराखंड मित्र पुलिस के जाबाज जवान धर्मेद्र कुमार। अपनी ड्यूटी को बड़ी ही बखूबी से निभाते थे धर्मेद्र कुमार। वर्तमान में मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल में थे तैनात। धर्मेद्र कुमार के परिवार व प्रेमी दोस्तो  में शोक की लहर। देहरादून के एक निजी हॉस्पिटल में धर्मेन्द्र कुमार ने आज सुबह ली अंतिम सांस।

प्रदेश में एक जून से खुलेंगे सभी सरकारी दफ्तर

चित्र
रिपोर्ट :  भगवान सिंह देहरादून : प्रदेश में 1 जून से खुलेंगे सभी सरकारी दफ़्तर 10 बजे से 5 बजे तक खुलेंगे सरकारी दफ़्तर सचिवालय विधानसभा में 9:30 से 6:30 तक रहेंगी व्यवस्था  प्रदेश सरकार ने सरकारी कार्यालयों को लॉक डाउन से पूर्व की भांति खोलने का निर्णय लिया है। इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है। यह आदेश एक जून से लागू होगा। प्रदेश के सचिव प्रभारी पंकज कुमार पांडेय ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं उन्होंने कहा कि समस्त सरकारी कार्यालय एक जून से सुबह दस बजे से पांच बजे तक खुलेंगे। जबकि पांच दिवसीय कार्यालय जैसे सचिवालय व विधानसभा आदि के कार्यालय सुबह साढ़े नौ बजे से शाम छह बजे तक खुलेंगे। आदेश के अनुसार समूह क व ख के अधिकारी गणों की उपस्थित कार्यालयों में शत प्रतिशत व समूह ग व घ के कर्मचारियों की उपस्थिति पचास फीसदी सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने दिये मानसून की आपदा से निपटने के आदेश

चित्र
रिपोर्टः ज्योति डोभाल टिहरी : आज जिला अधिकारी द्वारा वीसी के माध्यम से सभी नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारियों को मानसून से होने वाली संभावित आपदा से निपटने के निर्देश दिए उनके द्वारा सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह नाले नालियों की मानसून से पहले सफाई कराएंगे, क्षेत्र में कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराया जाएगा, तथा पालिका के पास उपलब्ध सभी संसाधनों एवं मेन पावर की सूची जिला आपदा विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी. जिलाधिकारी द्वारा बताया कि इस समय हमें एक साथ दो दो आपदा से निपटना है एक तरफ कोरोना है एवं एक तरफ मानसून की आपदा है नेशनल हाईवे एवं लोक निर्माण विभाग भी अपने अपने क्षेत्रों में यह सुनिश्चित करेगा कि सड़कों का पानी नारदानों से सीधे चला जाए . सड़कों पर पानी का जमावड़ा ना होने पाए ၊  नगर पालिका परिषद चंबा के अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी द्वारा बताया कि पालिका द्वारा नालों की सफाई का कार्य गत 10 दिन से जारी रखा हुआ है और सैनिटाइजेशन का कार्य तो लगातार जारी है उनके द्वारा बताया कि क्षेत्र में जैसे ही कोई क्षति होगी उसकी सूचना तुरंत आपदा कंट्रोल रूम में दी जाएगी

समस्त ग्राम पंचायतो , नगर पंचायत , नगर पालिकाओं के लिए होगी एक-एक प्रभारी शिक्षक की तैनाती : मंगेश घिल्डियाल जिलाधिकारी

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल   नई टिहरी :  जिलाधिकार  मंगेश घिल्डियाल ने जिला कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खंड शिक्षा अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों व नगर पालिकाओं के लिए 1-1 शिक्षकों की तैनाती की जा रही है। जिसमे ग्राम पंचायतों को 6-6, नगर पंचायतों व पालिकाओं को 4-4 वार्ड के रूप में बंटा गया है, जिनमे 1-1 शिक्षकों की तैनाती प्रभारी के रूप में की गई है।  जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी शिक्षकों को तत्काल प्रशिक्षण देकर तैनाती के निर्देश दिए हैं।  जिलाधिकारी ने बताया कि तैनात किए जा रहे प्रभारी शिक्षकों को संबंधित गांव/वार्डो में 1 मार्च से अब तक कितने प्रवासी आए हैं, इस संबंध में सूचना एकत्र कर दैनिक रूप से प्रातः 8:00 बजे तक खंड शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध करानी होगी। इसके उपरांत खंड शिक्षा अधिकारी इन सूचना को व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए प्रातः 10:00 बजे तक जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएंगे। इसके अलावा  प्रभारी शिक्षक ग्राम पंचायत स्तर पर कोरेंटिन किए गए प्रवासियों पर नजर रखेंगे, उनके 

वरिष्ठ व्यापारी रामेश्वर लोगों को करा रहे सोशल डिस्टेंसिग का पालन

चित्र
रिपोर्टः संजय जोशी रानीखेत :  कोरोना संक्रमण के चलते नगर में कई बार लोग सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना भूल रहे हैं। दुकानों में सामान लेते समय भीड़ लग रही है। कई दुकानों में जगह कम होने के कारण ग्राहक एक दूसरे के नजदीक  खड़े होकर सामान ले रहे हैं। ऐसे मे वरिष्ठ व्यापारी रामेश्वर गोयल अपनी दुकान में आने वाले ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने के लिए जागरूक कर रहे है। श्री गोयल की दुकान में कंप्यूटर,घड़ियों की मरम्मत  के अलावा आनलाइन फार्म भरे जाते है। इसके अलावा ई टिकटिंग आदि का कार्य भी किया जाता है।रामेश्वर गोयल व इनके दोें पुत्र छोटी सी दुकान में कार्य संभालते हैं। श्री गोयल अपनी दुकान मे आने वाले लोगों को एक -एक कर अंदर भेज रहे हैं तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क पहनने पर जोर दे रहे हैं।  उन्होंने कहा कि कभी कभी  आजकल दुकान में आॅन लाईन कार्य कराने के लिए ग्राहकों की भीड़ लग रही है। लेकिन वह सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए एक एक कर ग्राहकों को अंदर बुला रहे हैं । जिससे सभी सुरक्षित रह सकेे।

पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कोरोना रिपोर्ट देरी से आने पर प्रशासन से जताई नाराजगी

चित्र
रिपोर्टः वीरेन्द्र नेगी उत्तरकाशी : जनपद उत्तरकाशी मे बीते पांच दिनों से जनपद में आ रहे प्रवासियों की स्क्रीनिंग के पश्चात संदिग्ध व्यक्तियों के जो सैंपल लिये जा रहे हैं उनकी जांच में हो रही देरी से प्रभावित व्यक्ति एवं उनके परिजन खासे चिंतित है।  आपको बता दें की इस तरह की लेट लतीफी से संदिग्ध व्यक्ति जो आइसोलेट और क्वारेंटीन है, रिपोर्ट आने मे हो रही देरी से मानसिक उत्पीड़ित भी हो रहे है।  पिछले तीन चार दिनों से जनपद उत्तरकाशी मे कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा न होना हालांकि खुशी कि बात  है .किंतु वास्तविकता में प्रवासी संदिग्धों की कल तक के बुलेटिन के अनुसार आज छोड़कर 261 संदिग्धों की रिपोर्ट आनी बाकी है।  इस पूरे प्रकरण पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक  विजयपाल सजवाण ने भी आश्चर्य व्यक्त कर कहा कि जिस गति से कोरोना संक्रमण फैल रहा है, उंसके परिपेक्ष्य में जांच रिपोर्ट में आ रही देरी चिंताजनक है।  उन्होंने संदिग्धों की स्थिति पर कहा कि सैंपल लेने के बाद आईसोलेशन वार्ड में क्वारंटीन व्यक्ति रिपोर्ट आने मे हो रही देरी से मानसिक रूप से भी कमजोर हो रहा ह

मुख्यमंत्री ने देर सांय कोरोना को लेकर की समीक्षा बैठक

चित्र
रिपोर्टः भगवान सिंह देहरादून : मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को देर सांय मुख्यमंत्री आवास में मुख्य सचिव के साथ ही शासन के उच्चाधिकारियों के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटरों की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के व्यापक निर्देश भी दिये। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश में व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मार्केट खुलने के समय को प्रातः 07ः00 बजे से सांय 07ः00 बजे तक किया जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि अन्तरजनपदीय यात्राओं के लिये सम्बन्धित व्यक्ति द्वारा दी गई सूचना के साथ ही उसे अविलम्ब पास की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाए। उन्होंने छोटे निर्माण कार्यों के लिये स्थानीय स्तर पर श्रमिकों को अनुमति प्रदान करने के साथ ही जो व्यक्ति अपने कार्य से सीमित अवधि के लिये आ रहे हैं उनके लिये क्वॉरेंटाइन की अवधि की अनिवार्यता में शिथिलता प्रदान करने को कहा। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को यह भी निर्देश दिये कि बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग

अलकनंदा जल विद्युत परियोजना के GVK झील में मिला अज्ञात शव

चित्र
रिपोर्ट : भगवान सिंह श्रीनगर (गढ़वाल ) : अलकनदा जल विद्युत परियोजना के GVK झील में अज्ञात शव तेरता हुआ मिला। शव मिलने की सूचना पर पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर शव को  अवश्यक कार्यवाही के बाद शिनाख्त हेतु बेस अस्पताल मोर्चरी में रखा गया था। जिसकी शिनाख्त बेस अस्पताल मोर्चरी में ITBP गौचार के अधिकारियों द्वारा  ASI राकेश कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश के रूप में की गयी। ITBP के अधिकारियों ने बताया कि ASI राकेश कुमार दिनांक 23/05/2020 से लापता था। जिसकी गुमशुदगी चौकी गौचर थाना कर्णप्रयाग में पंजीकृत है। वहीं पुलिस प्रशासन का कहना है कि पोस्ट मार्टम के बाद शव को ITBP अधिकारियों के सुपुर्द किया जाएगा।                 विपिन चौकी इंचार्ज चौरास

सोशल डिस्टेन्स का उल्लघंन करने पर नौ ब्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही

चित्र
रिपोर्ट : गणेश पुजारा चम्पावत : लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने पर 09 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी को रोकने के लिए सम्पूर्ण देश में लॉक डाउन किया गया है, जिसके अन्तर्गत सभी को  सोशल डिस्टेन्सिंग में रहने एवं मास्क को अनिवार्य रूप से धारण करने हेतु निर्देशित किया गया है।        श्री लोकेश्वर सिंह पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को उक्त आदेशों का कढ़ाई से अनुपालन करते हुए लॉक डाउन को सफल बनाने हेतु आदेशित किया गया है।     दिनांक 27.05.2020 को जनपद चम्पावत के  थाना टनकपुर में कुछ व्यक्तियों द्वारा आवश्यक चीजों की खरीददारी हेतु बिना मास्क पहने ही बाजार में घूमते हुए पाये जाने, दुकानदारों द्वारा दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं कराये जाने तथा लोगो द्वारा लॉकडाउन के नियमों का पालन नही करने पर  09 व्यक्तियों के विरूद्ध  धारा 188 भादवि, 51ख आपदा प्रबन्धन अधिनियम का परिवाद दर्ज किया गया। #अभियुक्तगण- 01-समीर अली पुत्र अशरफ अली निवासी मनिहारगोठ टनकपुर 02- शराफत हुसैन पुत्र शौकत हुस

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियालन ने कोटी कालोनी पहुंच एडवेंचर स्पोर्टस अकादमी का क़िया निरीक्षण

चित्र
रिपोर्टः ज्योति डोभाल  नई टिहरी :  जिलाधिकारी  मंगेश घिल्डियाल ने आज कोटि कॉलोनी स्थित एडवेंचर स्पोर्ट्स अकादमी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी टिहरी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्पोर्ट्स अकादमी को नरसिंह कालेज सुरसिंहधार की तरह 3-4 दिन के भीतर आइसोलेशन हेतु तैयार करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने कहा की स्पोर्ट्स अकादमी में 220 आइसोलेशन बेडस को स्थापित करने की सहमत है। व्यवस्थाएं स्टोर जाने के साथ की जिला मुख्यालय के आसपास लगभग 500 आइसोलेशन बेड्स की उपलब्धता होगी। इसे पूर्व जिलाधिकारी ने एडवेंचर स्पोर्ट्स अकादमी के छात्रावास में संस्थागत कॉरेन्टीन किये गए व्यक्तियों का हाल-चाल के साथ ही अन्य सुविधाओ, यथा भोजन, पेयजल, विद्युत इत्यादि की व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। साथ ही खाना परोसने के दौरान सोशल डिस्टनसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कॉरेन्टीन किए गए व्यक्तियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा की कोरोना हराने में जनपद के हर नागरिक/व्यक्ति का सहयोग जरूरी है, ताकि संक्रमण को कम्युनिटी स्तर पर फैलने से रोक जा सके। कहा

प्रदेश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं कोरोना पॉजिटिव जानिये कहां कितने कोरोना पॉजिटिव

चित्र
रिपोर्ट : भगवान सिंह देहरादून : प्रदेश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं कोरोना के मामले. आज प्रदेश में आज 2 बजे तक  24 नए कोरोना पॉजिटिव मामले मिले। प्रदेश में   आज 2 बजे की रिपोर्ट के अनुसार कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 493 एक्टिव केस की सख्या है  407 ठीक हुए है 79 अब तक 19 हज़ार 702 सेंपल आये है  नेगेटिव  ।  जनपद            संक्रमित     ठीक हुए देहरादून             89            35 हरिद्वार               43           7  नैनीताल            138          13   यूएस नगर          57            19 पौड़ी                  23           01 पिथौरागढ़           20           00  टिहरी                  62          00  उत्तरकाशी           10            1  अल्मोड़ा              21           3  बागेश्वर               08           0  चमोली               11            0  चंपावत              08             0  रुद्रप्रयाग             03            0

नगरपंचायत कीर्तिनगर कर रहा था अवैध निर्माण प्रशासन ने रोका

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल टिहरी गढ़वाल :   उप जिलाधिकारी कीर्ति नगर संदीप तिवारी ने बताया कि ग्राम प्रधान रामपुर सरोजिनी देवी की शिकायत थी कि ढुङ्गप्रयाग के ग्राम पैन्यूला में नगर पंचायत कीर्तिनगर द्वारा जिस भूमि पर निर्माण किया जा रहा है वह भूमि ग्राम पंचायत रामपुर के अंतर्गत आती है। मामले का संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी ने भूमि की जांच हेतु तहसीलदार व दो राजस्व उपरिक्षको को मौके पर भेजा। राजस्व नक्शो पर आधारित जांच रिपोर्ट में पता चला की भूमि ग्राम पंचायत रामपुर के अंतर्गत आती है। और नगर पंचायत कीर्तिनगर द्वारा किया जा रहा निर्माण कार्य अवैध है। इसके अलावा निर्माण कार्य की अनुमति किसी सक्षम अधिकारी से नही लेना बताया गया है। उपजिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए निर्माण कार्य पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।

पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त

चित्र
श्रीनगर : मलेथा गांव में एनएच की लापरवाही के चलते एक मकान की छत के ऊपर पेड़ गिर गया ၊ जिससे धन सिंह बर्थवाल का मकान क्षतिग्रस्त हो गया ၊ धन सिंह ने बताया कि एचएच में चल रहे कार्य में लापरवाही से पेड़ उनके छत के ऊपर गिर गया जिससे मकान को क्षति पहुंची है अतः उक्त क्षति का  मुआवजा हमें मिलना चाहिये ၊

क्वारंटाइन सेंटर से भागने पर युवक के खिलाफ मुकद्‌मा पंजीकृत

चित्र
रिपोर्ट : गणेश पुजारा चम्पावत : दिनांक 25.05.2020 को थान लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत ब्लाक #बाराकोट_में_एलाईड़_चिल्ड्रन_एकेड़मी_सेंटर में बनाये गये क्वारन्टीन सेन्टर में दिनांक 23.05.2020 को #दिल्ली_बदरपुर_से_आये_संजय_कुमार_पुत्र बाबूलाल निवासी काकड़ बाराकोट चम्पावत को उक्त क्वारन्टाईन सेन्टर में रखा गया था। संजय कुमार के #क्वारन्टीन_सेन्टर_से_भाग_गया था जिस कारण थाना लोहाघाट में मु0अ0सं0 29/20 धारा 188/268/269 भादवि व आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51बी, महामारी अधिनियम की धारा 3 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। #कोविड़-09 के संक्रमण की रोकथाम हेतु भारत सरकार द्वारा संपूर्ण प्रदे में आवागमन करने वाले लोगो के लिये जनपदों में #क्वारन्टाईन_सेन्टर बनाये गये है। जहाँ पर प्रवासी लोगो को क्वारन्टाईन किया जाता है। #पुलिस_अधीक्षक_श्री_लोकेश्वर_सिहं द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि जनपद में लॉकड़ाउन का पालन सम्पूर्ण रुप से कराये जाने के लिये भविष्य में भी निरोधात्मक कार्यवाही जारी रहेगी।प्रवासियो से अपील है कि क्वारन्टाईन के नियमों का पालन करे। जनपद में सांय