जिलाधिकारी ने दिये मानसून की आपदा से निपटने के आदेश



रिपोर्टः ज्योति डोभाल
टिहरी : आज जिला अधिकारी द्वारा वीसी के माध्यम से सभी नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारियों को मानसून से होने वाली संभावित आपदा से निपटने के निर्देश दिए उनके द्वारा सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह नाले नालियों की मानसून से पहले सफाई कराएंगे, क्षेत्र में कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराया जाएगा, तथा पालिका के पास उपलब्ध सभी संसाधनों एवं मेन पावर की सूची जिला आपदा विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी. जिलाधिकारी द्वारा बताया कि इस समय हमें एक साथ दो दो आपदा से निपटना है एक तरफ कोरोना है एवं एक तरफ मानसून की आपदा है नेशनल हाईवे एवं लोक निर्माण विभाग भी अपने अपने क्षेत्रों में यह सुनिश्चित करेगा कि सड़कों का पानी नारदानों से सीधे चला जाए . सड़कों पर पानी का जमावड़ा ना होने पाए ၊

 नगर पालिका परिषद चंबा के अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी द्वारा बताया कि पालिका द्वारा नालों की सफाई का कार्य गत 10 दिन से जारी रखा हुआ है और सैनिटाइजेशन का कार्य तो लगातार जारी है उनके द्वारा बताया कि क्षेत्र में जैसे ही कोई क्षति होगी उसकी सूचना तुरंत आपदा कंट्रोल रूम में दी जाएगी ၊

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान