बिग ब्रेकिंग : कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी कोरोना पाजिटिव


Big breaking 
रिपोर्ट : भगवान सिंह
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी हुई कोरोना पॉजिटिव
देहरादून: कोरोना को लेकर उत्तराखंड में स्थिति विकट होने लगी है। हर दिन संक्रमितों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्‍नी और पूर्व मंत्री अमृता रावत कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के विशेष कार्याधिकारी अभिषेक शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्‍होंने बताया कि पूर्व मंत्री अमृता रावत की दो-तीन दिन से तबीयत खराब थी। इस पर शनिवार सुबह देहरादून की एक निजी लैब में कोरोना जांच की गई, शाम को रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। उन्‍होंने बताया कि अब इस मामले में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की गाइडलाइन के अनुरूप कदम उठाए जाएंगे।
प्रदेशभर में शनिवार को दोपहर दो बजे तक 03 नए मरीज सामने आए। अभी तक प्रदेश में कोरोना के 729 मामले आए हैं, जिनमें 105 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में उत्तराखंड में 624 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा तीन मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। कोरोना संक्रमित पांच मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, पौड़ी जिले के नैनीडांडा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा पिपली में क्वॉरंटाइन सेंटर में रह रही एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। वहीं, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में भर्ती एक कोविड-19 पॉजिटिव महिला का चिकित्सकों की टीम ने प्रसव कराया। एम्स निदेशक के स्टाफ ऑफिसर डॉ मधुर उनियाल ने बताया कि मां और शिशु दोनों की हालत स्थिर है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान