जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियालन ने कोटी कालोनी पहुंच एडवेंचर स्पोर्टस अकादमी का क़िया निरीक्षण


रिपोर्टः ज्योति डोभाल
 नई टिहरी :  जिलाधिकारी  मंगेश घिल्डियाल ने आज कोटि कॉलोनी स्थित एडवेंचर स्पोर्ट्स अकादमी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी टिहरी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्पोर्ट्स अकादमी को नरसिंह कालेज सुरसिंहधार की तरह 3-4 दिन के भीतर आइसोलेशन हेतु तैयार करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने कहा की स्पोर्ट्स अकादमी में 220 आइसोलेशन बेडस को स्थापित करने की सहमत है। व्यवस्थाएं स्टोर जाने के साथ की जिला मुख्यालय के आसपास लगभग 500 आइसोलेशन बेड्स की उपलब्धता होगी। इसे पूर्व जिलाधिकारी ने एडवेंचर स्पोर्ट्स अकादमी के छात्रावास में संस्थागत कॉरेन्टीन किये गए व्यक्तियों का हाल-चाल के साथ ही अन्य सुविधाओ, यथा भोजन, पेयजल, विद्युत इत्यादि की व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। साथ ही खाना परोसने के दौरान सोशल डिस्टनसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कॉरेन्टीन किए गए व्यक्तियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा की कोरोना हराने में जनपद के हर नागरिक/व्यक्ति का सहयोग जरूरी है, ताकि संक्रमण को कम्युनिटी स्तर पर फैलने से रोक जा सके। कहा की इसमे सुख-सुविधाओ जैसी कुछ परेशानियां हो सकती है, लेकिन संक्रमण को फैलने से रोकने का यही एकमात्र उपाय है।

 एकैडमी में 220 आइसोलेशन बेड व्यवस्था  स्टोर हो जाने पर वहां तैनात हेल्थ वर्कर्स के रुकने/ठहरने की व्यवस्था नजदीकी कॉटेजों में  की जाएगी। इस मौके पर सीडीओ अभिषेक रूहेला, एसडीएम फिंचाराम चौहान, डीएचओ डीके तिवारी, डा मनोज वर्मा आदि मौजूद रहे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव