बीजेपी पहले अपने गिरेबां में झांके तब दूसरों को दें नसीहत : कांग्रेस


रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : आज टिहरी कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष राकेश राणा एवं पीसीसी सदस्य शान्ति भट्ट ने संयुक्त रूप से प्रेस कांन्फ्रेन्स आयोजित की ၊
जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि बीजेपी किसी भी छोटी बात को बड़ा दिखाने का खेल पहले से ही खेलती आई है ၊ बीजेपी की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अन्तर है ၊
जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि जब जनता को मदद की जरूरत है तब बीजेपी पीछे हट रही है और दूसरों का श्रेय स्वयं लेने की होड़ में बीजेपी अव्वल है ၊ उन्होने कहा कि कांग्रेस ने कोरोना महामारी जैसे आपातकाल में बढ़ चढ़कर लोगों की मदद की परन्तु कभी इस बात का दम्भ नही भरा और ना ही झूठा प्रचार -प्रसार कभी बीजेपी की तरह किया ၊
जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि बीजेपी अगर कहती है कि हमने सत्तर - अस्सी हजार सेनेटाइजर, मास्क वितरित किये हैं या अन्य कोई मदद की है तो आंकड़ों के साथ सामने आये और हमने जो निस्वार्थ भाव से जनता की मदद की है तो हम आंकड़ो के साथ बात करते है जनता के साथ छलावा नही करते ၊
वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष व पीसीसी सदस्य शान्ति भट्ट ने कहा कि बीजेपी केवल और केवल ऊपर से नीचे तक झूठ का पुलिन्दा है और कुछ नही ၊
हमने और हमारे नेताओं ,कार्यकर्ताओं ने महामारी के दौर में विपक्ष में रहते हुये लोगों की मदद ही की है परन्तु उसका दिखावा नही किया वहीं बीजेपी ने काम कम और दिखावा ज्यादा किया ၊
उन्होने कहा कि इस समय सरकार डबल इंजन में है और सरकार के पास इस वक्त लोगों की सहायता करने का पूरा मौका था परन्तु इस डबल इंजन की सरकार ने लोगों को उसके हाल पर छोड़ दिया है ၊
उन्होने केन्द्र सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुये कहा कि केन्द्र सरकार ने इस मुश्किल घड़ी में सारा जिम्मा राज्य सरकारों पर छोड़ दिया है और राज्य सरकार ने जिलाधिकारियों पर ၊
कहा कि इस वक्त केन्द्र सरकार को चाहिये कि प्रत्येक नागरिक के खाते में दस-दस हजार की रकम डाली जाये और आमजन को उभारने के लिए छै महीने तक सब के खातों में पचत्तर सौ रुपये डाले जायें जिससे आम नागरिक इस महामारी में भी अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके ၊
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खजाने पर कुण्डली मारे बैठे हैं जबकि जीडीपी दर शून्य में पहुंचने वाली है ၊ इस समय अगर आम नागरिक की मदद सरकार नही करेगी तो कौन करेगा ၊
इस मौके पर शहर अध्यक्ष देवेन्द्र नौडियाल , मुर्शरफ अली , सतीश चमोली , आनन्द बेलवाल, कुशीलाल , बिजलदास  सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे ၊

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान